क्या आप भी लगाते हैं फेयरनेस क्रीम? किडनी पर बुरी तरह पड़ सकता है असर

हाल ही में मेडिकल जर्नल किडनी इंटरनेश्नल में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक रोजाना फेयरनेस क्रीम लगाने से सेहत पर कई तरीकों से असर पड़ सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आप भी लगाते हैं फेयरनेस क्रीम? किडनी पर बुरी तरह पड़ सकता है असर


भारत में बहुत से लोग फेयरनेस क्रीम लगाने के शौकीन होते हैं। यह आपकी त्वचा को भले ही गोरा बनाती हों, लेकिन इसे लगाने से किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। कुछ समय पहले जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित हुई एक स्टडी के मुताबिक फेयरनेस क्रीम में मर्करी पाई जाती है, जो सिर दर्द, वेट लॉस के साथ ही साथ त्वचा पर रैशेज होने की समस्या होती है। इसे नियमित तौर पर लगाना सेहत को कई तरीकों से नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

फेयरनेस क्रीम लगाने के नुकसान 

हाल ही में मेडिकल जर्नल किडनी इंटरनेश्नल में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक रोजाना फेयरनेस क्रीम लगाने से न केवल त्वचा बल्कि, सेहत पर अन्य भी कई तरीकों से असर पड़ता है। भारत में इन क्रीमों का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है। स्टडी के शोधकर्ताओं के मुताबिक ऐसी क्रीमों में अच्छा खासी मात्रा में मर्करी पाया जाता है, जिसे लगाने से आपको ऑटो इम्यून डिजीज हो सकती है। इससे आपको मेम्ब्रेनस नेफ्रोपैथी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 

किडनी को हो सकता है नुकसान 

इस क्रीम का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी किडनी पर भी असर पड़ सकता है। यह क्रीम आपको किडनी फिल्टर डैमेज होने के साथ-साथ आपको प्रोटीन लीकेज भी हो सकती है। शरीर में फिल्टर डैमेज होने या फिर मेम्ब्रेनस नेफ्रोपैथी होने पर किडनी यूरीन से ज्यादा प्रोटीन निकालने लगता है। पिछले कुछ समय में देश में ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जहां फेयरनेस क्रीम लगाने से किडनी और शरीर से जुड़ी अन्य समस्याएं देखी गई हैं। 

इसे भी पढ़ें - क्या एंटी एजिंग क्रीम लगाने से वाकई झुर्रियां कम होती हैं? जानें डर्मेटोलॉजिस्ट से

शरीर को मर्करी से होने वाले नुकसान 

  • मर्करी के संपर्क में आने से शरीर को कई तरीकों से नुकसान पहुंंच सकता है। 
  • मर्करी के संपर्क में आने से मूड स्विंग होने के साथ ही साथ कई बार मेमोरी लॉस होने का भी खतरा बना रहता है। 
  • इससे डर्मेटोलॉजिस्ट के साथ-साथ स्किन रैशेज होने की भी समस्या हो सकती है। 
  • कई बार इससे डिप्रेशन और एंग्जाइटी होने की भी समस्या हो सकती है। 
  • इससे मांसपेशियों में कमजोरी आ सकती है। 

Read Next

रेगुलर एक्सरसाइज से बुढ़ापे को रोकने में मिल सकती है मदद, स्टडी में सामने आई बात

Disclaimer