Expert

बालों को रूखेपन और डैमेज से बचाता है हेयर बटर, जानें घर पर बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

हेयर बटर के इस्तेमाल से ना केवल बालों का रूखापन दूर हो सकता है ब्लकि बालों को बेजान होने से बचाया जा सकता है। जानते हैं इसके फायदे और विधि
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को रूखेपन और डैमेज से बचाता है हेयर बटर, जानें घर पर बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका


जिन लोगों के बाल ड्राई होते हैं उन्हें अपने बालों की उचित देखभाल करने की जरूरत होती है। रूखे बालों के कारण न केवल बाल बेजान नजर आ सकते हैं बल्कि बालों से संबंधित कई समस्याएं जैसे दो मुंहे बालों की समस्या, बालों की प्राकृतिक नमी छुप जाना, बालों का स्टीक हो जाना आदि समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ता है। ऐसे में बता दें कि ड्राई बालों के लिए हेयर बटर एक बेहतर विकल्प है। आज का हमारा लेख हेयर बटर पर ही है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि हेयर बटर कैसे आपके बालों को शाइनी और मजबूत बना सकता है। साथ ही इसके इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी जानेंगे। इसके लिए हमने श्री राम सिंह हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और डायरेक्टर ऑफ स्किन लेजर सेंटर नोएडा डॉक्टर टी.ए राणा (Consultant Dermatologist Dr. T.A.Rana) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...

 

घर पर हेयर बटर बनाने की विधि

चरण 1 - घर पर हेयर बटर बनाने के लिए आपके पास ग्लिसरीन, शहद, बिना नमक वाला मक्खन, अरंडी का तेल, नारियल का तेल और दूध का होना जरूरी है। 

चरण 2 - अब आप सभी चीजों को एक कटोरी में अच्छे से मिक्स करें।

चरण 3 - बने मिश्रण को कुछ देर ढककर रख दें। 

चरण 4 - अब बने मिश्रण को ब्रश के माध्यम से जड़ों से लेकर बालों तक लगाएं। थोड़े समय बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से ढूंढ लें।

इसे भी पढ़ें- बालों का झड़ना-टूटना रोकने और ग्रोथ बढ़ाने के लिए मेथी के बीजों से बनाएं हेयर सीरम, जानें तरीका

हेयर बटर से जुड़ी सावधानी 

1 - बालों पर हेयर मक्खन लगाने से पहले अपने बालों को अच्छे से धोएं।

2 - किसी भी चीज की अति सेहते के लिए नुकसानदेह हो सकती है। ऐसा ही कुछ हेयर बटर के साथ भी है। भले ही आप इसे घर पर तैयार करें लेकिन हेयर बटर के ज्यादा इस्तेमाल से व्यक्ति को बचना चाहिए क्योंकि यह आपके बालों को और पतला कर सकता है।

3 - हेयर मक्खन में बालों से जुड़ें प्रोडक्ट जैसे जैल आदि न मिलाएं।

4 - हेयर बटर लगाने से पहले बालों के क्यूटिकल्स को खोलने के लिए अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लें। ध्यान दें ज्यादा तेज गर्म पानी से बालों को ना धोएं। 

हेयर बटर के फायदे

घर पर बनें हेयर बटर के इस्तेमाल से बालों को कई फायदे हो सकते हैं। ये फायदे इस प्रकार हैं-

1 - इसके इस्तेमाल से आपके बालों को गहराई से पोषण मिल सकता है और ये बालों को अच्छे से मॉइस्चराइज़ करता है।

2 - इसके इस्तेमाल से बालों का रूखापन और फ्रिजी हेयर की समस्या दूर हो सकती है।

3 - यह आपके बालों को टूटने से बचा सकता है। 

4 - इसके इस्तेमाल से बालों को मजबूत बनाया जा सकता है। 

5 - यह बालों के विकास में भी मददगार है।

6 - हेयर बटर ना केवल बालों को साफ रख सकता है बल्कि बालों की प्राकृतिक चमक भी बनाए रख सकता है।

 इसे भी पढ़ें- बालों के लिए काली किशमिश: सफेद बालों को काला करने के लिए इस तरह खाएं काली किशमिश, मजबूत भी होंगे बाल

नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि रूखे बालों के लिए हेयर बटर आपके बेहद काम आ सकता है। लेकिन यदि आपको जड़ों से संबंधित कोई भी समस्या है तो इस मास्क को जड़ों और बालों में लगाने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इस लेख में फोटोज़ Freepik से ली गई हैं।

Read Next

आम होती जा रही है बाल झड़ने की समस्या, जानें कितने प्रकार के होते हैं हेयर लॉस और इन्हें कैसे पहचानें

Disclaimer