दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होता है। इस पर्व को देश भर में लोग बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। इस दिन लोग रावण दहन देखने के लिए मेलों में जाते हैं, जहां हजारों लोग बड़ी संख्या में घूमने आते हैं और मेले का लुफ्त उठाते हैं। छोटे बच्चों को भी मेला घूमना काफी पसंद होता है, लेकिन इस भीड़-भाड़ वाली जगह पर बच्चों को ले जाना मुश्किल होता है। लेकिन बच्चों को इन पर्वों और खुशियों से दूर नहीं किया जा सकता है। इसलिए अगर आप अपने बच्चे को मेले में घूमाने ले जा रहे हैं तो उनके बेहतर स्वास्थ्य, बैक्टीरिया से बचाव और सेफ्टी के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
मेले में बच्चों की सेफ्टी के लिए अपनाएं ये टिप्स
1. पटाखों से सुरक्षा
दशहरे के दौरान कई जगह पटाखे फोड़े जाते हैं, इतना ही नहीं रावण के पुतले में भी पटाखे लगाए जाते हैं। ऐसे में आप अपने बच्चों पर सही निगरानी बनाकर रखें। रावण या पटाखों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और इस बात को सुनिश्चित करें कि बच्चे सूती कपड़े पहनाएं, ताकि उन्हें जलने से बचाया जा सके।
इसे भी पढ़ें: Dussehra Recipe: इस दशहरा घर पर अपनाएं ये खास रेसिपी, जो आपकी सेहत के लिए है हेल्दी
2. भीड़ में संभालना
दशहरा के मेलो में बहुत ज्यादा भीड़ हो सकती है, इसलिए हमेशा अपने बच्चे का हाथ पकड़कर रखें। ज्यादा भीड़ वाले स्थानों पर जानें से बचें और उन्हें लैंडमार्क पहचानना या खो जाने पर मदद कैसे मांगे इस बारे में जरूर सिखाएं।
3. बैक्टीरिया से बचाव
मेले में बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए बार-बार सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दें। हाथों को चेहरे पर लगाने से बचने के लिए कहें।
4. फेस मास्क पहनाएं
मेलों में धूल और धुएं के कारण बच्चों के आंखों में दर्द और इंफेक्शन फैलने का जोखिम बढ़ सकता है, ऐसे में आप उन्हें मास्क पहनने और आंखों पर चश्मा पहना सकते हैं।
5. नुकीली वस्तुओं से बचें
अगर आपका बच्चा नकली तलवारबाजी या अन्य गतिविधियां कर रहा है तो उस पर ध्यान दें, ताकि उसे किसी तरह की चोट न लग जाएं।
इसे भी पढ़ें: दुर्गा पूजा के दौरान इन 5 तरह के ड्रिंक्स का जरूर करें सेवन, शरीर रहेगा हाइड्रेटेड
6. हाइड्रेशन का ध्यान रखें
मेले में घंटों गुजर जाते हैं और बच्चे पानी नहीं पीते हैं, लेकिन आप उनके हाइड्रेशन का पूरी ध्यान दें। उन्हें थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी पिलाएं, हेल्दी ड्रिंक्स दें।
7. अनहेल्दी स्नैकिंग से बचाएं
मेले में खाने की बहुत ही स्वादिष्ट चीजे मिलती हैं, जो बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। लेकिन ज्यादा मसालेदार, ऑयली और अनहेल्दी होते हैं, जो बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं। ऐसे में आप अपने बच्चों को अनहेल्दी चीजें खाने से रोकें, और हेल्दी चीजों के विकल्पों को तलाशें।
Image Credit: Freepik