कैंसर एक गंभीर समस्या है, जिससे दुनियाभर में लाखों लोग पीड़ित हैं। सालभर में सैकड़ों लोग इस बीमारी के चलते जान गवांते हैं। कैंसर के शुरूआती चरण में इसका पता चलने पर कुछ मामलों में इसकी रोकथाम की जा सकती है। लेकिन क्या मरीज को थर्ड स्टेज कैंसर हो तो यह ठीक हो सकता है तो ऐसी स्थिति में ज्यादातर मामलों में मरीज के हाथ निराशा ही लगती है। ऐसा ही एक मामला यूनाइटेड किंगडम से सामने आया है। आइये जानते हैं इसके बारे में।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीबीसी की एक रिपोर्ट की मानें तो यूके की रहने वाली कैरी डाउनी को आंत का थर्ड स्टेज कैंसर था। यूके सरकार के लिए काम करने वाली 42 वर्षीय डाउनी को पिछले साल कैंसर डायग्रोस हुआ था। इसके बाद से ही उन्हें लगातार कीमोथेरेपी और रेडिएशन दिया गया। इसके साथ-साथ उन्हें 6 महीने के लिए डोस्टरलिमैब इन्फ्यूजन दिया गया था। जिसके बाद उनका थर्ड स्टेज कैंसर पूरी तरह से ठीक हो गया। कुछ समय बाद टेस्ट कराने पर महिला की आंत या फिर कोलेरेक्टल कैंसर होने के शरीर में किसी भी तरह के सुबूत नहीं दिखाई दिए।
इसे भी पढ़ें - भारत में कैंसर से क्यों हो रही है महिलाओं की ज्यादा मौतें? स्टडी में खुलासा, सही इलाज से बचाई जा सकती है जान
क्या है डोस्टरलिमैब?
दरअसल, डोस्टरलिमैब एक प्रकार का ड्रग है, जो इंजेक्शन के रूप में मरीज को दिया जाता है। यह दवा शरीर में जाकर इम्यूनिटी को मजबूत करती है, जिससे इम्यून सिस्टम शरीर में मौजूद कैंसर सेल्स से आसानी से लड़ सके। यह मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज का एक समूह है, जिसमें कैंसर सेल्स में मौजूद कुछ प्रोटीन सेल्स को ब्लॉक कर देती है, जिससे कैंसर बढ़ने की आशंका कम होती है। स्वानसी बे यूनिवर्सिटी हेल्थ बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि यह ड्रग लेने के बाद टेस्ट में पता चला कि महिला का कैंसर पूरी तरह से ठीक हो चुका था।
कैंसर से बचने के तरीके
- कैंसर से बचने के लिए नियमित तौर पर एक्टिव रहें साथ ही साथ शारीरिक रूप से भी सक्रिय रहें।
- कैंसर से बचने के लिए हेल्दी डाइट लें। ऐसे में आप एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फूड्स का सेवन कर सकते हैं।
- इसके लिए समय-समय पर जांच कराते रहें।
- इसके लिए मोटापे और हाई ब्लड प्रेशर से बचें।
- कैंसर से बचने के लिए सिगरेट, शराब आदि के सेवन से बचें।