Doctor Verified

सर्दी में खाएं अदरक और लहसुन से बना ये चटपटा अचार, डायटीशियन से जानें इसके फायदे और रेसिपी

सर्दियों में अधिकतर लोग अदरक और लहसुन का सेवन करते हैं। आप चाहें तो इन दोनों का सेवन अचार के रूप में कर सकते हैं। जानें अदरक और लहसुन का अचार खाने के फायदे-
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दी में खाएं अदरक और लहसुन से बना ये चटपटा अचार, डायटीशियन से जानें इसके फायदे और रेसिपी

Ginger Garlic Pickle Benefits: सर्दियों में अदरक और लहसुन का उपयोग हर घर में किया जाता है। अदरक-लहसुन का पेस्ट सब्जी में इस्तेमाल किया जाता है। इन दोनों की तासीर बेहद गर्म होती है। इसलिए सर्दियों में इनका सेवन करना काफी फायदेमंद माना जाता है। आप चाहें तो अदरक और लहसुन का सेवन अचार के रूप में भी कर सकते हैं। अदरक और लहसुन का अचार स्वादिष्ट, चटपटा होने के साथ ही पौष्टिक भी होता है। अदरक और लहसुन का अचार खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) मजबूत बनती है। इस अचार को खाने से सर्दी-जुकाम में भी आराम मिलता है। अदरक और लहसुन के फायदों और विधि के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने आरोग्य डाइट और न्यूट्रीशन क्लीनिक की डायटीशियन डॉक्टर सुगीता मुटरेजा से बातचीत की (ginger garlic pickle benefits)-

अदरक और लहसुन अचार के फायदे (Ginger garlic pickle benefits)

1. इम्यूनिटी बढ़ाए (immunity booster foods) 

सर्दियों में रोजाना अदरक और लहसुन का अचार खाने से इम्यूनिटी तेज होती है। सर्दी में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, ऐसे में कई बीमारियां पैदा होने लगती है। आप अदरक और लहसुन का अचार खाने से अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं।

2. सर्दी-जुकाम में आराम (how to get rid from cold and cough)

सर्दियों में जुकाम और खांसी होना बेहद सामान्य है। ऐसे में आप अदरक और लहसुन के अचार का सेवन कर सकते हैं। अदरक और लहसुन के अचार में जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इससे सर्दी-जुकाम में आराम मिलता है।

pickle for joints pain

3. जोड़ों के दर्द से राहत (how to get rid from joints pain)

सर्दियों में जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ जाती है। अगर आप भी सर्दियों में जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं, तो अदरक और लहसुन का सेवन कर सकते हैं। इससे हड्डियां मजबूत बनती हैं और गठिया और जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है। 

इसे भी पढ़ें - इन 5 स्थितियों में नुकसानदायक हो सकते हैं अचार और इडली-डोसा जैसे फर्मेंटेड फूड्स, जानें नुकसान

4. ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा (how to improve blood circulation)

अदरक और लहसुन का अचार खाने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। सर्दियों में ब्लड फ्लो स्लो हो जाता है। ऐसे में अदरक और लहसुन के सेवन से इस समस्या को दूर किया जा सकता है। ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने के लिए अदरक और लहसुन का सेवन करें। इससे सर्दी में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है

5. डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद (pickle for diabetes)

डायबिटीज रोगी भी सर्दियों में अदरक और लहसुन का सेवन आसानी से कर सकते हैं। इससे शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ता नहीं है। लेकिन अगर आपका शुगर लेवल हाई है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें।

6. भूख बढ़ाए 

अदरक का अचार भूख बढ़ाने में भी उपयोगी होता है। अगर आपको भूख नहीं लगती है, तो आप अपनी विंटर डाइट में अदरक के अचार को शामिल कर सकते हैं। यह शरीर से टॉक्सिंस को भी बाहर निकालने में मदद करता है। अगर आपकी बॉडी में आम यानी टॉक्सिन जमा है, तो आप अदरक का अचार खा सकते हैं।

pickle benefits

अदरक और लहसुन का अचार बनाने की विधि (ginger and garlic pickle recipe)

वैसे तो अदरक और लहसुन को सब्जी और दाल में डालकर खाया जाता है। लेकिन आप चाहें तो अदरक और लहसुन से चटपटा और टेस्टी अचार भी बना सकते हैं।

  • अदरक और लहसुन का अचार बनाने के लिए सबसे पहले इन दोनों को अच्छी तरह से धो लें और धूप में सूखने के लिए रख दें।
  • अब इसे मर्तबान या जार में भरकर रख दें।
  • इसके बाद एक कड़ाही में तेल गर्म करें।
  • इसमें राई, मेथी, सौंफ, कलौंजी और अजवाइन डालें।
  • सभी को अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस मिश्रण को गुनगुना होने दें। 
  • इस मिश्रण को अदरक और लहसुन वाले जार में डाल दें।
  • इन सभी सामग्री को अच्छी से मिक्स कर लें।
  • अब अचार के जार को सूती कपड़े से ढकें और रोज धूप में रखें।
  • एक हफ्ते के बाद इसे हिलाएं, इससे अचार अच्छी तरह से मिक्स हो जाएगा।
  • अब आप इस अचार का सेवन रोजाना कर सकते हैं।

स्वादिष्ट और चटपटे इस अदरक और लहसुन के अचार की तासीर बेहद गर्म होती है। इसलिए इस अचार का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए। आयुर्वेद के अनुसार पित्त प्रकृति के लोगों को अदरक और लहसुन का अचार खाने से परहेज करना चाहिए। इसका अत्याधिक सेवन करने से पेट में जलन की समस्या हो सकती है। अगर आप कोई स्पेशल डाइट प्लान फॉलो कर रहे हैं या फिर गंभीर रूप से बीमार है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही अदरक और लहसुन के अचार का सेवन करें।

Read Next

सर्दियों में ज्यादा ब्रोकली खाने से सेहत को हो सकते हैं ये 5 नुकसान, एक्सपर्ट से जानें जरूरी सावधानियां

Disclaimer