हेयर वॉश करने से पहले बालों पर लगाएं एलोवेरा, गुलाब जल और शिकाकाई का मिश्रण, मिलेंगे ये फायदे

Aloevera Rose Water and Shikakai Powder: बालों की खूबसूरती को निखारने के लिए आप एलोवेरा, गुलाब जल और शिकाकाई पाउडर को एक साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इससे कई लाभ मिलेंगे।  
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर वॉश करने से पहले बालों पर लगाएं एलोवेरा, गुलाब जल और शिकाकाई का मिश्रण, मिलेंगे ये फायदे

Aloevera Rose Water and Shikakai Powder in Hindi: हम सभी मुलायम, कोमल और चमकदार बाल चाहते हैं। इसके लिए हम बालों की अच्छी तरह से देखभाल भी करते हैं। कोई बालों पर महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स लगाता है, तो नैचुरल तरीके से बालों की खूबसूरती को बढ़ाता है। इतना ही नहीं कुछ लोग हेयर स्ट्रेटनिंग, स्मूथनिंग, स्पा की मदद से भी बालों की खूबसूरती बढ़ाते हैं। आप चाहें तो घर पर मौजूद चीजों की मदद से भी बालों की समस्याएं ठीक कर सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा, गुलाब जल और शिकाकाई पाउडर काफी लाभकारी साबित हो सकते हैं। वैसे तो कई लोग इन सभी को अलग-अलग इस्तेमाल करते ही होंगे। आप चाहें तो इनका इस्तेमाल एक साथ भी कर सकते हैं। जी हां, अगर आप एलोवेरा, गुलाब जल और शिकाकाई पाउडर को एक साथ मिलाकर लगाएंगे, तो इससे काफी लाभ मिल सकता है। आप इस मिश्रण को हेयर वॉश करने से एक घंटे पहले धो सकते हैं।

बाल धोने से पहले एलोवेरा, गुलाब जल और शिकाकाई पाउडर लगाने के फायदे 

1. बालों को मुलायम बनाए

अगर आपको बाल ड्राई और बेजान है, तो आप एलोवेरा, गुलाब जल और शिकाकाई पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा और गुलाब जल आपके बालों को मॉइश्चराइज करता है। इससे बालों में नमी बनी रहती है। 

2. बालों की ग्रोथ करे

एलोवेरा, गुलाब जल और शिकाकाई पाउडर को बालों पर लगाने से हेयर ग्रोथ में भी काफी मदद मिल सकती है। अगर आप अपने बालों को लंबा और घना बनाना चाहते हैं, तो इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- बालों पर गुलाब जल कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके जिनसे बाल बनेंगे मुलायम-चमकदार

sikakai for hair

3. बालों को घना बनाए

अगर आपके बाल झड़ते हैं, बाल पतले और कमजोर हो गए हैं, तो भी एलोवेरा, गुलाब जल और शिकाकाई पाउडर लगाना फायदेमंद हो सकता है। शिकाकाई बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। इससे हेयर फॉल कंट्रोल होता है और बाल घने बनते हैं।

4. स्कैल्प हेल्थ में सुधार करे

बालों के साथ ही कई लोगों को स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको भी डैंड्रफ, खुजली की समस्या है, तो आप एलोवेरा, गुलाब जल और शिकाकाई पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

5. दो मुंहे बालों से छुटकारा

दो मुंहे बाल काफी डैमेज नजर आते हैं। ऐसे में दो मुंहे बालों को हटाने के लिए अकसर लोग ट्रिमिंग करवाते हैं। आप चाहें तो एलोवेरा, गुलाब जल और शिकाकाई पाउडर के इस्तेमाल से भी अपने दो मुंहे बालों की समस्या को ठीक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बालों पर इस तरह लगाएं एलोवेरा और गुलाब जल, मिलेंगे कई फायदे

rose water for hair

बालों और स्कैल्प हेल्थ में सुधार करने के लिए आप भी एलोवेरा, गुलाब जल और शिकाकाई पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर इनमें से किसी भी एक चीज से आपको एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें।  

बालों पर एलोवेरा, गुलाब जल और शिकाकाई कैसे लगाएं?

इसके लिए आप एक बाउल में 4-5 चम्मच शिकाकाई पाउडर डालें। अब इसमें गुलाब जल और एलोवेरा जेल डालें। सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 30-40 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 

Read Next

बालों पर इस तरह लगाएं एलोवेरा और गुलाब जल, मिलेंगे कई फायदे

Disclaimer