खूबसूरती बढ़ाते हैं घी से बनने वाले ये 3 नेचुरल फेस पैक, जानें इन्हें बनाने का तरीका और फायदे

वास्तव में, वर्षों से भारतीय महिलाओं ने सूखी त्वचा और फटे होंठों की समस्याओं के इलाज के लिए घी का उपयोग किया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
खूबसूरती बढ़ाते हैं घी से बनने वाले ये 3 नेचुरल फेस पैक, जानें इन्हें बनाने का तरीका और फायदे

घी भारतीय भोजन में हर जगह इस्तेमाल किया जाता है। ये न सिर्फ भोजन को स्वादिष्ट बनाता है बल्कि शरीर को कुछ आवश्यक तत्व भी प्रदान करते हैं। पर क्या आपने कभी घी को स्किनकेयर के लिए इस्तेमाल किया है? दरअसल घी आपकी त्वचा के लिए चमत्कार कर सकता है। घी फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो आपकी त्वचा को गहराई से पोषण दे सकता है और इसे हाइड्रेटेड रख सकता है। घी त्वचा तो नमी प्रदान करता है, जिससे न केवल आपकी त्वचा चमकती है बल्कि यह त्वचा को झुर्रियां आदि से भी बचा कर रखती है। तो आइए आज हम आपको घी से बनने वाले कुछ नेचुरल फेस पैक (ghee based face pack) के बारे में बताएंगे, जो त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

insidebenefitsofghee

घी से बनने वाले नेचुरल फेस पैक (Ghee Benefits For Skin)

1. घी, हल्दी और नीम फेस पैक

हम जानते हैं कि हल्दी आपकी त्वचा को एक स्वस्थ चमक दे सकती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें एंटीबायोटीक गुण भी होते हैं। इसलिए, यह आपकी त्वचा को साफ और चिकना रख सकता है। वहीं नीम का एंटीऑक्सिडेंट आपकी त्वचा को उम्र बढ़ने के प्रभावों से बचा सकता है। इससे सुपर नरम त्वचा पाने के लिए इस मिश्रण में घी मिलाएं और चेहरे पर इसका इस्तेमाल करें। ये त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ इसे एक गजब की खूबसूरती देगा। इस पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच नीम पाउडर, आधा चम्मच शुद्ध हल्दी और एक चम्मच घी मिलाएं। त्वचा को साफ करें और फिर चेहरे पर इसे लगाएं। फिर ठंडे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें : त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है रेटिनॉल, अपनी स्किनकेयर रूटीन में आज से ही करें शामिल

2. घी और शहद फेस पैक

शहद चेहरे को नमी प्रदान करता है और इसे मॉइस्चराइज करता है। वहीं ये झुर्रियों को कम करने में भी बहुत सहायक है। इसे घी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ये शक्तिशाली मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है, यह सुनिश्चित करेगा कि आपकी त्वचा अंदर से सूखी और बेजान न हो जाए। फेस पैक बनाने के लिए आधा चम्मच घी में आधा चम्मच शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं औरपहले 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर मालिश करें। अब गुनगुने पानी से चहरा धो लें।

insideghee

3. मुल्तानी मिट्टी और घी

मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है। ये मैग्नीशियम क्लोराइड में समृद्ध हैं और त्वचा को गहरा निखार प्रदान करते हैं। बस ये अशुद्धियों और ब्लैकहेड्स से मुक्त रहता है। घी मुल्तानी मिट्टी के साथ मिल कर चेहरे को आराम पहुंचता है और त्वचा को कोमल बनाता हैं। इस फेस मास्क बनाने के लिए एक चम्मच घी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इसे चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें। अब गुनगुने पानी से मुंह धोने लें।

इसे भी पढ़ें : Apple Seed Oil : मुलायम और ग्‍लोंइंग त्‍वचा पाने समेत कई तरह से त्‍वचा के लिए फायदेमंद है सेब के बीजों का तेल

इन सबके अलावा घी, ड्राई स्‍किन को बहुत ही अच्‍छी तरह से नम करती है क्‍योंकि यह त्‍वचा की कोशिकाओं तक जाती है। इसे लगाने के लिये पहले थोड़े से घी को हल्‍का गरम कर लें और फिर शरीर में 5 मिनट तक मसाज करें। उसके आधे घंटे के बाद स्‍नान कर लें। साथ ही यह एक बेस्‍ट एंटी एजिंग प्रोडक्‍ट है। अगर इससे रोजाना चेहरे की मसाज की जाए तो चेहरे की कोशिकाएं स्‍वस्‍थ बनेगी और आप जंवा दिखेंगी।

Read more articles on Skin-Care in Hindi

Read Next

ग्लोइंग स्किन पाने के इस तरह अपनाएं 'जापानी वाटर थेरेपी', जानें क्या है इस थेरेपी के फायदे और तरीका

Disclaimer