सीधे, लंबे और चमकदार बाल हर महिला काे पसंद हाेते हैं (Long and Shiny Hair)। महिलाओं की खूबसूरती काे निखारने में बालाें की अहम भूमिका हाेती है। वहीं अगर बाल फ्रिजी और चिपचिपे हाे, ताे इससे महिलाओं का पूरा लुक ही खराब नजर आ सकता है। ऐसे में लड़कियां, महिलाएं अपने फ्रिजी या चिपचिपे बालाें से निजात पाने के लिए कई उपाय अपनाती हैं, इतना ही नहीं इसके लिए वे कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट भी लेती हैं। लेकिन कुछ खास असर देखने काे नहीं मिलता, क्याेंकि फ्रिजी और चिपचिपे बालाें की समस्या हेयर ट्रीटमेंट से नहीं बल्कि एक स्पेशल हेयर केयर रूटीन से दूर हाे सकती है।
अगर आप फ्रिजी और चिपचिपे बालाें से छुटकारा चाहती हैं और अपनी खूबसूरती काे बरकरार रखना चाहती हैं, ताे बालाें पर ध्यान देना शुरू कर दें। इसके लिए आप अपने पुराने हेयर केयर रूटीन काे बदलकर एक स्पेशल हेयर केयर रूटीन काे फॉलाे करें (Hair Care Routine for Frizzy and Sticky Hair)- जानें खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गाेयल से-
(Image Source : prajavani.net)
1. हफ्ते में एक बार ऑयलिंग है जरूरी
भले ही आपके बाल चिपचिपे हैं, लेकिन आपकाे भी अपने बालाें पर ऑयलिंग जरूर करनी चाहिए। नियमित रूप से ऑयलिंग करने से फ्रिजी और चिपचिपे बालाें की समस्या काफी हद तक दूर हाे जाती है। बालाें काे मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए भी ऑयलिंग सबसे बेहतरीन उपाय माना जाता है। इसके लिए आप नारियल तेल, सरसाें का तेल या अन्य किसी तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आप चाहें ताे घर पर ही नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से ऑयल तैयार कर सकती हैं। शिया बटर और नारियल तेल काे मिक्स करके लगाने से बालाें की फ्रिजीनेस दूर हाेती है। इसके लिए आप अपनी उंगुलियाें पर तेल लें और अच्छी तरह से स्कैल्प की मसाज करें। हफ्ते में एक से दाे बार बालाें पर तेल लगाने से बालाें की खाेई हुए चमक वापस आती है, साथ ही रूखेपन की समस्या भी दूर हाेती है।
इसे भी पढ़ें - आपके बाल ऑयली हैं या नहीं समझें इन 5 संकेतों से, जानें ऑयली बालों के चिपचिपेपन से छुटकारा पाने के उपाय
टॉप स्टोरीज़
2. माइल्ड शैंपू से धाेएं बाल
बालाें काे चिपचिपेपन से बचाने के लिए उन्हें राेजाना धाेने से बचना चाहिए। आप एक दिन छाेड़कर बाल धाे सकती हैं। बार-बार बाल धाेने से स्कैल्प चिपचिपा हाे जाता है और बाल ड्राय हाेने लगते हैं। इसलिए हफ्ते में 2-3 दिन ही शैंपू से बाल धाेएं। बाल धाेने के लिए आप किसी माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करें। कैमिकल युक्त शैंपू बालाें काे नुकसान पहुंचा सकता है। शैंपू करने से पहले आपकाे इन सभी बाताें का ध्यान रखना चाहिए।
(Image Source : tribuneonlineng.com)
3. कंडीशनर का जरूर करें इस्तेमाल
फ्रिजी और चिपचिपे बालाें की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपने हेयर केयर रूटीन में कंडीशनर काे जरूर शामिल करें। हर तरह के बालाें काे कंडीशन करना बेहद जरूरी हाेता है। कंडीशनर बालाें काे मुलायम और चमकदार बनाता है, इसके इस्तेमाल से फ्रिजी बालाें की समस्या दूर हाेने लगती है। साथ ही बालाें का चिपचिपापन भी निकलने लगता है। आप हफ्ते में 2 बार बालाें काे कंडीशनर जरूर करें। अगर आपने बालाें पर तेल लगाया हुआ है, ताे पहले बालाें पर अच्छी तरह से शैंपू करें और फिर कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें - बालों को स्ट्रेट करना है तो घर पर बनाएं ये खास हेयर स्प्रे, जानें बनाने का तरीका
4. हेयर सीरम भी है जरूरी
अगर आपके बाल फ्रिजी हैं, ताे उन पर हेयर सीरम का उपयाेग जरूर करें। स्किन के साथ ही सीरम बालाें के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। हेयर सीरम का इस्तेमाल आप बालाें काे धाेने के बाद कर सकते हैं। फ्रिजी बालाें के टूटने या झड़ने की संभावना अधिक रहती हैं, इसलिए इन पर कॉम्ब करने से पहले अच्छी तरह से सीरम लगाएं। सीरम बालाें काे चमकदार बनाने में मदद करता है, लेकिन अधिक मात्रा में सीरम लगाने से बचें। क्याेंकि इससे बाल चिपचिपे नजर आ सकते हैं। बालाें पर हेयर सीरम लगाना फायदेमंद हाेता है।
5. हीट स्टाइलिंग टूल्स से दूरी बनाएं
फ्रिजी बालाें काे हमेशा हीट स्टाइलिंग टूल्स से दूर रखना चाहिए। बालाें पर बार-बार इनके इस्तेमाल से बाल अधिक डैमेज हाेने लगते हैं। साथ ही हीट स्टाइलिंग टूल्स का उपयाेग करके बाल रूखे और बेजान हाे जाते हैं। वैसे ताे सभी तरह के बालाें पर स्टाइलिंग टूल्स का उपयाेग करने से बचना चाहिए, लेकिन फ्रिजी बालाें पर इसका उपयाेग अधिक नुकसानदायक हाे सकता है।
अगर आप भी अपने फ्रिजी और चिपचिपे बालाें से परेशान हैं, ताे ऊपर बताए गए हेयर केयर रूटीन काे जरूर फॉलाे करें। इन टिप्स काे फॉलाे करके आप खूबसूरत, मुलायम और चमकदार बाल पा सकती हैं।
(Main Image Source : Theofy.world)
Read More Articles on Hair Care in Hindi