Doctor Verified

ठोड़ी पर रैशेज और खुजली क्यों होती है? जानें 5 कारण

ठोड़ी पर रैशेज होने पर हर समय खुजली और जलन महसूस होती है। ठोड़ी पर जमा पसीना भी बैक्‍टीर‍िया को बढ़ाने का काम करता है ज‍िससे रैशेज होते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ठोड़ी पर रैशेज और खुजली क्यों होती है? जानें 5 कारण

Causes of Itching and Rashes on Chin: आपने कई लोगों की ठोड़ी पर रैशेज देखे होंगे। रैशेज के कारण त्‍वचा में खुजली की समस्‍या भी होती है। ऐसी ही समस्‍या मेरी दोस्‍त हर्षवंत कौर को भी है। उसकी शादी से ठीक 2 द‍िन पहले ठोड़ी पर रैशेज नजर आ लगे। उसने कई उपायों को ट्राई क‍िया, लेक‍िन अंत में स्‍क‍िन पर बर्फ लगाकर आराम म‍िला। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा क‍ि आख‍िर ठोड़ी पर रैशेज और खुजली की समस्‍या होती क्‍यों है? जैसा क‍ि मैंने आपको बताया क‍ि मेरी दोस्‍त को यह समस्‍या शादी के समय हो गई थी, लेक‍िन उसे अक्‍सर ठोड़ी पर रैशेज नजर आते हैं। इसका कारण समझने के ल‍िए हमने डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट से बात की। ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) ने बताया क‍ि कई लोग उनके पास ठोड़ी और जॉलाइन पर रैशेज की समस्‍या लेकर आते हैं। रैशेज के कारण उन्‍हें हर समय खुजली और जलन महसूस होती रहती है। कई बार यह रैशेज ठीक होने के बाद दोबारा न‍िकल आते हैं।

ठोड़ी पर रैशेज और खुजली क्यों होती है?- Causes of Itching and Rashes on Chin

डॉ देवेश ने बताया क‍ि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे- 

1. हार्मोन्‍स में असंतुलन के कारण त्‍वचा में रैशेज या एक्‍ने नजर आ सकते हैं। 

2. कुछ लोगों का च‍िन एर‍िया ज्‍यादा ऑयली होता है। इस कारण भी रैशेज हो सकते हैं।

3. जब आप चेहरे की सफाई अच्‍छी तरह से नहीं करते, तब पोर्स ब्‍लॉक हो जाते हैं और बैक्‍टीर‍िया के कारण बार-बार रैशेज होने लगते हैं।      

4. हम कुछ भी खाते हैं, तो वह चीज कभी-कभी च‍िन पर लग जाती है और हम च‍िन को ठीक से साफ करते। इस कारण भी रैशेज या खुजली हो सकती है। 

5. च‍िन एर‍िया में अनचाहे बाल हटाने के ल‍िए बार-बार शेव‍िंग या वैक्‍स करने से रैशेज, खुजली हो सकती है।

ठोड़ी पर रैशेज और खुजली से कैसे बचें?- Prevention Tips For Rashes on Chin 

rashes on chin

ठोड़ी पर रैशेज और खुजली की समस्‍या से बचने के ल‍िए इन ट‍िप्‍स को फॉलो करें- 

  • चेहरे को साफ करते समय चि‍न एर‍िया को भी क्‍लीन और एक्‍सफोल‍िएट करना न भूलें।
  • च‍िन को बार-बार छूने से बचें। कुछ भी खाने के बाद च‍िन को भी साफ करना न भूलें।  
  • शुगर, तेल-म‍िर्च मसालेदार खाने का ज्‍यादा सेवन न करें। इससे एक्‍ने और रैशेज की समस्‍या होने लगती है।  
  • मह‍िलाएं चेहरे पर लगा मेकअप तो साफ कर लेती हैं लेक‍िन गर्दन और च‍िन एर‍िया को भूल जाती हैं। इस वजह से भी खुजली और रैशेज हो सकते हैं।
  • अगर मास्‍क लगाते हैं, तो ठोड़ी को साफ करते रहना चाह‍िए। ठोड़ी पर जमा पसीना ही रैशेज का कारण बनता है। ठोड़ी पर जमा पसीना पोछने के ल‍िए सूती कपड़े या कॉटन बॉल का इस्‍तेमाल करें।   

इसे भी पढ़ें- खुजली से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

ठोड़ी पर रैशेज और खुजली दूर करने के घरेलू उपाय- Home Remedies To Cure Rashes

  • रैशेज और खुजली को दूर करने के ल‍िए ठोड़ी पर नार‍ियल तेल अप्‍लाई कर सकते हैं।
  • बर्फ की स‍िंकाई करने से भी आराम म‍िलता है।
  • एलोवेरा में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। रैशेज या जलन होने पर एलोवेरा जेल को त्‍वचा पर लगाकर रखें, तो आराम म‍िलेगा।
  • दाग-धब्‍बे, रैशेज को दूर करने के ल‍िए त्‍वचा पर हल्‍दी का पेस्‍ट लगाना भी फायदेमंद माना जाता है। हल्‍दी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं ज‍िससे रैशेज का इलाज करने में मदद म‍िलती है।
  • नीम के पानी को टोनर की तरह चेहरे पर इस्‍तेमाल करें। नीम में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं और नीम की तासीर ठंडी होती है। नीम से बना टोनर लगाने से त्‍वचा को ठंडक म‍िलेगी और रैशेज ठीक हो जाएंगे। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

टैनिंग हटाने के लिए इन 4 तरीकों से करें कॉफी का इस्तेमाल, मिलेगी दमकती त्वचा

Disclaimer