Doctor Verified

Bromidrophobia: हर वक्त सताता है शरीर से दुर्गंध आने का डर, जानें क्या है यह मनोरोग?

कुछ लोग अपने शरीर की दुर्गंध को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं। ऐसे लोग सामान्य की तुलना में अधिक साफ सफाई पर ध्यान देते हैं। आगे जानते हैं इस फोबिया के कुछ मुख्य कारण।
  • SHARE
  • FOLLOW
 Bromidrophobia: हर वक्त सताता है शरीर से दुर्गंध आने का डर, जानें क्या है यह मनोरोग?


शरीर की दुर्गंध को लेकर हमेशा चिंतित रहना एक खास तरह के डर का कारण बन सकता है। इसे मेडिकल भाषा में ब्रोमिड्रोफोबिया के नाम से जाना जाता है।  दरअसल, आपने महसूस किया होगा कि कुछ पुरुष व महिलाएं अपने शरीर की दुर्गंध को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंता में बन रहते हैं। ऐसे लोगों को हर समय ऐसा महससू होता है कि उनके शरीर की दुर्गंध (Fear Of Smelling Bad) से अन्य लोगों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में वह बार-बार कपड़े बदल सकते हैं या दिन में दो से तीन बार स्नान कर सकते हैं। इस फोबिया के कारण व्यक्ति की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो सकती है। ऐसे लोग शरीर की दुर्गंध को दूर करने के लिए जरूरत से ज्यादा पर्फ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में आगे मणिपाल अस्पताल के क्लीनिकल साइकोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. सतीश कुमार से जानते हैं कि ब्रोमिड्रोफोबिया क्या होता है (What is bromidrophobia) और इस समस्या के कौन से मुख्य कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। 

शरीर की दुर्गंध से डर (bromidrophobia) के क्या लक्षण हो सकते हैं? - Symptoms Of Bromidrophobia In Hindi 

  • पर्सनल साफ सफाई पर अधिक ध्यान देना 
  • अत्यधिक स्नान करना
  • पसीने की दुर्गंध से काम करने से बचना
  • बार-बार शरीर व कपड़ों से गंध की जांच करना
  • ब्यूटी प्रोडक्ट पर्फ्यूम आदि का अधिक इस्तेमाल करना  
  • शरीर की गंध से डर के चलते लोगों से मिलने से कतराना, आदि। 

CHECK YOUR

MENTAL HEALTH

Abstract tree and brain illustration

ब्रोमिड्रोफोबिया के क्या कारण हो सकते हैं? - Bromidrophobia Causes In Hindi 

ब्रोमिड्रोफोबिया को समझने के लिए आपको उसके कुछ मुख्य कारकों के बारे में जानना जरूरी होगा। वैसे, इस पीड़ित व्यक्ति में फोबिया से संबंधित कारण अलग-अलग हो सकते हैं। आगे जानते हैं इससे जुड़े कुछ मुख्य कारक 

किसी तरह का खराब अनुभव (Traumatic Experiences)

दरअसल, जब किसी व्यक्ति का शरीर की गंध को लेकर मजाक उड़ाया गया हो या उन्हें अपनमानित किया गया हो, तो कई बार यह बातें उनके मन में बैठ जाती हैं। जो उनकी आगे की लाइफ पर गहरा असर डालती है। इससे व्यक्ति में नकारात्मकता आ सकती है। जिससे व्यक्ति शरीर की दुर्गंध या गंध को लेकर डर लगने लगता है। 

Causes Of Fear Of Smelling Bad in

अंतर्निहित मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं (Mental Health Issues)

ब्रोमिड्रोफ़ोबिया अंतर्निहित मानसिक स्वास्थ्य स्थिति जैसे कि ओसीडी (OCD), एंगजाइटी डिसऑर्डर या बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर (BDD) से भी जुड़ा हो सकता है। उदाहरण के लिए, OCD वाले व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जुनून सवार रहता है। इन लोगों को शरीर की गंध के प्रति भी डर बन सकता है। इसी तरह, BDD वाले लोगों को अपने शरीर के बारे में विकृत धारणा हो सकती है और उन्हें डर महसूस हो सकता है कि उनके शरीर के दुर्गंध आती है, भले ही ऐसा न हो।

आनुवंशिक कारक (Genetic Predisposition)

कुछ लोगों के परिवार में फोबिया एक से दूसरे पीढ़ी तक चलते हैं। एंगजाइटी डिसऑर्डर और कुछ विशेष तरह के फोबिया आनुवांशिक कारकों के चलते व्यक्ति में देखे जा सकते हैं। 

दुर्गंध के संपर्क में आना (Overexposure to Odors)

कुछ लोगों को ऑफिस या घर पर खराब दुर्गंध के अत्यधिक संपर्क में आने से कई बार ब्रोमिड्रोफ़ोबिया होने की संभावना बढ़ सकती है। किसी दुर्गंध वाली जगह पर काम करने वाले व्यक्ति को हमेशा यह डर सताता है कि वह दुर्गंध उनके शरीर या कपड़ों से भी आ सकती है। कुछ समय के बाद यह फोबिया का रूप धारण कर लेता है। 

इसे भी पढ़ें : क्या आपको भी लगता है पानी से डर? एक्सपर्ट से जानें एक्वाफोबिया के कारण और बचाव के उपाय

शरीर की दुर्गंध व्यक्ति के जीवन को प्रभावित कर सकती है। कुछ लोगों को शरीर की दुर्गंध को लेकर हमेशा डर बना रहता है, जो कुछ समय के बाद फोबिया का रूप धारण कर लेता है। इस फोबिया में व्यक्ति को हमेशा शरीर की सफाई पर ध्यान देता है। कई बार व्यक्ति इस डर से बाहर निकलने तक से कतराने लगता है।

Read Next

मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने में मददगार है अरोमाथेरेपी, जानें मानसिक स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है यह थेरेपी?

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version