
Home Remedies For Bleeding Piles In Hindi: बवासीर एक बेहद दर्दनाक और गंभीर समस्या है। इस बीमारी में व्यक्ति के मलाशय और गुदा में सूजन आ जाती है, जिससे मल त्यागने में परेशानी होती है। इसके कारण व्यक्ति को मल द्वार मे जलन, खुजली और दर्द भी होता है। कभी-कभी मल के साथ खून भी निकलने लगता है, जिसे खूनी बवासीर या ब्लीडिंग पाइल्स कहते हैं। बवासीर में खून निकलने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा, कुछ घरेलू उपाय भी हैं, जो बवासीर में खून आने की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको खूनी बवासीर से राहत पाने के कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं -
खूनी बवासीर के घरेलू उपाय - Home Remedies For Bleeding Piles In Hindi
सिट्ज बाथ
बवासीर से पीड़ित लोगों के लिए सिट्ज बाथ बहुत लाभकारी हो सकता है। इससे न सिर्फ खून रोकने में मदद मिलती है, बल्कि दर्द और जलन भी कम होती है। सिट्ज बाथ लेने के लिए एक टब में गर्म पानी भर लें। इसमें थोड़ा सा एप्सम सॉल्ट डालें। अब इस पानी में कम से कम 15 मिनट के लिए बैठें। आप ऐसा दिन में कई बार कर सकते हैं। मल त्याग के बाद ऐसा करना विशेष रूप से लाभकारी हो सकता है।
एलोवेरा
एलोवेरा एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। यह बवासीर में होने वाली सूजन और दर्द को कम करने में मददगार हो सकता है। एलोवेरा का इस्तेमाल करने से खूनी बवासीर की समस्या से भी राहत मिल सकती है। इसके इस्तेमाल के लिए एलोवेरा की ताजी पत्तियों से जेल निकाल लें। अब इसे गुदा पर अच्छी तरह लगाएं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी। हालांकि, ध्यान रखें कि हमेशा शुद्ध एलोवेरा जेल का ही प्रयोग करें।
आइस पैक
बवासीर में आइस पैक लगाना भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे दर्द, जलन और ब्लीडिंग को रोकने में मदद मिल सकती है। इसके लिए एक कॉटन का कपड़ा लें। इसमें बर्फ के टुकड़े डालकर लपेट लें। अब इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। ध्यान रखें कि बर्फ को सीधे तौर पर प्रभावित हिस्से पर नहीं रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: बवासीर में आराम दिला सकती है दालचीनी, जानें इस्तेमाल का तरीका
नारियल का तेल
पाइल्स में खून को रोकने के लिए नारियल का तेल काफी लाभकारी हो सकता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दर्द और सूजन को दूर करने में मदद करते हैं। इसके प्रयोग के लिए नारियल के तेल को हल्का गुनगुना कर लें। अब कॉटन बॉल की मदद से तेल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।
ईसबगोल की भूसी
ईसबगोल की भूसी में फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है, जिससे यह मल को मुलायम बनाता है। इसके सेवन से मल आसानी से निकल जाता है और ब्लीडिंग की समस्या से भी राहत मिलती है। इसके लिए दिन में एक या दो चम्मच ईसबगोल की भूसी को दूध या पानी के साथ लिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: नीम से हो सकता है बवासीर का इलाज, एक्सपर्ट से जानें इसके इस्तेमाल का आसान तरीका
खूनी बवासीर की समस्या से राहत पाने के लिए आप इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। लेकिन अगर फिर भी आपकी समस्या दूर नहीं हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।