बालों का झड़ना-टूटना रोकने और ग्रोथ बढ़ाने के लिए मेथी के बीजों से बनाएं हेयर सीरम, जानें तरीका

ठंड के द‍िनों में बालों की समस्‍याओं से जूझ रहे हैं तो मेथी के बीजों से हेयर सीरम बनाने का तरीका जान लें
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों का झड़ना-टूटना रोकने और ग्रोथ बढ़ाने के लिए मेथी के बीजों से बनाएं हेयर सीरम, जानें तरीका


सर्द‍ियों में गरम पानी के इस्‍तेमाल से बाल टूटने या ड्राय होने की समस्‍या बढ़ जाती है वहीं ठंड के द‍िनों में डैंड्रफ की समस्‍या भी बढ़ जाती है। अगर आप अपने बालों को ठंड के द‍िनों में व‍िंटर प्रॉब्‍लम्स से बचाना चाहते हैं तो आप हेयर स‍ीरम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। बाजार में म‍िलने वाले हेयर स‍ीरम में कैम‍िकल होते हैं पर आपको नैचुरल तरीका अपनाना है तो आप घर पर ही हेयर स‍ीरम तैयार कर सके हैं। हेयर स‍ीरम तैयार करने के ल‍िए आप मेथी दाने का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। मेथी दाने से आप डीआईवाई मेथड के जर‍िए हेयर स‍ीरम बना सकते हैं। इस लेख में हम मेथी के दाने से हेयर स‍ीरम बनाने का तरीका और फायदों पर चर्चा करेंगे। 

methi diy serum

image source:herstepp.com 

मेथी के दाने से ह‍ेयर स‍ीरम बनाने की सामग्री (Ingredients to make hair serum)

मेथी के दाने से हेयर स‍ीरम बनाने के ल‍िए आपको म‍ेथी के दाने, कैस्‍टर ऑयल, बादाम का तेल, एक स्‍प्रे बॉटल की जरूरत होगी। मेथी के दाने से बने हेयर सीरम को आप एक हफ्ते तक स्‍टोर कर सकते हैं। कोश‍िश करें क‍ि आप कम मात्रा में ही सीरम बनाएं ताक‍ि वो जल्‍दी कंज्‍यूम हो जाए।

मेथी के दाने से हेयर स‍ीरम कैसे बनाएं? (How to make methi seeds hair serum)

मेथी के दाने से आप हेयर स‍िरम बना रहे हैं तो इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें- 

  • म‍ेथी के दानों को पीसकर पेस्‍ट बना लें। 
  • इस पेस्‍ट को आप छन्‍नी में डालें और नीचे बाउल लगाकर उसमें पानी न‍िकाल लें। 
  • इस पानी में आप कैस्‍टर ऑयल म‍िलाएं। 
  • म‍िश्रण में आप बादाम के तेल को म‍िला दें। 
  • सभी म‍िश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में डालकर म‍िक्‍स करें। 
  • स्‍प्रे बॉटल में आप एलोवेरा जेल की बूंदें भी म‍िक्‍स कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- विटामिन E के कारण बालों के लिए बेस्ट होता है बादाम का तेल, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल के 3 तरीके

डीआईवाई हेयर स‍ीरम का इस्‍तेमाल कैसे करें? (How to use DIY hair serum)

  • हेयर स‍िरम का इस्‍तेमाल करने के ल‍िए आप पहले हेयर स‍िरम को स्‍प्रे बॉटल में भर लें। 
  • आप स‍ीरम को स्‍टोर करने के ल‍िए उसे फ्रिज में रख सकते हैं। 
  • आप साफ और गीले बालों पर स‍ीरम को स्‍प्रे कर सकते हैं।
  • आपके पास स्‍प्रे बॉटल नहीं है तो आप नॉर्मल बॉटल में स‍ीरम भरकर उसका इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। 
  • गीले बालों पर उंगल‍ियों की मदद से आप स‍ीरम को फैला सकते हैं। 
  • कंघी की मदद से भी आप स‍ीरम को बालों पर फैला सकते हैं।
  • स‍ीरम को आपको स्‍प्रे करने के बजाय सीधे भी बालों में लगा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में बालों में मेहंदी कैसे लगाएं? जानें ठंडे मौसम में मेंहदी लगाने के 5 तरीके

मेथी के बीज से बने स‍ीरम को लगाने के फायदे (Benefits of methi seed serum)

diy hair serum

image source: google 

  • अगर आप बालों पर म‍ेथी के बीज से सीरम बनाकर बालों पर लगाएंगे तो डैंड्रफ की समस्‍या दूर होगी। 
  • कई बार स्‍कैल्‍प में खुजली और बाल झड़ने की समस्‍या सर्द‍ियों में बढ़ जाती है, सीरम का इस्‍तेमाल करने से वो समस्‍या भी दूर होगी।
  • मेथी के बीज में एंटी-ऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं, इससे आपके बाल में शाइन रहती है और बाल में वॉल्‍यूम नजर आती है।
  • मेथी के बीज में एंटी-फंगल गुण भी होते हैं, अगर आपको डैंड्रफ की समस्‍या है तो आपको मेथी के बीज से बना सीरम लगाना चाह‍िए।
  • मेथी के बीज से बाल को मजबूती म‍िलती है, आप सीरम के रूप में मेथी के बीज का इस्‍तेमाल करेंगे तो बाल जड़ से टूटने से बचेंगे। 

कुछ लोगों को लगता है मेथी के कारण बालों का नैचुरल रंग खराब होता है पर ऐसा नहीं है। मेथी के दाने बालों के ल‍िए फायदेमंद होते हैं, इससे बालों की वॉल्‍यूम आपको बढ़ी हुई लगेगी। आप मेथी के स‍िरम को बाल धोने बाद गीले बालों में लगा सकते हैं या बाल सूखने के बाद भी एप्‍लाई कर सकते हैं। 

main image source:google

Read Next

विटामिन E के कारण बालों के लिए बेस्ट होता है बादाम का तेल, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल के 3 तरीके

Disclaimer