True Story

सॉफ्ट और शाइनी बालों के लिए प्रियांशा 3 सालों से लगा रही हैं यह हेयर मास्क, आप भी करें ट्राई

Hair Mask For Shiny Hair: प्रियांशा के बाल काफी ड्राई और डैमेज हो गए थे। फिर उन्होंने यह खास हेयर मास्क लगाया, जिससे उनके बाल चमकदार और मुलायम हो गए।
  • SHARE
  • FOLLOW
सॉफ्ट और शाइनी बालों के लिए प्रियांशा 3 सालों से लगा रही हैं यह हेयर मास्क, आप भी करें ट्राई

Hair Mask For Shiny Hair In Hindi: खूबसूरत, मुलायम और चमकदार बाल हर किसी को पसंद होते हैं। लेकिन प्रदूषण, धूप, खराब लाइफस्टाइल और गलत प्रोडक्ट्स के कारण बालों रूखे और बेजान हो जाते हैं। ड्राई और डैमेज बालों की वजह से पूरा लुक खराब हो जाता है। ऐसे में बालों की चमक को बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए कई लोग पार्लर में महंगे हेयर ट्रीटमेंट्स भी करवाते हैं। लेकिन इनसे भी बाल सिर्फ कुछ ही समय के लिए चमकदार नजर आते हैं। फिर एक समय के बाद आपके बाल पहले से अधिक ड्राई और रूखे होने लगते हैं। आप चाहें तो बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं। इन घरेलू नुस्खों में न तो कोई केमिकल्स होता है और न ही इनका कोई साइड इफेक्ट देखने को मिलता है। ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा हमारे साथ नई दिल्ली की रहने वाली प्रियांशा खटाना ने शेयर किया है। प्रियांशा बताती हैं कि वे पिछले 2 सालों से इस हेयर मास्क को अप्लाई कर रही हैं। इससे उनके बाल काफी सॉफ्ट और शाइनी हो गए हैं। साथ ही, बालों की ग्रोथ में भी मदद मिली। ओनलीमायहेल्‍थ की 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' के इस लेख में हम आपके साथ शेयर करेंगे प्रियांशा खटाना का आजमाया हुआ बालों की चमक बढ़ाने वाला होममेड हेयर मास्क-

रूखे और बेजान बालों से परेशान थीं प्रियांशा

प्रियांशा बताती हैं, "मेरे बाल बचपन से ही काफी लंबे रहे हैं। लेकिन मैंने कभी भी अपने बालों की केयर करने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। जॉब स्टार्ट करने के बाद तो मुझे अपने बालों की देखभाल करने का समय ही नहीं मिल पाता था। मैं अपने बालों को हर दूसरे दिन शैम्पू से वॉश करती थी। लेकिन न तो मैं कभी बालों में तेल लगाती थी और न ही किसी हेयर मास्क का इस्तेमाल करती थी। इसकी वजह से मेरे बाल काफी ड्राई और डैमेज हो गए थे। हेयर कंडीशनर लगाने के बावजूद मेरे बाल काफी ज्यादा फ्रिजी रहते थे। एक बार जब मैं पार्लर गई, तो उन्होंने मुझे हेयर स्मूदनिंग ट्रीटमेंट करवाने की सलाह दी। उनके कहने पर मैंने हेयर स्मूदनिंग करवा ली। इसके बाद मेरे बाल वाकई काफी सॉफ्ट और सिल्की हो गए थे। लेकिन कुछ ही दिनों बाद मुझे काफी ज्यादा हेयर फॉल होने लगा। मेरे बाल पहले से भी ज्यादा डैमेज हो गए थे। तब मैंने अपनी एक फ्रेंड ने मुझे केले और अंडे से बना होममेड हेयर मास्क ट्राई करने की सलाह दी। अपनी दोस्त की सलाह पर मैंने इस हेयर मास्क को लगाना शुरू किया। इस हेयर मास्क को पहली बार लगाने के बाद ही मुझे काफी फर्क नजर आने लगा था। मेरे बाल काफी मुलायम और चमकदार नजर आने लगे थे। साथ ही, बालों का झड़ना भी काफी कम हो गया था। अब मैं पिछले 2 सालों से इस हेयर मास्क को इस्तेमाल कर रही हूं।"

इसे भी पढ़ें: रूखे-बेजान बालों को मुलायम बनाने के लिए आजमाएं बेसन से बने ये 3 हेयर मास्क

केला और अंडा हेयर मास्क कैसे बनाएं? - How To Make Banana And Egg Hair Mask In Hindi

सामग्री 

  • 1 पका केला
  • 1 अंडा 
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच नारियल का तेल 
  • 1 चम्मच नींबू का रस

विधि 

  • सबसे पहले आप केले को छीलकर मिक्सी जार में डाल दें। 
  • अब इसमें एक अंडा फोड़कर डालें। 
  • फिर इसमें शहद, नारियल तेल और नींबू का रस मिलाएं। 
  • अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
  • अब इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
  • करीब 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
  • बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल करें।
Shiny-Hair-Mask

केला-अंडा हेयर मास्क लगाने के फायदे - Banana And Egg Hair Mask Benefits In Hindi

इस हेयर मास्क को लगाने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। 

यह हेयर मास्क डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद करता है। 

नींबू और शहद में मौजूद गुण डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।

केला बालों की कंडीशनिंग में मदद करता है। इससे बाल काफी सिल्की बनते हैं।

इस हेयर मास्क के रेगुलर इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ में बहुत लाभ होता है। से 

इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से डैंड्रफ और इची स्कैल्प की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

अगर आपको दोमुंहे बाल हैं, तो भी आप इस हेयर मास्क को लगा सकते हैं।

अगर आप भी प्रियांशा की तरह रूखे और डैमेज बालों से परेशान हैं, तो इस होममेड हेयर मास्क को ट्राई कर सकते हैं। उम्‍मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। बालों की देखभाल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए हमारी 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ।

Read Next

सिर पर इन 3 तरीकों से लगाएं चुकंदर का पानी, दूर होगी खुजली और डैंड्रफ की समस्या

Disclaimer