How to Use Besan For Dark Neck: हम सभी अपने चेहरे, हाथ और पैरों की त्वचा का पूरा ख्याल रखते हैं। लेकिन गर्दन की देखभाल करना जरूरी नहीं समझते हैं। यहा वजह है कि अकसर गर्दन के आस-पास कालापन जमा हो जाता है। ये कालापन हमारी खूबसूरती को कम कर देता है। ऐसे में अधिकतर लोग गर्दन का कालापन कम करने के लिए कई तरह की क्रीम यूज करते हैं या ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन आप चाहें तो सिर्फ एक घरेलू उपाय की मदद से भी कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं।
यह घरेलू उपाय है, बेसन। जी हां, बेसन का उपयोग प्राचीन काल से ही त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता रहा है। गर्दन का कालापन रिमूव करने के लिए भी बेसन का इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं गर्दन का कालापन दूर करने के लिए बेसन किन-किन तरीकों से लगाया जा सकता है-
1. बेसन और नींबू का रस (Gram Flour and Lemon for Dark Neck)
अगर आपके गर्दन पर कालापन जमा है, तो आप बेसन और नींबू का पेस्ट अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच बेसन लें और इसमें आधा नींबू का रस निचोड़ लें। अब इस पेस्ट को अपने गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस पेस्ट को लगाने से कालापन काफी हद तक कम होने लगेगा।
इसे भी पढ़ें- कोहनी और घुटनों पर जमा है कालापन, तो इन 4 तरीकों से लगाएं आलू
टॉप स्टोरीज़
2. बेसन और दही (Gram Flour and Curd for Dark Neck)
बेसन और दही का पेस्ट भी गर्दन के कालेपन को कम करने में असरदार साबित हो सकता है। इसके लिए आप एक बाउल में 3 चम्मच बेसन और 2 चम्मच दही लें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं और गर्दन पर लगा लें। अब सूखने के बाद ताजे पानी से धो लें। दही और बेसन का ये कॉम्बिनेशन डार्कनेस को रिमूव करने में मदद कर सकता है। आप हफ्ते में 2-3 दिन इस पेस्ट को अप्लाई कर सकते हैं।
3. बेसन और गुलाब जल (Gram Flour and Rose Water for Dark Neck)
गर्दन का कालापन कम करने के लिए आप बेसन और गुलाब जल पेस्ट का यूज भी कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन लें। इसमें चुटकीभर हल्दी और 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने पूरे डार्क नेक पर लगाएं। 20 मिनट बाद गर्दन को साफ पानी से धो लें। इस पेस्ट को लगाने से गर्दन का कालापन धीरे-धीरे कम होने लगेगा।
4. बेसन और एलोवेरा जेल (Gram Flour and Aloe Vera for Dark Neck)
बेसन और एलोवेरा, दोनों का उपयोग स्किन केयर रूटीन में किया जाता रहा है। गर्दन का कालापन हटाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन लें। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपनी काली गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद पानी से धो लें। हफ्ते में 3-4 बार इस पेस्ट को लगाने से गर्दन की डार्कनेस काफी हद तक कम होने लगेगी। आप चाहें तो इसे रोज भी लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- धूप की वजह से काली हो गई है गर्दन, तो इन 4 तरीकों से लगाएं एलोवेरा
Besan for Dark Neck in Hindi: अगर आपके गर्दन पर कालापन जमा है, तो आप बेसन को एलोवेरा, गुलाब जल, दही और नींबू के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। लेकिन अगर तमाम कोशिशों के बाद भी आपके गर्दन की डार्कनेस कम नहीं हो रही है, तो ऐसे में एक्सपर्ट की राय जरूर लें।