Aloe Vera Hair Mask For Dry And Frizzy Hair: रूखे, बेजान और कर्ली बालों की समस्या लोगों को काफी परेशान करती है। आमतौर ड्राई और फ्रिजी बालों की समस्या बालों की पर्याप्त देखभाल न करने, बालों में तेल न लगाने, बार-बार हेयर वॉश करने और केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के कारण होती है। बार-बार ड्रायर से बाल सुखाना और प्रेसिंग करने से भी यह भी यह समस्या होती है। क्योंकि ये आपके बालों को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं। इससे बाल ड्राई और काफी डैमेज हो जाते हैं। इसके अलावा शरीर में पोषण की कमी के कारण भी इस तरह की समस्याा काफी देखने को मिलती है, क्योंकि इससे बालों स्वस्थ रखने के लिए जरूरी पोषण नहीं मिल पाता है। इसके कारण लोगों के बाल काफी झड़ते है और कंघी करते समय काफी उलझते हैं। यह दिखने में काफी भद्दे लगते हैं। लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए हेयर स्मूथिंग और कैरेटिन ट्रीटमेंट आदि का सहारा लते हैं, जो कुछ समय बालों की स्थिति में सुधार करते हैं, लेकिन लंबे समय में यह आपके बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं।
क्या आप जानते हैं अगर आप बालों पर एलोवेरा से बना हेयर मास्क लगाएं, तो इससे ड्राई और डैमेज बालों की समस्याको कम करने में बहुत मदद मिल सकती है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! यह बालों की डैमेज को तो कम करता ही है, साथ ही उन्हें स्मूद और शाइनी भी बनाता है। लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा हेयर मास्क कैसे बनाएं? यहां हम आपको इसे बनाने और लगाने का तरीका बता रहे हैं।
ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए एलोवेरा हेयर मास्क कैसे बनाएं- How To Make Aloe Vera Hair Mask For Dry And Frizzy Hair In Hindi
इसे बनाने के लिए आपको एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल डालना है, फिर इसमें समान मात्रा में नारियल तेल डालें। अब इसमें 1 चम्मच शहद डालें और सभी सामग्रियों को मिक्स करके एक पेस्ट बना लें। आपका नैचुरल हेयर मास्क तैयार है।
इसे भी पढें: बालों में इस तरह लगाएं आंवला, रीठा, शिकाकाई, भृंगराज और हिबिस्कस पाउडर, कई समस्याएं होंगी दूर
टॉप स्टोरीज़
ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए एलोवेरा हेयर मास्क लगाने का तरीका- How To Use Aloe Vera Hair Mask For Dry And Frizzy Hair In Hindi
इस हेयर मास्क को स्कैल्प और बालों पर लगाकर कुछ समय मसाज करें। इसे सिर धोने से 30 मिनट से लेकर 1 घंटे पहले तक लगाएं, उसके बाद सिर धो लें। लेकिन ध्यान रखें कि बहुत केमिकल वाले शैंपू का प्रयोग न करें। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में 2 बार जरूर लगाएं।
इसे भी पढें: बालों में रातभर के लिए लगाकर छोड़ दें एलोवेरा और नारियल तेल, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे
यह हेयर मास्क घुंघराले और भुरभुरे बालों के लिए एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा है। यह स्कैल्प और बालों को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। यह डैंड्रफ का सफाया करने में भी मदद करता है। स्कैल्प की जलन को शांत करता और फंगस हटाता है। जो बालों की कई समस्याओं का कारण बनते हैं।
All Image Source: Freepik