Early Symptoms Of High Uric Acid In Hindi: यूरिक एसिड शरीर से निकलने वाला वेस्ट प्रोडक्ट होता है। शरीर में न तो यूरिक एसिड बढ़ना चाहिए और न ही घटना चाहिए। अगर शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाए, तो इससे कई तरह के स्वास्थ्य नुकसान हो सकते हैं, जैसे अर्थराइटिस। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से ही जान लें कि यूरिक एसिड बढ़ने पर किस तरह के शुरुआती लक्षण नजर आ सकते हैं।
हाई यूरिक एसिड का कारण (Causes Of High Uric Acid)
शारदा अस्पताल में जनरल मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ भूमेश त्यागी की मानें, "हाई यूरिक एसिड का कोई स्पष्ट कारण नहीं है। हालांकि, कुछ जेनेटिक और एंवॉयरमेंटल फैक्टर की वजह से यूरिक एसिड बढ़ सकता है। इनमें मेटाबॉलिक सिंड्रोम, शराब पीना, हाईबीपी, डायबिटीज, ऐसे आहार लेना, जिनमें प्यूरिन (एक ऐसा तत्व, जो यूरिक एसिड बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है) की मात्रा ज्याद हो आदि।"
इसे भी पढ़ें: पेशाब में यूरिक एसिड बढ़ने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण, डॉक्टर से जानें
हाई यूरिक एसिड के लक्षण (Symptoms Of High Uric Acid)
ज्वाइंट पेन (Joint Pain): एसोसिएट प्रोफेसर डॉ भूमेश त्यागी कहते हैं, “हाई यूरिक एसिड होने पर व्यक्ति को शुरुआती दिनों में जो लक्षण दिखेंगे, उनमें से एक है ज्वाइंट पेन। जरूरी नहीं है कि व्यक्ति को किसी एक ही ज्वाइंट में दर्द हो। शरीर के कई अलग-अलग ज्वाइंट्स में भी पेन हो सकता है। हालांकि, ज्वाइंट पेन की अन्य वजहें भी हो सकती हैं। इसलिए, इसे सीधे-सीधे हाई यूरिक एसिड से जोड़ देना भी सही नहीं है।”
इसे भी पढ़ें: यूरिक एसिड कम करने के लिए करें इन सब्जियों का सेवन, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
ज्वाइंटस में सूजन (Joint Swelling): एसोसिएट प्रोफेसर डॉ भूमेश त्यागी के अनुसार, “हाई यूरिक एसिड होने पर ज्वाइंट में पेन होने के साथ-साथ सूजन भी हो सकती है। आमतौर पर लोगों को लगता है कि ज्वाइंट्स में सूजन किसी कीड़े के काटने या पुरानी चोट के कारण होती है। लेकिन, विशेषज्ञों की मानें, तो हाई यूरिक एसिड बढ़ने पर भी इस तरह ज्वाइंट्स में सूजन दिखाई दे सकते हैं।”
इसे भी पढ़ें: महिलाओं में यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है? जानें लक्षण और बचाव
बार-बार पेशाब आना (Urge Of Frequent Urination): हाई यूरिक एसिड होने पर मरीज को बार-बार पेशाब भी आ सकता है। हालांकि, ऐसा यूरिक एसिड बढ़ने के कारण किडनी में हुए स्टोन की वजह से हो सकता है। यही नहीं, यूरिन का कलर और स्मेल में बदलाव हो सकता है। यहां तक कि अगर यूरिक एसिड की वजह से किडनी का स्टोन काफी बड़ा हो गया है, तो ऐसी स्थिति में मरीज के यूरिन से ब्लड भी आ सकता है।
चक्कर या उल्टी महसूस करना (Vomiting And Fatigue): एसोसिएट प्रोफेसर डॉ भूमेश त्यागी बताते हैं, "हाई यूरिक एसिड होने पर मरीज को चक्कर और उल्टी जैसा भी महससू हो सकता है। यह इतना सामान्य लक्षण है कि हर व्यक्ति इसे किसी अन्य बीमारी के साथ कंफ्यूज हो सकता है। अगर उल्टी या चक्कर आने के साथ-साथ आपको ज्वाइंट पेन या स्वेलिंग भी दिखे, तभी इस स्थिति को लेकर सजग हों और डॉक्टर से संपर्क करें।"
अक्सर पेट के निचले हिस्से में दर्द होना (pain in lower abdomen): हाई यूरिक होने पर मरीज को रह-रहकर पेट के निचले हिस्से में तीव्र दर्द हो सकता है। हालांकि, ऐसा तब होता है, मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है। कई बार हाई यूरिक एसिड के कारण, किडनी स्टोन होने के बाद भी पेट में दर्द हो सकता है।