Doctor Verified

क्या नॉन-स्टिक बर्तनों में पका खाना खाने से इंफर्टिलिटी का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें

नॉन-स्टिक कुकवेयर में बने खाने से आपकी प्रजनन क्षमता पर असर पड़ सकता है। आगे डॉक्टर से जानते हैं पुरुषों व महिलाओं की प्रजनन क्षमता पर क्या असर पड़ सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या नॉन-स्टिक बर्तनों में पका खाना खाने से इंफर्टिलिटी का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें


Can Non Stick Cookware Increases The Risk Of Infertility: समय के साथ लोगों की खाने की कई आदतों में बदलाव आया है। यह बदलाव उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है। देर रात तक काम करने से आपके हार्मोन प्रभावित होते हैं, इससे आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा, कुछ सालों पहले प्रचलन में आई खाना बनाने की आदतें भी आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ने में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं। डॉक्टर के अनुसार आज के समय में इस्तेमाल किए जाने वाले नॉन स्टीक के बर्तन (Non Stick Cookware) हमारी सेहत और प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि प्रजनन क्षमता खराब होने के पीछे कई अन्य कारक भी जिम्मेदार हो सकते हैं। चेन्नई के आईवीएफ और वुमेन सेंटर की ओबसट्रेक्टिव और गायनोक्लॉजिस्ट डॉक्टर अर्चना एस अय्यानाथन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील को शेयर करते हुए बताया है कि नॉन-स्टीक बर्तन प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं। इनसे प्रजनन क्षमता पर पड़ने वाले प्रभावों ( Non-Stick Cookware Increases The Risk Of Infertility) के बारे में आगे जानते हैं। 

नॉन स्टिक कुकवेयर से इंफर्टिलिटी का जोखिम कैसे हो सकता है? - Can Non-Stick Cookware Increases The Risk Of Infertility in Hindi

नॉन-स्टिक कुकवेयर का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि इसमें खाना बनाने के दौरान भोजन के जलने के खतरा कम होता है। साथ ही, इसके इस्तेमाल से तेल का उपयोग काफी हद तक कम हो जाता है। दरअसल, इन बर्तनों पर टेफ्लॉन की कोटिंग की जाती है। भविष्य में जब यह कोटिंग खराब होती है तो इससे कोटिंग के कण भोजन के साथ मिलकर आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं। 

non stick cookware increase risk of infertility

डॉक्टर के मुताबिक टेफ्लॉन में बना खाने से व्यक्ति के शरीर के हार्मोन पर बुरा असर पड़ सकता है। इस बर्तन के इस्तेमाल से एंड्रोक्राइन हार्मोन में कमी आती है। यह असर महिलाओं और पुरुषों दोनों को हो सकता है। 

  • पुरुषों पर पड़ने वाले प्रभाव - डॉक्टर के अनुसार इससे पुरुषों को थायराइड से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही, पुरुषों के रिप्रोडक्टिव हार्मोन्स बुरा असर पड़ सकता है।
  • महिलाओं पर पड़ने वाले प्रभाव - नॉन स्टिक बर्तन में बने भोजन का खाना खाने से महिलाओं के भी रिप्रोडक्टिव हार्मोन्स का स्तर प्रभावित होता है। इसके अलावा, कुछ महिलाओं को ओवरियन सिस्ट की समस्या हो सकती है।

जब आप नॉन-स्टिक के बर्तन को धोते हैं तो खराब क्वालिटी के बर्तनों से कुछ माह के बाद टैफ्लॉन कोटिंग उतरने लगती है। लेकिन यह पूरी तरह से नहीं निकलती है, ऐसे में जब आप तेज गर्म आंच में जब खाना पकाते हैं तो इससे यह कोटिंग आपके खाने में मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। जब आप इस भोजन का सेवन करते हैं तो ऐसे में आपको कई तरह की समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। 

इसे भी पढे़ं: रोज की ये आदतें महिला-पुरुष दोनों को बना सकती हैं इनफर्टिलिटी का शिकार, जानें बचाव

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Archana S Ayyanathan (@llpinklines)

इस समस्या से बचने के लिए आप पुराने नॉन स्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल न करें। यदि, किसी बर्तन की कोटिंग निकल रही हो, तो ऐसे में उन बर्तन को खाना बनाने के लिए उपयोग में न लाएं। इसके अलावा, सेहतमंद रहने के लिए आप एक्सरसाइज को लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं। यदि, आपको प्रजनन क्षमता से जुड़ी कोई समस्या का लक्षण महसूस हो, तो उसे अनदेखा न करें। ऐसे में आप तुंरत डॉक्टर से संपर्क करें। 

Read Next

Cholera Prevention Tips: हैजा रोग से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version