Doctor Verified

लंबे समय से कर रहे हैं एक ही रेजर का इस्तेमाल? जानें पुराने रेजर से त्वचा को होने वाले नुकसान

कई लोग एक ही रेजर का इस्तेमाल बार-बार करते रहते हैं। लेकिन क्या यह आपकी त्वचा के लिए सेफ है?   
  • SHARE
  • FOLLOW
लंबे समय से कर रहे हैं एक ही रेजर का इस्तेमाल? जानें पुराने रेजर से त्वचा को होने वाले नुकसान


Side Effects of Old Razor: त्वचा को क्लीन रखने के लिए शेविंग असरदार मानी जाती है। इसके जरिए त्वचा के छोटे से छोटे बाल भी जड़ से निकल जाते हैं। हेयर रिमूवल के लिए शेविंग करना सबसे आसान तरीका माना जाता है। इसके लिए आपको कोई बेस क्रीम त्वचा पर लगानी होती है, जिससे त्वचा के बालो को हटाना आसान हो जाता है। रेजर इस्तेमाल करना जितना आसान है, उतना ही जरूरी है रेजर इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतना। इसी के साथ शेविंग के लिए सही क्रीम चुनना और रेजर को समय-समय पर बदलना भी जरूरी है। कई लोग एक ही रेजर का इस्तेमाल बार-बार करते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक ही रेजर बार-बार इस्तेमाल करना त्वचा की कई समस्याओं का कारण भी बन सकता है। इस विषय पर ज्यादा जानकारी पाने के लिए हमने बात की मेरठ के स्पर्श स्किन केयर एंड लेजर सेंटर के सीईओ एंड डर्मेटालजिस्ट डॉक्टर अनुराग आर्य से, जिसे हम इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करेंगे।

side effects of old razor

एक्सपर्ट से जानें पुराने रेजर का इस्तेमाल कैसे नुकसानदायक है - Problem Caused By Using Old Razor

कटने और छीलने का जोखिम

पुराने रेजर का इस्तेमाल करने से त्वचा को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। खासकर जिन लोगों की स्किन ड्राई रहती है। दरअसल, पुराने रेजर ज्यादा सख्त हो जाते हैं, जिसका ड्राई स्किन पर इस्तेमाल करने से कटने और छीलने का जोखिन हो सकता है। इसलिए ड्राई स्किन वालों को पुराने रेजर को अवॉइड करना चाहिए। इसके साथ ही जिन लोगों को सेबोरिक डर्मेटाइटिस की समस्या है, उन्हें भी त्वचा छीलने का खतरा हो सकता है। 

इसे भी पढ़े- वैक्सिंग के बाद त्वचा पर उभर आए लाल दाने? जानें इन रेजर बम्प्स को ठीक करने के उपाय

सख्त बालों का उगना

बार-बार इस्तेमाल करने के कारण रेजर का ब्लैड सख्त हो जाता है, जिसे समय पर बदलना बेहद जरूरी है। अगर आप इस सख्त रेजर का बार-बार इस्तेमाल करते हैं, तो यह कई लोगों में त्वचा ड्राई करने और सख्त बाल आने का कारण बन सकता है। 

इन्फेक्शन का खतरा बढ़ना

रेजर की हाइजीन का ध्यान न रखने से इसमें बैक्टीरिया आ सकते हैं, जिससे इसका इस्तेमाल करने से त्वचा पर जलन, खुजली और इरीटेशन हो सकती है। पुराने रेजर का इस्तेमाल करने से स्किन एलर्जी, रेशैज जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 

त्वचा का लाल हो जाना

पुराने रेजर के इस्तेमाल से कई लोगों की स्किन लाल भी पड़ सकती है। इसके कारण त्वचा पर खुजली और टिनी बम्प्स की समस्या होने लगती है, जो स्किन के लाल होने का कारण बन सकता है। 

इसे भी पढ़े- शेव करने के बाद स्किन पर होती है जलन? बचाव के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

रेजर कितना बार बदलना चाहिए- How Often Should You Change Your Razor Blade 

अमेरिकन अकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के मुताबिक हमें हर 5 से 7 इस्तेमाल के बाद अपना रेजर बदलना चाहिए। इससे बैक्टीरिया पनपने और रेजर इस्तेमाल करने के बाद इरीटेशन होने का जोखिम कम हो जाता है। वहीं हर इस्तेमाल के बाद ब्लैड बदलना जरूरी माना जाता है। दरअसल, आप एक ही रेजर या ब्लैड का जितनी बार इस्तेमाल करेंगे, उतना ही आपके लिए स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता रहेगा। इन्फेक्शन के जोखिम से बचने के लिए सही क्वालिटी वाले रेजर और ब्लैड का इस्तेमाल करें और उन्हें समय-समय पर बदलते रहें। 

 

Read Next

ठोड़ी पर रैशेज और खुजली क्यों होती है? जानें 5 कारण

Disclaimer