गर्मियों के मौसम में पसीने के कारण लोगों की बगलों यानी अंडरआर्म्स से बदबू आने लगती है, जिसके कारण लोगों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। कई लोगों के पसीने के बदबू बहुत तेज होती है, ऐसे में अगर आप ऑफिस में काम करते हैं या किसी के साथ कार में हैं और आपकी बगलों से पसीने की बदबू आ रही है तो लोग बेइज्जती भी कर देते हैं। ऐसे में अगर आप बगलों से आने वाली बदबू के कारण लोगों से मिलना कम कर देते हैं या जरूरत से ज्यादा डियोड्रेंट लगाते हैं तो इससे आपको नुकसान भी हो सकता है। अंडरआर्म्स से आने वाली बदबू को डियोड्रेंट से छिपाने की जगह आप इसके लिए फिटकरी का घरेलू उपाय भी आजमा सकते हैं, जिससे आपको लाभ मिल सकता है। इस लेख में जानिए फिटकरी के इस्तेमाल से बगल की बदबू से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?
अंडरआर्म्स से आने वाली बदबू कम करने के लिए फिटकरी से बनाएं स्प्रे - Phitkari Aka Alum Spray To Reduce Armpits Odor In Hindi
फिटकरी का इस्तेमाल कई तरीकों से घर में होता है, क्रिसटल जैसी दिखने वाली फिटकरी में कई प्रकार के औषधीय गुण होते हैं। एंटीबायोटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर फिटकरी का इस्तेमाल मुंह की सफाई से लेकर स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा शेविंग करने के बाद भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पास आफ्टरशेव नहीं है तो शेविंग करने के बाद पानी से गीला करके आप फिटकरी को पूरे चेहरे पर रगड़ सकते हैं। इससे इंफेक्शन का खतरा दूर होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा को हील करने में मदद करते हैं और इंफेक्शन से बचाते हैं। फिटकरी से बना स्प्रे अंडरआर्म्स से आने वाली बदबू को कम करने में सहायक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं टमाटर से बने ये 5 स्क्रब, दूर करते हैं डेड स्किन सेल्स
फिटकरी से स्प्रे कैसे बनाएं? - How To Make Alum Spray
1. औषधीय गुणों से भरपूर फिटकरी के अनेक फायदे (Fitkari benefits) होते हैं। फिटकरी का स्प्रे बनाने के लिए आपको एक बाउल में 1 चम्मच पिसी हुई फिटकरी का पाउडर चाहिए होगा। फिटकरी के पाउडर में आधा कप गुलाबजल मिलाकर मिश्रण तैयार करें और आखिर में अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। फिटकरी के इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरें और फ्रिज में स्टोर करें।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें कॉफी और टमाटर से बना फेस मास्क और स्क्रब, जानें बनाने का तरीका
2. फिटकरी स्प्रे को नींबू के साथ भी बनाया जा सकता है। इसके लिए 1 चम्मच फिटकरी के पाउडर में 1 चम्मच नींबू का रस, टी ट्री ऑयल की 4 बूंदें और एक चौथाई कप गुलाबजल मिलाएं। इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरें और फ्रिज में स्टोर करें।
बगल से बदबू कैसे दूर करें? - How To Get Rid Of Underarm Odor Naturally
अंडरआर्म्स यानी बगल की बदबू दूर करने के लिए फिटकरी के इस स्प्रे का इस्तेमाल नहाने के बाद करें। इसके अलावा रात में सोने से पहले भी आप फिटकरी स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिटकरी से बने इस स्प्रे से न सिर्फ बगलों की बदबू की समस्या दूर होगी बल्कि इंफेक्शन होने का खतरा भी कम हो जाएगा।
एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर फिटकरी से बने ये स्प्रे अंडरआर्म्स यानी बगल की बदबू दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं।
All Images Credit- Freepik