ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से सिर्फ सुनने नहीं, बोलने की क्षमता पर भी पड़ता है असर: रिपोर्ट

इंडियन स्पीच एंड हीयरिंग एसोसिएशन द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक ईयरफोन लगाने से सुनने और बोलने की क्षमता पर असर पड़ सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से सिर्फ सुनने नहीं, बोलने की क्षमता पर भी पड़ता है असर: रिपोर्ट


आज के समय में लोग घंटों तक ईयरफोन और हेडफोन्स का इस्तेमाल करते हैं। यह आदत सेहत को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में कान की सेल्स पर प्रभाव पड़ता है। सोमवार को दिल्ली के इंडियन स्पीच एंड हीयरिंग एसोसिएशन द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा ईयरफोन लगाने की आदत से बच्चों और युवाओं में सुनने और बोलने की क्षमता पर असर पड़ रहा है।  

दिल्ली एनसीआर और जम्मू कश्मीर में किया गया सर्वे 

इंडियन स्पीच एंड हियरिंग एसोसिएशन की टीम द्वारा दिल्ली एनसीआर और जम्मू कश्मीर में कम्यूनिकेशन डिसऑर्डर को लेकर एक सर्वे किया गया। जिसमें लंबे समय तक ईयरफोन लगाने वाले लोगों को शामिल किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक 19 से 25 वर्ष के युवाओं में 41.2 फीसदी तक सुनने की क्षमता पर असर पड़ा है, जबकि 26 से 60 वर्ष की उम्र के लोगों में इसका असर 69.4 फीसदी तक पड़ा है। यह सर्वे मई से जून तक किया गया, जिसमें कुल 53,801 लोगों को शामिल किया गया। इसमें दिल्ली एनसीआर के10,228 परिवारों को शामिल किया गया। 

इसे भी पढ़ें - ईयरफोन और हेडफोन के कारण दुनियाभर के 100 करोड़ लोग हो सकते हैं बहरेपन का शिकार, WHO ने किया खुलासा

ईयरफोन लगाते समय क्या सावधानियां बरतें 

इस व‍िषय पर अधिक जानकारी पाने के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बातचीत की। उन्होंने बताया कि ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करना नुकसानदायक भी होता है। ऐसे में ज्यादा तेज आवाज में गाने न सुनें साथ ही नॉइज कैंसिलेशन फीचर का इस्तेमाल करें। ऐसे में ईयरबड्स का इस्तेमाल कम करें, इससे ईयरड्रम प्रभावित हो सकते हैं। ईयरफोन्स को नियमित तौर पर साफ करते रहें। 

earphone

ईयरफोन से होने वाले नुकसान 

लंबे समय तक या फिर ईयरफोन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करने वालों में यह खतरनाक भी हो सकता है। इससे बहरेपन की समस्या होने के साथ ही कान में संक्रमण भी हो सकता है। ज्यादा देर तक इसे लगाने से कान में दर्द होने के साथ-साथ दिमाग पर भी असर पड़ सकता है। ऐसे में आपके ईयरड्रम्स और ईनर ईयर भी प्रभावित हो सकते हैं।

Read Next

Study: रिस्टबैंड पहनने वाले सावधान! हाथ में हानिकारक बैक्टीरिया पनपने का बनता है कारण, बरतें जरूरी सावधानियां

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version