Drinking any Amount of Alcohol Can be Harmful to Brain: इस बात से शायद ही कोई अंजान होगा कि शराब पीना सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक होती है। बावजूद इसके कुछ लोग शराब पीने से बाज नहीं आते हैं। शराब चाहे थोड़ी मात्रा में पी जाए या भर-भर के ही क्यों न पी जाए इससे सेहत को नुकसान जरूर होता है। शराब पीने से केवल हार्ट, लिवर और किडनी ही प्रभावित नहीं होती हैं, बल्कि शराब पीने से दिमाग पर भी बुरी तरह से असर पड़ता है। जी हां, जल्दी में हुई एक स्टडी के मुताबिक थोड़ी मात्रा में शराब पीना भी ब्रेन को नुकसान पहुंचता है। आइये विस्तार से जानते हैं इस स्टडी के बारे में।
ब्रेन पर बुरी तरह पड़ सकता है असर
यूके बायोबैंक के डेटा के आधार पर की गई इस स्टडी के मुताबिक अगर आप थोड़ी या सीमित मात्रा में भी शराब पीते हैं तो इस आदत से भी ब्रेन को नुकसान पहुंच सकता है। लंबे समय तक इस आदत को फॉलो करने या ज्यादा मात्रा में शराब पीने से कई बार ब्रेन डैमेज भी हो सकता है। शराब पीने से ब्रेन के कई हिस्सों पर प्रभाव पड़ता है, जिससे न केवल ब्रेन की क्षमता कम हो जाती है, बल्कि ब्रेन के वॉल्यूम पर भी असर पड़ता है। कुछ मामलों में आपको ब्रेन से जुड़ी गंभीर बीमारियां भी रहो सकती हैं।
25,378 लोगों के डेटा पर की गई स्टडी
शोधकर्ताओं द्वारा 25,378 लोगों का डेटा इकठ्ठा करके इस स्टडी को किया गया है। जिसमें लोगों के ब्रेन के साइज के साथ-साथ एमआरआई स्कैन (MRI) और अन्य पहलुओं को भी शामिल किया गया। ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी के सीनियर लेक्चरार और स्टडी के लीड आन्या टोपीवाला ने कहा कि शराब पीने से ब्रेन के हर हर हिस्से में इसका प्रभाव देखा गया। शराब पीने से पूरे ब्रेन पर ही असर पड़ता है। इसपर पहले भी कुछ स्टडी की जा चुकी हैं, जिसमें पाया गया कि ज्यादा शराब पीने वालों के साथ-साथ कभी-कभी शराब पीने वालों में भी इसके बुरे परिणाम देखे गए हैं।