ग्लिसरीन से करें चेहरे की मालिश, दूर होंगी कई समस्याएं

चेहरे की मालिश करने के लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे चेहरे की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्लिसरीन से करें चेहरे की मालिश, दूर होंगी कई समस्याएं

Face Massage with Glycerin: क्या आप जानते हैं कि ग्लिसरीन त्वचा की कई समस्याओं को दूर कर सकता है? जी हां, ग्लिसरीन में मौजूद गुण त्वचा से जुड़ी परेशानियों को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। यही वजह है कि कई कॉस्मेटिक कंपनियां भी ग्लिसरीन रिच प्रोडक्ट्स बनाती हैं। इतना ही नहीं, ग्लिसरीन भी मार्केट में मिलता है, जिसे आप सीधे तौर पर अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं। ग्लिसरीन त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने में मदद करता है। यह त्वचा को रिपेयर करता है और एंटी एजिंग का काम भी करता है। इसके साथ ही, अगर आप चेहरे पर ग्लिसरीन अप्लाई करेंगे, तो त्वचा प्रदूषण के कणों से भी सुरक्षित रह सकती है। वैसे तो कई लोग ग्लिसरीन को गुलाब जल या एलोवेरा के साथ मिक्स करके लगाते हैं। लेकिन आप चाहें तो ग्लिसरीन से चेहरे की मसाज भी कर सकते हैं। इससे त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। तो आइए, इस लेख में जानते हैं चेहरे की ग्लिसरीन से मालिश करने के फायदे (Glycerin se Chehre ki Malish Krne ke Fayde)-

ग्लिसरीन से चेहरे की मसाज करने के फायदे- Face Massage Benefits with Glycerin in Hindi

face massage with glycerin

1. ड्राई स्किन की समस्या दूर करे

अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो आप रोज ग्लिसरीन से अपने चेहरे की मालिश कर सकते हैं। ग्लिसरीन में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की नमी के स्तर में सुधार करते हैं। ग्लिसरीन से त्वचा हाइड्रेटेड बनी रहती है। ग्लिसरीन ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाता है। इससे स्किन मुलायम और कोमल बनती है।

इसे भी पढ़ें- स्किन पर ग्लिसरीन कब और कैसे लगाना चाहिए? जानें इसके इस्तेमाल का सही तरीका और फायदे

2. झुर्रियों से छुटकारा दिलाए

ग्लिसरीन एंटी एजिंग का काम भी करता है। ऐसे में अगर आप ग्लिसरीन से अपने चेहरे की मालिश करेंगे, तो इससे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होने लगती है। इतना ही नहीं, ग्लिसरीन चेहरे की झु्र्रियों और फाइन लाइंस से भी छुटकारा दिलाता है। ग्लिसरीन त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है।  

3. रेडनेस और मुंहासे दूर करे

चेहरे की रेडनेस और मुंहासों को दूर करने में भी ग्लिसरीन असरदार साबित हो सकता है। अगर आप नियमित रूप से चेहरे की ग्लिसरीन से मालिश करते रहेंगे, तो इससे मुंहासों से बचाव हो सकता है। ग्लिसरीन त्वचा की जलन और खुजली को भी शांत करता है। लेकिन अगर आपके चेहरे पर पहले से ही एक्ने या मुंहासे हैं, तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लें।  

इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें ग्लिसरीन, जानें 4 तरीके

face massage with glycerin

4. एक्जिमा का इलाज करे

एक्जिमा एक त्वचा से जुड़ी समस्या है, जिसमें त्वचा पर खुजली और जलन महसूस होती है। साथ ही, चेहरे पर छोटे-छोटे दाने भी निकल आते हैं। वैसे तो एक्जिमा होने पर डॉक्टर से कंसल्ट करना जरूरी होता है। लेकिन आप चाहें तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ग्लिसरीन, एक्जिमा का इलाज कर सकता है। दरअसल, ग्लिसरीन में मॉइश्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, तो त्वचा को शांत करने में मदद करते हैं।

ग्लिसरीन से चेहरे की मालिश कैसे करें?

  • आप ग्लिसरीन से चेहरे की मालिश कर सकते हैं। 
  • इसके लिए आप ग्लिसरीन लें। 
  • इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
  • अब उंगुलियों की मदद से अपने चेहरे की मालिश करें।
  • आप चाहें तो ग्लिसरीन में गुलाब जल या एलोवेरा भी मिला सकते हैं।

अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है या फिर त्वचा से जुड़ी कोई गंभीर समस्या है, तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Read Next

डार्क सर्कल्स कम करने के लिए इस तरह करें हल्दी और एलोवेरा का इस्तेमाल

Disclaimer