Expert

अच्छे पीरियड फ्लो के लिए क्या खाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

कई बार महिलाओं को पीरियड्स का फ्लो ठीक से न आने की समस्या होती है। ऐसा कई कारणों से होता है। ऐसे में हेल्दी डाइट लेनी चाहिए। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
अच्छे पीरियड फ्लो के लिए क्या खाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें


Period Flow Badhane Ke Liye Kya Khaye In Hindi: आज के समय में खराब लाइफस्टाइल, अधिक स्ट्रेस में रहने और अनहेल्दी खानपान के कारण महिलाओं को पीरियड्स से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं। इसके कारण महिलाओं को पीरियड्स के अनियमित होने, पोषक तत्वों की कमी होने, अधिक स्ट्रेस होने या इनसे जुड़ी पीसीओएस और पीसीओडी जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है, जिनमें ब्लड फ्लो के कम होने की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण महिलाओं को कई बार थकान होने, मूड स्विंग्स होने, चिड़चिड़ापन होने, पीठ में दर्द होने, सिर में दर्द होने और पेट में दर्द होने जैसी समस्याएं होती हैं। ऐसे में आइए जयपुर में स्थित Angelcare-A Nutrition and Wellness Center की निदेशक, डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन (Archana Jain, Dietitian and Nutritionist, Director, Angelcare-A Nutrition and Wellness Center, Jaipur) से जानें पीरियड फ्लो को बेहतर करने के लिए क्या खाना चाहिए?

पीरियड फ्लो को बेहतर करने के लिए क्या खाएं? - What To Eat To Improve Period Flow?

डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन के अनुसार, पीरियड फ्लो को बेहतर रखने के लिए हेल्दी और पोषक तत्वों से युक्त फूड्स को डाइट में शामिल करना चाहिए।

हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं

अच्छे पीरियड फ्लो के लिए डाइट में सरसों, मेथी और पालक जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करें। इसके अलावा, चुकंदर जैसी सब्जियों को भी शामिल करें। इनमें अच्छी मात्रा में आयरन होता है। इसको डाइट में शामिल करने से शरीर में ब्लड फ्लो को बेहतर करने में मदद मिलती है, जिससे पीरियड फ्लो भी बेहतर होता है।

इसे भी पढ़ें: पीरियड में देरी का कारण कहीं खून की कमी तो नहीं! जानें कम हीमोग्लोबिन का पीरियड्स पर असर

foods for good period flow in hindi 01 (5)

फल खाएं

पीरियड फ्लो को बेहतर करने के लिए संतरे, अंगूर, कीवी, अनार और नींबू से विटामिन-सी और आयरन जैसे पोषक तत्वों से युक्त फूड्स को डाइट में शामिल करें। इनसे स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • पीरियड खुलकर लाने के लिए क्या करें?

    पीरियड्स को खुलकर लाने के लिए नियमित एक्सरसाइज करें, स्ट्रेस कम करें, मेडिटेशन करें, योग करें, नट्स, सीड्स, फल और सब्जियों से युक्त हेल्दी डाइट लें। इसका सेवन करने से पीरियड्स को हेल्दी रखने के साथ-साथ स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं।
  • पीरियड्स में क्या नहीं खाना चाहिए?

    पीरियड्स के दौरान अक्सर महिलाओं को हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में इस दौरान अल्कोहल, स्मोकिंग, हाई सोडियम, कैफीन युक्त ड्रिंक, तला-भूना, प्रोसेस्ड फूड, शुगरी ड्रिंक्स और अनहेल्दी खानपान का सेवन करने से बचना चाहिए। इनके कारण पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं।  
  • पीरियड आने पर क्या-क्या परेशानी होती है?

    पीरियड्स आने पर महिलाओं को सिर दर्द होने, थकान होने, मूड स्विंग्स होने, चिड़चिड़ापन होने, पीठ में दर्द होने, पैरों में दर्द होने, पेट में दर्द और ऐंठन होने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनसे राहत के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करें। 

 

 

 

Read Next

किन लोगों को चिकन नहीं खाना चाहिए, बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer

TAGS