
रेजर बम्प्स क्या होता है? जब हम हमारी स्किन में मौजूद बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल टैक्निक जैसे वैक्सिंग या प्लकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो स्किन के अंदर इंग्रोन हेयर्स उगने लगते हैं और वो बाल स्किन के बाहर बढ़ने के बजाय स्किन के अंदर बढ़ने लगते हैं। जब हम वैक्स या शेव करते हैं तो ये बाल मुड़कर अंदर की तरफ हो जाते हैं और जब इंग्रोन हेयर्स पर नए सैल्स बनते हैं तो इंग्रोन हेयर्स फंस जाते हैं और उससे बम्प्स या दाने निकल आते हैं। रेजर बम्प्स बॉडी के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं जहां आप बाल हटाने के लिए शेव करते हैं जैसे फेस, पैर, हाथ, अंडरऑर्म्स या प्राइवेट पार्ट। रेजर बम्प्स छोटे से बड़े हो सकते हैं, सफेद या लाल भी हो सकते हैं। उनमें पस भी भरा हो सकता है। इसको ठीक करने के लिए आप कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं जिन पर हम इस लेख में बात करेंगे। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
रेजर बम्प्स क्या होतें हैं? (What are Razor Bumps)
शेविंग या वैक्सिंग के बाद आपने स्किन पर लाल दानों को देखा होगा, दरअसल इन्हें रेजर बम्प्स कहा जाता है। वैक्सिंग या शेविंग के बाद जब बाल बाहर के बजाय स्किन में बढ़ जाते हैं और नए सैल्स आने पर वो बाहर नहीं निकल पाते तो स्किन पर जोर पड़ता है जिससे बम्प्स या लाल दाने बन जाते हैं।
रेजर बम्पस के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Razor Bumps)
रेजर बम्प्स होने पर कुछ मुख्य लक्षण देखने को मिलते हैं जैसे-
- फुंसियां होना
- खुजली होना
- दर्द होना
- जलन होना
- स्किन के अंदर से गांठ महसूस होना
रेजर बम्प्स से बचने के टिप्स (Prevention tips from Razor Bumps)
- 1. रेजर बम्प्स से बचने के लिए महीने में दो बार से ज्यादा वैक्स या शेव न करें।
- 2. कभी भी सूखी त्वचा पर वैक्स या शेव करने से बचें, इससे स्किन में लाल दाने हो सकते हैं।
- 3. रेजर से अगर कोई कट लग गया है तो उसके आसपास के हिस्से की शेविंग न करें।
- 4. एक रेजर का इस्तेमाल एक ही व्यक्ति करें और एक इस्तेमाल के बाद रेजर फेंक दें।
- 5. रेजर से बाल निकालते समय स्किन को सॉफ्ट करने के लिए साबुन की जगह शेविंग लोशन का इस्तेमाल करें।
- 6. जिस ओर बाल उग रहे हैं उसी ओर रेजर चलाएं तो हेयर बम्प्स की आशंका कम होगी।
- 7. कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव होते हैं वो लोग प्यूबिक एरिया में हेयर्य हटाने के लिए शेविंग की जगह वैक्सिंग करें।
- 8. अगर प्यूबिक हेयर्य को क्लीन करते हैं तो आप ढीले अंडरवियर पहनें, इससे स्किन सांस ले सकेगी और रेजर बम्प्स की आशंका कम होगी।
इसे भी पढ़ें- अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ भी शेयर न करें अपना ब्यूटी रेजर, हो सकती हैं ये 4 बड़ी परेशानियां
रेजर बम्प्स को ठीक करने के उपाय (Treatment of Razor Bumps)
अगर आपकी स्किन पर रेजर बम्प्स हुए हैं तो सबसे पहले तो जिस जगह बम्प्स या लाल दानें हुए हैं उस जगह को अच्छी तहर साबुन और पानी से धो लें। उस समय शेविंग न करें। साफ तौलिए से प्रभावित हिस्से को पोंछकर लोशन या क्रीम लगाएं। चलिए जानते हैं इसके अलावा आपको रेजर बम्प्स होने पर किन उपायों को अपनाना है-
1. रेजर बम्प्स को ठीक करने के लिए इस्तेमाल करें सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid to treat razor bumps)
रेजर बम्प्स होने पर आप सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल करें। सैलिसिलिक एसिड के इस्तेमाल से पोर्स खुल जाते हैं और जलन कम होती है। सैलिसिलिक एसिड भी आपको बहुत से लोशन, टोनर, क्लींजर में मिल जाएगा, उसे खरीदकर रेजर बम्प्स वाली जगहर पर लगा लें। एक्ने में भी सैलिसिलिक एसिड फायदेमंद माना जाता है।
2. रेजर बम्प्स के लिए यूज करें ग्लाइकॉलिक एसिड (Glycolic Acid to treat razor bumps)
ग्लाइकॉलिक एसिड के इस्तेमाल से स्किन में मौजूद डैड सैल्स बाहर आ जाते हैं। रेजर बम्प्स के कारण पोर्स बंद हो जाते हैं और बाल अंदर फंस जाते हैं। ग्लाइकॉलिक एसिड की मदद से डैड सैल्स बाहर आते हैं और पोर्स खुलते हैं। जिस क्रीम या लोशन में ग्लाइकॉलिक एसिड हो आप उसे प्रभावित हिस्से में लगा लें।
3. रेजर बम्प्स के लिए ब्रश का इस्तेमाल (Use of brush to remove ingrown hairs)
रेजर बम्प्स होने पर आपको एक साफ और सॉफ्ट ब्रश से डेड स्किन सैल्स को निकालें। इससे इंग्रोन हेयर्स भी बाहर निकल आएंगे। रोजाना प्रभावित हिस्से में ब्रश करने से मौजूदा बम्प्स ठीक होंगे और आगे आपको रेजर बम्प्स की परेशानी से भी बचाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Lockdown: वैक्सिंग की जगह करना पड़ रहा है शेविंग रेजर का इस्तेमाल, जानें रैशेज और खुजली से बचने का तरीका
4. ट्वीजर के जरिए निकालें इंग्रोन हेयर्स (Tweezer to treat razor bumps)
रेजर बम्प्स इंग्रोन हेयर्स की वजह से होते हैं। इन हेयर्स को स्किन के बाहर निकालते के लिए आप ट्वीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे रेजर बम्प्स भी जल्दी ठीक हो जाएंगे। ट्वीजर को अच्छी तरह से साफ और डिसइंफेक्टेंट से क्लीन करने के बाद ही इस्तेमाल करें नहीं तो इंफेक्शन हो सकता है।
5. स्क्रबिंग से ठीक होंगे रेजर बम्प्स (Scrubing to sooth razor bumps)
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो इस तरीके का इस्तेमाल न करें। नॉर्मल स्किन टाइप वाले लोग रेजर बम्प्स होने पर स्क्रबिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे डेड स्किन सैल्स बाहर निकल जाएंगे। आप स्क्रब करने के लिए शुगर, नमक, कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. प्रभावित हिस्से में गरम और गीला कपड़ा इस्तेमाल करें (Warm and wet cloth to sooth razor bumps)
रेजर बम्प्स की समस्या होने पर गरम और गीले कपड़े का इस्तेमाल करें। इससे स्किन सॉफ्ट होगी और इंग्रोन हेयर बाहर आ जाएंगे, आप चाहें तो वैक्स किए हिस्से को भाप भी दे सकते हैं।
अगर रेजर बम्प्स कुछ दिन में ठीक नहीं होते हैं तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए, डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक या एंटीफंगल दवाएं दे सकते हैं। समस्या ठीक न होने पर देर न करें डॉक्टर से अपनी परेशानी बताएं। रेजर बम्प्स के कुछ केस में सर्जरी भी की जाती है।
Read more on Skin Care in Hindi