डार्क सर्कल्स कम करने के लिए इस तरह करें हल्दी और एलोवेरा का इस्तेमाल

तनाव व काम के प्रेशर की वजह से आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल्स को आप हल्दी और एलोवेरा से ठीक कर सकते हैं। जानें इसे इस्तेमाल का बेस्ट तरीका। 
  • SHARE
  • FOLLOW
डार्क सर्कल्स कम करने के लिए इस तरह करें हल्दी और एलोवेरा का इस्तेमाल


आज के दौर में अधिकतर लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करने लगे हैं। इन प्रोडक्ट्स में मौजूद कैमिकल की वजह से त्वचा पर कई तरह की समस्याएं होने लगती है। डार्क सर्कल्स इनमें से एक है। आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होना एक आम समस्या बनती जा रही है। दरअसल खानपान की गलत आदतें और पर्याप्त नींद न लेना,  खून की कमी, रात में ज्यादा समय तक मोबाइल चलाना, एजिंग, डिहाइड्रेशन की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे पड़ने की समस्या हो जाती है। इसके अलावा आज के समय में काम का प्रेशर भी डार्क सर्कल्स की एक बड़ी और मुख्य वजह माना जाता है। लेकिन कुछ घरेलू उपायों को अपनाने से आप डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर कर सकते हैं। अगर काले घेरों को दूर न किया जाए तो ये आपकी खूबसूरती कम कर सकते हैं। इस लेख में आपको डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए हल्दी और एलोवेरा के उपयोग के तरीका बताया गया है। 

हल्दी और एलोवेरा से डार्क सर्कल्स को करें दूर - How To Use Turmeric And Aloe Vera For Dark Circle In Hindi 

हल्दी और एलोवेरा से डार्क सर्कल्स की समस्याएं में पाएं आराम  

एलोवेरो और हल्दी से आप डार्क सर्कल्स को आसानी से दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। इस जेल में करीब एक चुटका हल्दी मिला दें। दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रात को सोने से पहले आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों पर लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें, जब ये हल्का सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें। 

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर इस तरह लगाएं बेसन, टमाटर और दही से बना फेस पैक, दूर होंगी ये 3 समस्याएं

turmeric and aloe vera for dark circle in hindi

हल्दी, एलोवेरा और दही करता है डार्क सर्कल्स को दूर 

हल्दी, एलोवेरा और दही को एक साथ इस्तेमाल करने से आपको डार्क सर्कल्स की समस्या में आराम मिलता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप करीब दो चुटकी हल्दी ले लें। इसके अलावा एक चम्मच एलोवेरा का फ्रेश जेल और एक चम्मच दही लें। इन सभी को एक बाउल में मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को डार्क सर्कल्स पर अप्लाई करें। पेस्ट को करीब 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें। जब ये सूखने लगे तो साफ पानी से चेहरा धो लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा। 

इसे भी पढ़ें : ऑलिव ऑयल और चंदन पाउडर के फेस पैक से पाएं नैचुरल निखार, जानें इस्तेमाल के 3 तरीके 

हल्दी, ऐलोवेरा और नींबू से डार्क सर्कल्स होंगे कम

यदि आप डार्क सर्कल्स को तेजी दूर करना चाहते हैं, तो आप हल्दी, ऐलोवेरा और नींबू के पेस्ट का उपयोग कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसके बाद आप एक चुटकी हल्दी और एक नींबू का रस ले लें। इन सभी को एक बाउल में मिला लें। इसके मिश्रण को आप डार्क सर्कल्स पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा का रंग हल्का होने लगता है। साथ ही डार्क सर्कल्स की समस्या भी तेजी से दूर होती है।  

आंखों के नीचे काले घेरे होने की समस्या में आप घरेलू उपायों को अपनाने से तेजी से आराम पा सकते हैं। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए ऊपर बताएं गए उपायों को सप्ताह में दो से तीन बार अपना सकते हैं। 

Read Next

गर्मी में फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए आजमाएं ये खास टिप्स, बना रहेगा ग्लो

Disclaimer