Guillain Barre Syndrome Symptoms In Toddlers : नवजात शिशुओं और बच्चों की इम्यून सिस्टम काफी कमजोर होता है ऐसे में माता-पिता को उनकी सेहत के प्रति विशेष सावधाने की आवश्यकता होती है। बच्चे अक्सर साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, ऐसे में बच्चे कई बार बिना हाथ धोए ही खाना खा लेते हैं। जिसकी वजह से संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कुछ बच्चों को गुलियन बेरी सिंड्रोम (GBS-Guillain-Barré Syndrome) हो सकता है। यह एक दुर्लभ लेकिन गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से तंत्रिकाओं (nerves) पर हमला करती है। बच्चों के साथ ही यह समस्या किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। इस लेख में यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की पीडियाट्रिक्स डॉक्टर दीपिका रुस्तगी से जानते हैं कि बच्चों में गुलियन बेरी सिंड्रोम के लक्षण हो सकते हैं?
गुलियन बेरी सिंड्रोम क्या है? - What is Guillain Barre Syndrome
गुलियन बेरी सिंड्रोम एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से पेरिफेरियल नर्वस सिस्टम (Peripheral Nervous System) पर हमला करती है। इससे नर्वस सिस्टम डैमेज हो सकता है, जिससे मांसपेशियों की कमजोरी, झुनझुनी और कभी-कभी लकवा (Paralysis) तक हो सकता है। छोटे बच्चों में, यह स्थिति तेजी से विकसित हो सकती है और इसे जल्दी पहचानना अत्यंत आवश्यक है।
बच्चों में गुलियन बेरी सिंड्रोम के लक्षण - Guillain Barre Syndrome Symptoms In Toddlers In Hindi
कमजोरी और चलने में पेरशानी होना
गुलियन बेरी सिंड्रोम में बच्चों को अचानक चलने में परेशानी या चलते समय बैलेंस करने में समस्या हो सकती है। पैर या हाथ में कमजोरी के कारण बच्चा गिर सकता है या लंगड़ाकर चलने लगता है। इस समस्या में एक्टिव रहने वाले बच्चे में थकान और कमजोरी होने लगती हैं।
मांसपेशियों में झुनझुनी या सुन्नता
इस डिसऑर्डर में बच्चों को अक्सर अपने पैरों या हाथों में झुनझुनी महसूस होती है, लेकिन बच्चे इसे समझ नहीं पाते हैं। बच्चा अपने पैर या हाथ बार-बार पकड़ सकता है या रगड़ सकता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि उसे किसी प्रकार की संवेदनशीलता समस्या हो रही है।
हाथ-पैरों में दर्द होना
बच्चा पैर या हाथों में असामान्य दर्द की शिकायत कर सकता है। कई बार बच्चे को हाथ-पैरों में छुने से भी दर्द महसूस हो सकता है। इस दर्द के चलते बच्चे के चलने में परेशानी होती है।
बोलने में परेशानी होना
गुलियन बेरी सिंड्रोम में कुछ बच्चों को भोजन निगलने में कठिनाई होती है, जिससे वे खाने में असहज महसूस कर सकते हैं। सााथ ही, बच्चे को बोलने में भी परेशानी होती है और उनके शब्द साफ नहीं निकलते हैं।
थकान और चिड़चिड़ापन
गुलियन बेरी सिंड्रोम में बच्चा थका हुआ दिखता है और पहले की तुलना में कम सक्रिय हो सकता है। बच्चा बार-बार रोने लगता है और चिड़चिड़ा हो जाता है। साथ ही, अन्य बच्चों के साथ खेलने में रुचि नहीं लेता है।
इसे भी पढ़ें: हर एक घंटे में नींद से जाग जाता है बच्चा, स्पेशलिस्ट से जानें क्या है इसकी वजह
गुलियन बेरी सिंड्रोम एक गंभीर स्थिति है, जिसे बच्चों में पहचानना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। यदि माता-पिता अपने बच्चे में कमजोरी, चलने में कठिनाई, झुनझुनी, दर्द, निगलने या सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण देखते हैं, तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।