What is Needle Phobia and why does it Happen : मौसम बदल रहा है। बदलते हुए मौसम में मुझे बीमार होने से डर नहीं लगता है, लेकिन डॉक्टर की सुई देखते ही मैं परेशान हो जाता है। मैं बड़ा जरूर हो गया हूं, लेकिन मुझको सुई से बहुत ज्यादा डर लगता है। आपने इस तरह की बातें कई लोगों के मुंह से सुनी होगी। सुई लगाते समय कुछ सेकेंड के लिए मन में डर आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन अगर आप सुई देखते ही दूर भागने लगते हैं, इसकी वजह से मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं, सुई देखते ही आपका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और हार्ट बीट तेज हो जाती है, तो यह बिल्कुल भी एक सामान्य प्रक्रिया नहीं है।
लोगों को सुई देखते ही डर क्यों लगने लगता है और इस डर से बाहर आने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए, आज इस लेख में हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं। इस संबंध में हमने फरीदाबाद स्थित मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. विदुर आर्य से बात की।
सुई देखते ही डर क्यों लगता है?
डॉ. विदुर का कहना है कि सुई देखते ही दो पल के लिए डरना एक आम प्रक्रिया है और हर उम्र के व्यक्ति को इससे दो-चार होना पड़ता है। लेकिन जिन लोगों को सुई देखते ही पसीने आना और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, तो यह एक मानसिक स्थिति है। इस मानसिक स्थिति को ट्रिपैनोफोबिया कहा जाता है। एक्सपर्ट का कहना है कि ट्रिपैनोफोबिया सिर्फ डॉक्टर के इंजेक्शन वाली सुई को देखकर ही ट्रिगर करता है।
इसे भी पढ़ेंः 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा पीती हैं माचा टी, जानें इसे पीने से सेहत को मिलने वाले फायदे
ट्रिपैनोफोबिया किसे हो सकता है?
डॉक्टर विदुर का कहना है कि ट्रिपैनोफोबिया आमतौर पर बचपन से ही लोगों को प्रभावित कर सकता है। जब शिशु को बीमारियों से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाती है, तो सुई का डर उनके दिमाग में घर कर जाता है और इस डर को समय के साथ न निकाला जाए, तो यह दिमाग में घर बना लेता है। नीचे बताई गई स्थितियों में ट्रिपैनोफोबिया ज्यादा देखने को मिलता है।
इसे भी पढ़ेंः सेट पर घायल होकर एक्टर विनायक सिन्हा हो गए थे डिप्रेशन का शिकार, जानें उनकी मेंटल हेल्थ रिकवरी की कहानी
- सुइयों के साथ नकारात्मक या दर्दनाक अनुभव होना।
- परिवार में किसी को सुई फोबिया होना
- बीमारी या दवा से संबंधित कोई डर, जैसे हाइपोकॉन्ड्रिया या जर्मन फोबिया (माइसोफोबिया)।
ट्रिपैनोफोबिया के लक्षण क्या हैं?- Symptoms of Trypanophobia
ट्रिपैनोफोबिया जैसी मानसिक स्थिति का सामना कर रहे लोगों को सुई देखते ही नीचे बताए गए लक्षण महसूस हो सकते हैं:
रोंगटे खड़े होना
मानसिक डर होना
त्वचा को खरोंचना
उल्टी और चक्कर आना
पैनिक अटैक
पसीना आना
शरीर का कांपना
चक्कर आना
इसे भी पढ़ेंः मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने में मददगार है अरोमाथेरेपी, जानें मानसिक स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है यह थेरेपी?
अगर आपको इंजेक्शन वाली सुई देखते ही अपने अंदर इनमें से कोई लक्षण नजर आता है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।
ट्रिपैनोफोबिया का इलाज क्या है? - What is the treatment for trypanophobia?
डॉ. विदुर का कहना है कि ट्रिपैनोफोबिया एक मानसिक स्थिति है। इसका कोई निश्चित इलाज नहीं है। मन के इस डर को थेरेपी और बातचीत के जरिए ठीक किया जा सकता है। जिन लोगों के परिवार में ट्रिपैनोफोबिया की कोई हिस्ट्री रही है, उन्हें अपने बच्चों को शुरुआत से ही सुई के प्रति डर की भावना हटाने पर जोर देना चाहिए। इसके लिए वह डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।
Image Credit: Freepik.com