First Aid Tips To Manage A Cut At Home : घर में काम करते समय, किचन में सब्जियां काटते समय या फिर यूं ही किसी चीज को छूते हुए छोटा-मोटा कट का लगना एक आम बात है। लेकिन इन छोटे कट्स को सही समय पर ट्रीट न किया जाए, तो यह भविष्य में गंभीर बीमारी का कारण बनता है। छोटे कट लगने पर अगर सही फर्स्ट एड कर दिया जाए, तो यह न सिर्फ तत्काल प्रभाव से दर्द को कम करता है। बल्कि भविष्य में होने वाले संक्रमण के खतरे को भी खत्म करता है।
इसलिए कट लगने पर घर पर कैसे फर्स्ट एड किया जाना चाहिए, इस बारे में हर किसी को जानकारी होना जरूरी है। आज इस लेख में हम इसी बारे में जानेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने दिल्ली के एमबीबीएस डॉ. सुरिंदर कुमार से बात की।
छोटी-मोटी चोट और कट लगने पर कैसे करें फर्स्ट एड - First Aid Tips To Manage A Cut At Home in Hindi
डॉ. सुरिंदर कुमार का कहना है कि हर व्यक्ति को फर्स्ट एड की जानकारी होना जरूरी है, ताकि समय पर कट और चोट को ट्रीट किया जा सके। कट लगने पर तुरंत फर्स्ट एड करने से हैवी ब्लीडिंग को रोका जा सकता है। साथ ही, लंबे समय में होने वाले इन्फेक्शन को भी रोका जा सकता है। आइए जानते हैं कट लगने पर घर पर ही आसानी से कैसे किया जा सकता है फर्स्ट एड।
1. हाथों को साबुन और पानी से धोएं
शरीर के किसी भी हिस्से पर कट लगने से कोई भी फर्स्ट एड करने से पहले हाथों को साबुन और पानी से जरूर धोएं। हाथों को साफ करने से संक्रमण के जोखिम कम होता है। अगर आपके पास पानी नहीं है, तो फर्स्ट एड करने से पहले हाथों को अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से साफ करें।
इसे भी पढ़ेंः एक दिन में पैरासिटामॉल की कितनी गोलियां खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसे ज्यादा खाने के नुकसान
2. कट वाली जगह को करें साफ
फर्स्ट एड का पहला स्टेप है कट वाली जगह को किसी भी पानी से धोएं। धोने के बाद कट वाली जगह पर एंटीसेप्टिक डिसइंफेक्टेड लिक्विड का इस्तेमाल करें। आप कट पर एंटीसेप्टिक डिसइंफेक्टेड लिक्विड को रूई या कॉटन पैड से लगा सकते हैं।
3. पट्टी या बैंडेज लगाए
अगर कट वाली जगह पर ज्यादा खून बह रहा, तो एंटीसेप्टिक डिसइंफेक्टेड लिक्विड लगाने के बाद जगह को सूखे कपड़े या कॉटन से साफ करें और दबाव डालें। कट वाली जगह से जब तक खून बहना बंद न हो, दबाव बनाए रखें। इसके बाद कट वाली जगह पर पट्टी या बैंडेज लगाएं। एंटीसेप्टिक डिसइंफेक्टेड लिक्विड कट के कारण होने वाले संक्रमण और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा कम होता है।
4. बर्फ लगाएं
अगर आपको कट लगने वाली जगह पर सूजन या लालिमा नजर आती है, तो पट्टी लगाने के बाद उस जगह बर्फ से जरूर सेंके। बर्फ से सेकने पर सूजन और लालिमा को कम करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ेंः महिलाओं के शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये 7 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
फर्स्ट एड करते वक्त सावधानियां- Precautions while doing first aid
छोटे-मोटे कट लगने पर फर्स्ट एड करना सही है, लेकिन इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।
- अगर चोट गहरी हो, खून ज्यादा बह रहा हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपके कट में कोई चीज या कांच फंसा हुआ, तो इस बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं।
- अगर कट किसी लोहे की चीज से लगा है, तो इसके कारण टिटनेस का खतरा हो सकता है। टिटनेस से बचाव के लिए डॉक्टर से सलाह लें।
इसे भी पढ़ें: क्या पीरियड्स के दौरान खट्टा खाने से ज्यादा ब्लीडिंग होती है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
निष्कर्ष
छोटी-मोटी चोट और कट लगने पर सही समय पर फर्स्ट एड देने से स्थिति को खराब होने से रोका जा सकता है। किसी भी कट लगने पर अगर तुरंत इलाज कर दिया जाए, तो यह बड़े घाव को रोक सकता है।