
Needle Free Flu Vaccine: कल्पना कीजिए, किसी वैक्सीन के लिए अब आपको न सुई लगवानी पड़े, न इंजेक्शन का डर सहना पड़े, न बच्चों को मनाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़े, बस एक हल्का-सा स्प्रे नाक में किया जाए और शरीर को फ्लू से सुरक्षा मिल जाए। सुनने में यह किसी भविष्य की तकनीक जैसा लगता है, लेकिन सिंगापुर ने इसे हकीकत में बदल दिया है। यहां पहली बार ऐसी नीडल-फ्री फ्लू वैक्सीन लॉन्च हुई है, जो पूरे वैक्सीनेशन अनुभव को बदलने जा रही है। दुनिया में हर साल करोड़ों लोग फ्लू से प्रभावित होते हैं, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोग सिर्फ इंजेक्शन के डर से वैक्सीन लगवाने से बचते रहते हैं। खासकर बच्चे, जिनकी आंखों में सुई देखते ही डर उतर आता है। यही वजह है कि इस नई इंट्रानेजल वैक्सीन को एक "गेम-चेंजर" कहा जा रहा है। नीडल-फ्री इंट्रानेजल फ्लू वैक्सीन का नाम FluMist Trivalent है।
इस पेज पर:-
नीडल-फ्री वैक्सीन कैसे काम करती है? - How does needle-free injection work
इंट्रानेजल वैक्सीन को नाक के भीतर छिड़काव की तरह दिया (What is needle-free vaccination) जाता है और यह प्रक्रिया इतनी सहज है कि मरीज को बैठकर केवल कुछ सेकंड तक सांस रोकने की जरूरत पड़ती है। न तो दर्द होता है और न ही किसी प्रकार की इंजेक्शन संबंधी चिंता रहती है। बच्चों में इंजेक्शन फोबिया काफी आम है, जिसके कारण कई माता-पिता फ्लू वैक्सीन लगवाने से पीछे हट जाते हैं। यह विकल्प न केवल बच्चों बल्कि वयस्कों को भी सहज बनाता है।
इसे भी पढ़ें: क्या वैक्सीन लगवाने के बाद भी हो सकता है निमोनिया? जानें डॉक्टर की राय
किन लोगों को नेजल वैक्सीन लगवानी चाहिए? - Who is eligible for the nasal flu vaccine
नीडल-फ्री वैक्सीन भले ही यह आसान तरीका है, लेकिन सभी व्यक्तियों को यह वैक्सीन नहीं दी जा सकती।
- दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह वैक्सीन नहीं है।
- जिन बच्चों को बार-बार व्हीजिंग (घरघराहट), सांस फूलना या गंभीर खांसी की समस्या रहती है, उनके लिए भी यह विकल्प सुरक्षित नहीं माना जाता।
- अस्थमा से पीड़ित मरीज, खासकर जिनका अस्थमा कंट्रोल में न हो, उन्हें यह वैक्सीन नहीं लगाई जाती।
इसे भी पढ़ें: क्या वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चे को बुखार आना जरूरी होता है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
कंपनी के अनुसार संभावित साइड इफेक्ट - Nasal flu vaccine side effects
वैक्सीन निर्माता कंपनी AstraZeneca ने बताया है कि FluMist Trivalent के कुछ हल्के और अस्थायी साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

- बच्चों और वयस्कों में नाक बहना, नाक बंद होना
- वयस्कों में हल्का गले में दर्द
- छोटे बच्चों में हल्का बुखार
- ये सभी लक्षण 24-48 घंटों में सामान्य रूप से ठीक हो जाते हैं और किसी गंभीर खतरे का कारण नहीं बनते।
क्या सभी को वैक्सीन लेना जरूरी है? - Is it required to have a flu vaccine
फ्लू वायरस हर साल अपना स्वरूप बदलता है, जिसके कारण पिछली साल ली गई वैक्सीन अगले साल प्रभावी नहीं रहती। बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार व्यक्तियों में फ्लू तेजी से गंभीर रूप ले सकता है, इसलिए हर साल वैक्सीनेशन करवाना सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
निष्कर्ष
इंट्रानेजल नीडल-फ्री फ्लू वैक्सीन (nasal flu vaccine) फ्लू रोकथाम को ज्यादा आसान, सुलभ और बच्चों के अनुकूल बनाता है। यह तकनीक उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है जो सुई से डरते हैं या इंजेक्शन लेने में झिझकते हैं। जैसे-जैसे इसका उपयोग बढ़ेगा, उम्मीद है कि फ्लू के मामलों में कमी आएगी और वैक्सीनेशन दर में सुधार देखने को मिलेगा।
All Image Credit- FluMist
यह विडियो भी देखें
Read Next
बीते 20 सालों में दोगुनी हुई बच्चों में हाई बीपी की समस्या, डॉक्टर ने बताया किन बातों का रखें ध्यान
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 20, 2025 12:23 IST
Modified By : Akanksha TiwariNov 20, 2025 11:45 IST
Modified By : Akanksha TiwariNov 20, 2025 11:45 IST
Published By : Akanksha Tiwari