प्रदूषण की वजह से त्वचा दिखने लगी है डल और बेजान, तो लगाएं ये 3 फेस पैक जिनसे आएगा निखार

Face Packs To Protect Skin From Pollution:प्रदूषण से स्किन को बचाने के लिए हफ्ते में 1 बार यह फेस पैक लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रदूषण की वजह से त्वचा दिखने लगी है डल और बेजान, तो लगाएं ये 3 फेस पैक जिनसे आएगा निखार

Face Packs To Protect Skin From Pollution: प्रदूषण में मौजूद रसायनों के कारण हमारे रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और हमारी त्वचा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। प्रदूषण के कारण त्वचा पर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं जैसे लालिमा, मुंहासे और डल स्किन। कई बार प्रदूषण के कारण स्किन की चमक भी काफी कम हो जाती है और स्किन काफी बेजान लगने लगती है। बहुत से लोग इस समस्या से राहत पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का स्किन पर इस्तेमाल करने लगते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में प्रदूषण के प्रभाव से स्किन को बचाने के लिए घर में मौजूद चीजों से भी फेस पैक बनाया जा सकता हैं। यह पैक स्किन पर नैचुरल तौर पर ग्लो लाता है और स्किन को बेदाग बनाता है। यह पैक स्किन की डलनेस को भी कम करता है। आइए जानते हैं प्रदूषण से स्किन को बचाने के लिए कौन से फेस पैक लगाएं।

1. दूध और चंदन का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- चंदन पाउडर

3 चम्मच- दूध

1 चुटकी- हल्दी

दूध और चंदन का फेस पैक बनाने का तरीका

दूध और चंदन का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन की रंगत को निखारने के साथ एक्सट्रा ऑयल को भी अब्जॉर्व करेगा। 

GLOWING SKIN

2. पपीता और नींबू का फेस पैक

सामग्री

3 चम्मच- पपीता मैश किया हुआ

1 चम्मच- नींबू का रस

पपीता और नींबू का फेस पैक बनाने का तरीका

पपीता और नींबू का फेस पैक बनाने ते लिए दोनों चीजों को मिलाकर अच्छे से कटोरी में मैश कर लें। अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने के साथ चेहरे को ग्लो देता है।

इसे भी पढ़ें- पिग्मेंटेशन से परेशान हैं तो इस्तेमाल करें घर पर बना चिरौंजी फेस स्क्रब, निकल जाएंगे काले दाग-धब्बे

3. दही और एलोवेरा का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- दही

1 चम्मच- एलोवेरा

1 चम्मच- नींबू का रस

दही और एलोवेरा का फेस पैक बनाने का तरीका

दही और एलोवेरा का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को मुलायम बनाने के साथ स्किन को पोषण देता है और स्किन को एक्सफोलिएट भी करता हैं।

प्रदूषण से स्किन को बचाने के लिए इन फेस पैक को लगायाजा सकता हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Imge Credit- Freepik

Read Next

अचानक स्किन का कलर बदलना होना नहीं है सामान्य, इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत

Disclaimer