सरकार ने पीरियड्स के दर्द को रोकने वाली दवा Meftal पर किया एलर्ट, जानें इससे होने वाले नुकसान

फार्मा स्टेंडर्ड बॉडी इंडियन फार्माकोपोइया कमीनशन ने पीरियड्स के दर्द में खाई जाने वाली दवा मेफेनामिक एसिड यानि मेफ्टल पर एक अलर्ट जारी किया है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सरकार ने पीरियड्स के दर्द को रोकने वाली दवा Meftal पर किया एलर्ट, जानें इससे होने वाले नुकसान


पीरियड्स का दर्द कई बार असहनीय हो जाता है, जिसे कम करने के लिए महिलाएं पेनकिलर का भी सहारा लेती हैं। ऐसे में कुछ पेनकिलर खाने से कई बार नुकसान भी हो सकते हैं। हाल ही में फार्मा स्टेंडर्ड बॉडी इंडियन फार्माकोपोइया कमीनशन (Pharma standard body Indian Pharmacopoeia Commission) ने पीरियड्स के दर्द में खाई जाने वाली दवा मेफेनामिक एसिड यानि मेफ्टल पर एक अलर्ट जारी किया है। आइये जानते हैं इसके बारे में। 

ड्रेस सिंड्रॉम का बनता है कारण 

दरअसल, ड्रग रिएक्शन को कंट्रोल करने वाली सरकारी संस्था फार्माकोवजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया (PvPI) ने मेफेनामिक एसिड को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। संस्था का कहना है कि इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद लोगों में ड्रेस सिंड्रॉम जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। पीपीवीआई के मुताबिक भारत में लोग इस दवा का इस्तेमाल कई समस्याओं जैसे मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द या फिर सिर दर्द आदि में करते हैं। कई बार तो बच्चों को होने वाले बुखार में भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें - Study: हार्ट अटैक के बाद जल्दी रिकवरी में मदद करेगी यह 'चाइनीज दवा', जानें इसके बारे में 

क्या है ड्रेस सिंड्रॉम (What is Dress Syndrome) 

दरअसल, ड्रेस सिंड्रॉम एक सीरियस एलर्जिक रिएक्शन है, जिसमें त्वचा पर दाने और रेशैज आदि हो जाते हैं। यह रिएक्शन होने पर कई बार मौत तक हो सकती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस दवा को खाने के बाद मरने का खतरा 10 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। ड्रेस सिंड्रॉम होने पर लिवर के साथ ही साथ लिंफ नोड्स भी प्रभावित हो सकते हैं। पीपीवीआई के मुताबिक चिकित्सक की सलाह के बिना यह दवा लेना ठीक नहीं है। 

पीरियड्स के दर्द को रोकने के लिए क्या करें? 

  • कुछ महिलाएं पीरियड्स के दर्द में पेनकिलर खाने लगती हैं। 
  • दर्द होने पर इसके बजाय आप हीटिंग पैड का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • ऐसे में गर्म पानी से नहाएं। 
  • इस स्थिति में आप मेडिटेशन और प्राणायाम का अभ्यास भी कर सकती हैं। 
  • ऐसे में शराब और धूम्रपान की आदत को कम कर देना चाहिए। 
  • इसके लिए आप एक्यूपेंचर भी ट्राई कर सकती हैं।

Read Next

चीन में फैल रहा निमोनिया भारत में भी बन रहा खतरा, AIIMS में अब तक 7 पॉजिटिव सैंपल की हुई पुष्टि

Disclaimer