Doctor Verified

कांच से चोट लगने पर तुरंत अपनाएं फर्स्ट एड ट्रीटमेंट, कम होगी ब्लीडिंग और दर्द की समस्या

कांच से लगी चोट के लिए फर्स्ट एड (प्राथमिक चिकित्सा) देना बहुत जरूरी है, क्योंकि चोट गहरी हो सकती है और इंफेक्‍शन का खतरा बढ़ा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कांच से चोट लगने पर तुरंत अपनाएं फर्स्ट एड ट्रीटमेंट, कम होगी ब्लीडिंग और दर्द की समस्या


First Aid Treatment For Mirror Wound: कांच से चोट लगना आमतौर पर तब होता है जब कांच टूटता है और उसके धारदार टुकड़े त्वचा में घुस जाते हैं। यह चोट कई स्थितियों में हो सकती है, जैसे कि गलती से टूटे हुए कांच पर पैर रख देना, कांच की खिड़की या दरवाजे का टूटना, या कोई कांच की वस्तु हाथ से छूटकर गिर जाना। कांच से लगने वाली चोट अक्सर गहरी हो सकती हैं, जिससे तेज दर्द, ब्‍लीड‍िंग और इंफेक्‍शन का खतरा हो सकता है। प्राथमिक उपचार इस स्थिति में बहुत जरूरी है क्योंकि इससे तुरंत ब्‍लीड‍िंग को रोका जा सकता है, कांच के टुकड़ों को सुरक्षित रूप से हटाया जा सकता है, और इंफेक्‍शन से बचाव किया जा सकता है। चोट को साफ करना और एंटीसेप्टिक लगाना बैक्टीरियल संक्रमण को रोकने में मदद करता है। सही समय पर दिए गए प्राथमिक उपचार से चोट के गंभीर होने से बचा जा सकता है और तेजी से ठीक होने की संभावना बढ़ती है। अगर चोट गहरी है या कांच का टुकड़ा फंसा हुआ है, तो डॉक्‍टर की मदद की जरूरत होती है, लेकिन फर्स्ट एड देकर आप इंफेक्‍शन को बढ़ने से रोक सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे काट से चोट लगने पर प्राथम‍िक इलाज करने का तरीका। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।      

1. चोट को ह‍िलाएं नहीं- Avoid Pushing Wound

ध्यान दें कि घायल व्यक्ति को बैठाकर आराम दें और कोशिश करें कि वह ज्यादा न हिले। किसी भी प्रकार की चोट के दौरान, चोट को देखने और उपचार देने से पहले हाथों में दस्ताने पहनें ताकि इंफेक्‍शन से बचा जा सके। 

2. कांच के टुकड़ों को त्‍वचा से न‍िकालें- Remove Mirror From Skin

चोट की जांच करें और देखें कि क्या कांच के टुकड़े त्वचा में फंसे हैं। अगर कांच का टुकड़ा आसानी से दिखाई दे रहा है, तो ध्यान से उसे निकालने की कोशिश करें। ध्यान रखें कि अगर टुकड़ा गहरा है, तो उसे निकालने की कोशिश न करें क्योंकि इससे और नुकसान हो सकता है। ऐसे मामलों में पेशेवर डॉक्‍टर की जरूरत होती है।

इसे भी पढ़ें- फर्स्ट एड से जुड़े इन 5 मिथकों पर बिलकुल न करें यकीन, जानें क्या है इनकी सच्चाई

3. चोट को साफ करें- Clean Wound 

कांच निकालने के बाद, चोट को साफ पानी या सलाइन सॉल्यूशन से धोएं। गंदगी या बैक्टीरिया को हटाने के लिए चोट को साफ करना बहुत जरूरी है। हल्के साबुन का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन सुनिश्चित करें कि यह पानी के साथ अच्छी तरह धो दिया गया हो ताकि साबुन की कोई बची हुई परत न रहे।

4. ब्‍लीड‍िंग को कंट्रोल करें- Control Wound Bleeding 

mirror wound first aid treatment

अगर त्‍वचा में कांच चुभ जाने के कारण ब्‍लीड‍िंग हो रही है, तो तुरंत इसे कंट्रोल करना जरूरी है। साफ और नर्म कपड़ा या बैंडेज लें और चोट पर हल्का दबाव डालें। ध्यान रखें कि कपड़ा बांधते समय ज्यादा कसकर न बांधें। 10 से 15 मिनट तक दबाव बनाए रखें, और इस दौरान चोट को ऊंचाई पर रखें ताकि ब्‍लीड‍िंग कम हो सके।

5. एंटीसेप्टिक का प्रयोग करें- Use Antiseptic For Wound

चोट साफ हो जाने के बाद एंटीसेप्टिक क्रीम या लोशन लगाएं। इससे बैक्टीरियल इंफेक्‍शन (Bacterial Infection) का खतरा कम होता है। अगर आपके पास एंटीसेप्टिक क्रीम नहीं है, तो चोट को साफ रखें और पट्टी लगा दें।

6. चोट को ढक लें- Cover Your Wound

चोट को ढकने के लिए बांधने की पट्टी का इस्‍तेमाल करें। यह पट्टी चोट को साफ रखने और बाहरी धूल, गंदगी और बैक्टीरिया से बचाने में मदद करेगी। पट्टी को ज्यादा कसकर न बांधें क्योंकि इससे ब्‍लड सर्कुलेशन रुक सकता है, लेकिन यह भी ध्यान रखें कि पट्टी ढीली न हो ताक‍ि इंफेक्‍शन न फैल जाए। 

7. इंफेक्‍शन की जांच करें- Check For Infection

चोट लगने के बाद, इंफेक्‍शन के लक्षणों की जांच करें, जैसे कि सूजन, रेडनेस, गरमाहट या पस का आना आद‍ि। अगर इंफेक्‍शन के ये लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

8. ट‍िटनेस इंजेक्‍शन कब लें?- When to Take Tetanus Shot

अगर कांच की चोट गहरी है या काफी समय से साफ नहीं हुई है, तो ट‍िटनेस का इंजेक्शन जरूर लगवाएं। डॉक्टर से सलाह लें क‍ि ट‍िटनेस इंजेक्‍शन की जरूरत है या नहीं, खासकर अगर आपने पिछले 5-10 वर्षों में ट‍िटनेस का टीका न लगवाया हो।

9. मेड‍िकल हेल्‍प लें- Take Medical Help

अगर चोट बहुत गहरी है और ब्‍लीड‍िंग लगातार हो रहा है, या कांच का टुकड़ा त्वचा में फंसा हुआ है, तो तुरंत मेड‍िकल हेल्‍प लें। गहरी चोट या कांच के बड़े टुकड़े को ब‍िना डॉक्‍टर की मदद ल‍िए, त्‍वचा में से न‍िकालना खतरनाक हो सकता है।

कांच से लगी चोट को सही तरीके से साफ करना, ब्‍लीड‍िंग को कंट्रोल करना और इंफेक्‍शन से बचाव करना प्राथमिक उपचार के मुख्य स्‍टेप्‍स होते हैं। अगर चोट गंभीर है, तो तुरंत मेड‍िकल हेल्‍प लें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: ytimg.com

Read Next

Global Handwashing Day: हर साल 15 अक्टूबर को क्यों मनाया जाता है ग्लोबल हैंडवाशिंग डे? जानें इतिहास और महत्व

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version