Medically Reviewed by Dr Vijay Singhal

क्या हम ग्लिसरीन को एलोवेरा जेल और गुलाब जल के साथ मिला सकते हैं? आप भी करते हैं ये काम तो जानें एक्सपर्ट की राय

Aloe vera gel glycerin and rose water benefits: कुछ घरेलू उपचार हमेशा से ही स्किन के लिए फायदेमंद माने जाते रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि ग्लिसरीन एलोवेरा जेल और गुलाब जल कैसे फायदेमंद है? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या हम ग्लिसरीन को एलोवेरा जेल और गुलाब जल के साथ मिला सकते हैं? आप भी करते हैं ये काम तो जानें एक्सपर्ट की राय

Aloe vera gel glycerin and rose water benefits: सर्दियां आने के साथ हमारे स्किन की बनावट प्रभावित होने लगती हैं। त्वचा अंदर से फटने लगती है और स्किन का टैक्सचर खराब होने लगता है। जैसे-जैसे हवाएं सर्द होती हैं स्थिति और खराब होने लगती है। सर्द हवाएं स्किन ग्लैंड्स को अंदर से प्रभावित करती हैं, त्वचा के पोर्स लंबे समय से जमा की हुआ नेचुरल नमी को खोने लगते हैं। ऐसे में जरूरत होती है कि आप ज्यादा से ज्यादा बाहरी मॉइस्चराइजर और हाइड्रेटिंग चीजों को अपने चेहरे व शरीर पर लगाएं जिससे त्वचा की बनावट बेहतर हो। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आप अपने चेहरे के लिए ग्लिसरीन को एलोवेरा जेल और गुलाब जल के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं? क्या ये तीनों ही कंपाउंड स्किन के लिए लाभकारी हैं, जानते हैं इस बारे में डॉ. विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट-डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट, दिल्ली से।


इस पेज पर:-


क्या हम ग्लिसरीन को एलोवेरा जेल और गुलाब जल के साथ मिला सकते हैं?

डॉ. विजय सिंघल बताते हैं कि हां, आप ग्लिसरीन को एलोवेरा जेल और गुलाब जल के साथ बिल्कुल मिला सकते हैं। ये तीनों चीजें मिलकर सर्दियों में त्वचा को गहराई तक नमी देती हैं और ड्राईनेस को तेजी से कम करती हैं। जैसे कि

एलोवेरा जेल-Aloe vera gel

एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक और सूदिंग इफेक्ट देता है, लालपन-खुजली कम करता है और स्किन को नरम बनाता है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. विजय सिंघल बताते हैं कि एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि यह गहराई से नमी प्रदान करता है, त्वचा को आराम देता है। बात चाहे सर्दियों के ड्राई स्किन की हो या धूप से झुलसी त्वचा की ये जेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके अलावा से एक्ने और जलन को कम करने में भी मददगार है। ये त्वचा कोशिकाओं के नवीनीकरण को बढ़ावा देकर घावों को भरने में मदद करता है। यह त्वचा को नमी देने, सूजन कम करने, मुंहासों से लड़ने और त्वचा की लोच बढ़ाने में कारगर है। यह दैनिक उपयोग के लिए सुरक्षित है, पौधे से तोड़कर आसानी से लगाया जा सकता है या कई स्किनकेयर उत्पादों में पाया जाता है, और त्वचा की बनावट को चिकना करने और रोमछिद्रों को कसने में मदद करता है। इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है जो बिना चिपचिपाहट के त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है, सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। खास बात ये है कि ये कोलेजन और इलास्टिन को उत्तेजित करता है, जिससे त्वचा की लोच बढ़ती है और झुर्रियां कम होती हैं।

इसे भी पढ़ें: एलोवेरा Vs ग्लिसरीन: सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए क्या है बेस्ट? एक्सपर्ट ने बताया

ग्लिसरीन-Glycerine

ग्लिसरीन एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, जो हवा से नमी खींचकर त्वचा में लॉक करता है, जिससे स्किन लंबे समय तक मुलायम रहती है। ग्लिसरीन से त्वचा हाइड्रेटेड, मुलायम और चिकनी बनी रहती है। यह त्वचा में पानी की मात्रा को बनाए रखता है, त्वचा की सुरक्षात्मक परत को मजबूत करता है और उसकी बनावट में सुधार करता है। ये त्वचा को पर्यावरणीय क्षति और नमी की कमी से बचाने में मदद करता है, जिससे त्वचा लचीली बनी रहती है। इसके अलावा ग्लिसरीन त्वचा की बनावट में सुधार करता है, रूखेपन और पपड़ी को रोककर इसे मुलायम और चिकना बनाता है। इतना ही नहीं ये कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है, जिससे त्वचा में कसाव और लोच बनी रहती है और महीन रेखाएं कम होती हैं।

aloevera_benefits

गुलाब जल-Rose water

गुलाब जल स्किन टोन को बैलेंस करता है, पोर्स को टाइट करता है और चेहरे पर हल्की-सी ताजगी लाता है। इसके अलावा जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उनके लिए भी गुलाब जल बेहद फायदेमंद है। गुलाब अपने एंटीऑक्सीडेंट और सूजनरोधी गुणों के कारण त्वचा को नमी प्रदान करके, आराम देकर और बढ़ती उम्र के लक्षणों से लड़कर त्वचा को लाभ पहुंचाते हैं। ये रेडनेस और जलन को कम करने, त्वचा के पीएच को संतुलित करने और रंगत निखारने में मदद कर सकते हैं। गुलाब जल संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयोगी होते हैं और त्वचा की बनावट और नमी की परत को बेहतर बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: एक्ने की समस्या से राहत के लिए घर पर बनाएंं एलोवेरा और रोजमेरी सीरम, स्किन करेगी ग्लो

ग्लिसरीन को एलोवेरा जेल और गुलाब जल के साथ मिलाकर कैसे लगाएं?

ग्लिसरीन, एलोवेरा जेल और गुलाब जल लगाने का तरीका आसान है। बस आपको 1 चम्मच एलोवेरा जेल, ½ चम्मच ग्लिसरीन और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। यह मिक्स हल्का भी है और लंबे समय तक हाइड्रेशन भी देता है। सेंसटिव स्किन वालों के लिए भी यह सुरक्षित माना जाता है, बस बहुत ज्यादा ग्लिसरीन न डालें ताकि चिपचिपाहट न हो।

कुल मिलाकर देखें तो जब ये तीनों मिलकर लगाए जाते हैं तो स्किन को डबल मॉइस्चराइजिंग और डबल ग्लो मिलता है। यह मिश्रण खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनकी स्किन सर्दियों में फटने लगती है या खुरदुरी हो जाती है।

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • रात को चेहरे पर ग्लिसरीन लगाकर सोने से क्या होता है?

    रोज रात को ग्लिसरीन लगाने से ड्राई स्किन की समस्या नहीं होती। इसके अलावा आपकी स्किन अंदर से हाइड्रेटेड रहती है और ग्लो करती है। इतना ही नहीं ग्लिसरीन स्किन को मॉइश्चराइज करने में भी मददगार है जिससे त्वचा की बनावट बेहतर होती है।
  • गुलाब जल 1 दिन में कितनी बार लगाना चाहिए?

    गुलाब जल 1 दिन में आप दो बार लगा सकते हैं जो कि स्किन को हाइड्रेट करने के साथ त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मददगार है। तो कॉटन लें, गुलाब जल लें और इसे अपने चेहरे पर दिन में दो बार लगाएं।
  • एलोवेरा जेल स्किन के लिए क्यों फायदेमंद है?

    एलोवेरा जेल विटामिन ए, सी और ई से भरपूर है और स्किन की बनावट को बेहतर बनाने में मददगार है। ये कोलेजन बूस्टर है, सूजनरोधी है और त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मददगार है।

 

 

 

Read Next

फोमिंग Vs जेल क्लींजर: डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें आपकी स्किन के लिए कौन सा बेहतर है?

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 11, 2025 18:14 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS