Doctor Verified

अंडरआर्म्स में खुजली क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें कारण और राहत पाने की टिप्स

Underarm Itching: अंडरआर्म्स में खुजली होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानें इसके मुख्य कारण और राहत पाने के उपाय।   
  • SHARE
  • FOLLOW
अंडरआर्म्स में खुजली क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें कारण और राहत पाने की टिप्स


Causes of Underarm Itching: गर्मी के दिनों में बगल में खुजली होना आम बात है। ऐसे में त्वचा में पसीना बढ़ने से बगल यानी अंडरआर्म्स में खुजली होने लगती है। अंडरआर्म्स की खुजली त्वचा में इरिटेशन होने का कारण भी बनने लगती है। कई बार तो इसके कारण ठीक से बैठ पाना तक मुश्किल हो जाता है। वैसे तो पसीना आना या त्वचा की ड्राईनेस होने के कारण ही अंडरआर्म्स में खुजली होती है। लेकिन कुछ मामलों में अन्य कारण भी इसकी वजह बन सकते हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के फाउंडर और डायरेक्टर डॉ शुचिन बजाज (इंटरनल मेडिसिन) से।

underarms itching

अंडरआर्म्स में खुजली होने के कारण- Causes of Underarms Itching

हाइजीन न रखना 

अगर आप बगल को रोज साफ नहीं करते हैं, तो ऐसे में अंडरआर्म्स में पसीना बढ़ सकता है। पसीने बढ़ने से बैक्टीरिया और डेड स्किन सेल्स की समस्या हो सकती है, जो खुजली और इरिटेशन बढ़ा सकती है।

त्वचा की एलर्जी 

कई बार स्किन एलर्जी होने के कारण भी बगल में खुजली होने लगती है। ऐसे में कुछ चीजों जैसे कि परफ्यूम, क्रीम, स्प्रे के इस्तेमाल से त्वचा में इन्फेक्शन हो जाता है, जो बगल में खुजली, जलन और इरिटेशन होने का कारण बन सकता है।

बहुत ज्यादा पसीना आना

स्वेट ग्लैंड ओवरएक्टिव होने के कारण भी आपको ज्यादा पसीना आने की समस्या हो सकती है। ऐसे में बगल में नमी बनी रहती है, जो फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन होना आसान बना देती है। इसीलिए जिन लोगों की बगल में ज्यादा पसीना आता है, उन्हें बगल में खुजली भी ज्यादा रहती है। 

इसे भी पढ़े- अंडरआर्म्स के फंगल इंफेक्शन को दूर करने के 5 घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी खुजली से राहत

शरीर में हीट बढ़ना 

मौसम में गरमाहट बढ़ने के कारण भी शरीर का तापमान बढ़ सकता है, ऐसें में पसीना ज्यादा आता है और खुजली होने लगती है। साथ ही ज्यादा टाइट और फिटिंग के कपड़े पहनने के कारण भी बगल में खुजली हो जाती है। 

अंडरआर्म्स की खुजली से कैसे राहत पाएं- Treatment of Underarms Itching

अंडरआर्म्स की खुजली से जल्द राहत पाने के लिए आप किसी मॉइस्चराइजर या नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा गर्म सिकाई या बर्फ की सिकाई लेने से भी जल्द राहत मिल सकती है। बगल को बिल्कुल ड्राई न होने दें, साथ ही पसीना बढ़ने पर क्लींजिंग वाइप्स इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढ़े- आर्मपिट (कांख) में रैशेज होने पर अपनाएं ये 5 ट‍िप्‍स, जलन और खुजली से म‍िलेगी राहत

अंडरआर्म्स की खुजली से कैसे बचें- Precautions Should Be Taken For Underarms Itching 

  • साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और अंडरआर्म्स में कोई भी प्रोडक्ट लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 
  • शेविंग करने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करें और बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से परहेज रखें। 
  • तरल पदार्थों का पर्याप्त सेवन करें और खुद को हाइड्रेटेड रखें, क्योंकि डिहाइड्रेशन के कारण भी आपको बगल में खुजली हो सकती है। 
  • अगर परेशानी लगातार बनी हुई है, तो बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करें। 
 

Read Next

Dry Mouth in Dengue: क्या डेंगू में मुंह सूख जाता है? जानें इसका कारण और बचाव के तरीके

Disclaimer