Doctor Verified

क्या वाकई लार के जरिए टीबी फैलता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई

टीबी छींकने, खांसने के कारण संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति को हो सकता है। इसी वजह से ज्यादातर लोगों को लगता है कि यह बीमारी हाथ मिलाने, साथ खाने या लार के जरिए भी फैल सकती है। आइए, जानते हैं कि क्या वाकई टीबी लार के माध्यम से फैलती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वाकई लार के जरिए टीबी फैलता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई


TB Transmission Via Saliva: टीबी के बारे में आपने सुना ही होगा कि यह एक गंभीर बीमारी है और यह बहुत आसानी से एक से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकती है। इसलिए, इसे संक्रामक बीमारी भी कहा जाता है। यह मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है। हालांकि, यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। यह बीमारी एक खास बैक्टीरिया माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्युलोसिस के कारण होती है। जब भी टीबी की बात करते हैं, तो हम काफी ज्यादा एहतियात बरतते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि हम जानते हैं कि यह बीमारी महज खांसता या छींकता है, तो यह हवा में छोटे-छोटे कीटाणु फैलते हैं, जिन्हें कोई दूसरा व्यक्ति सांस के जरिए अंदर ले सकता है। बहरहाल, चूंकि यह बीमारी खांसने और छींकने भर से फैल जाती है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि क्या टीबी लार के जरिए फैल सकती है? आइए, जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है। इस बारे में जानने के लिए हमने Mumbai के Parel स्थित Gleneagles Hospitals में Senior Consultant Chest Physician, Bronchoscopists, Intensivist and Sleep Disorders specialist डॉ. हरीश शाफ्ले से बात की।

क्या टीबी लार के जरिए फैल सकती है?- Is TB Contagious Through Saliva

does tb spread from saliva 01 (9)

सीडीसी की मानें, तो टीबी के जर्म्स लार के जरिए नहीं फैल सकते हैं। यह एक एयरबॉर्न डिजीज हैं वहीं, डब्लूएचओ की वेबसाइट से पता चलता है कि जब कोई टीबी संक्रमित व्यक्ति हवा में खांसता, छींका या थूकता है, तो उस हवा में सांस लेने के कारण आसानी स्वस्थ व्यक्ति को यह बीमारी हो सकती है। असल में, बीमारी का कारण बनने वाले सूक्ष्म बूंद हवा में उड़ते हैं। किसी अन्य व्यक्ति ने यदि वे बूंदें सांस के जरिए अंदर ले लीं, तो उसे भी टीबी हो हजाता है। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या लार में टीबी बैक्टीरिया हो सकते हैं? इस संबंध में डॉ. हरीश शाफ्ले बताते हैं कि लार में टीबी बैक्टीरिया हो सकते हैं, लेकिन उनका कंसंट्रेशन आमतौर पर इतना कम होता है कि वह लार के सामान्य संपर्क (जैसे चूमना, साथ में खाना खाना) से फैलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि चुंबन या लार के जरिए टीबी टीबी फैलने का तरीका नहीं माना जाता है। वैसे आपको बता दें कि अगर किसी व्यक्ति को गले का टीबी है और वह स्वस्थ व्यक्ति के साथ इंटेंस रिश्ते बना रहा है, लगातार संपर्क में आ रहा है, तो बहुत कम मामलों में यह देखा जा सकता है कि स्वस्थ व्यक्ति संक्रमित हो जाता है। वहीं, जिन लोगों में टीबी रोग लेटेंट यानी गुप्त अवस्था में हो यानी उनमें टीबी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, तो ऐसे लोगों से दूसरे लोग भी संक्रमित नहीं होते हैं। बहरहाल, Canadian Centre for Occupational Health and Safety यह स्पष्ट करता है कि टीबी हाथ मिलाने, साथ खाना खाने और एक ही टॉयलेट सीट यूज करने से नहीं फैलता है।

इसे भी पढ़ें: टीबी से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय

टीबी होने पर क्या करें

तुरंत डॉक्टर के पास जाएंः अगर आपको ऐसे लक्षण नजर आएं, जिससे लगे कि आपको टीबी है, तो इस स्थिति में जरा भी देरी न करें। आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपना इलाज करवाना चाहिए। वैसे भी ज्यादातर जगहों पर टीबी का इलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होता है।

ट्रीटमेंट अधूरा न छोड़ें: ज्यादातर लोगों की एक आदत होती है। जैसे ही सेहत में सुधार होने लगता है, अपनी दवा लेना बंद कर देते हैं। टीबी के मरीजों को ऐसा नहीं करना चाहिए। टीबी के मरीजों को अपना ट्रीटमेंट पूरा करवाना चाहिए। अगर सेहत में सुधार हो जाए, तो भी बिना डॉक्टर की सलाह के आप दवा लेना बंद न करें।

साइड इफेक्ट पर नजर रखेंः कई बार ऐसा होता है कि आप कोई दवा लंबे समय तक लेते हैं, तो इसके कुछ साइड इफेक्ट्स शरीर पर नजर आने लगते हैं। टीबी की दवा लेने पर भी ऐसा कुछ लोगों के साथ हो सकता है। अगर आपको लग रहा है कि टीबी की दवा के कारण आपकी सेहत बिगड़ रही है, तो डॉक्टर को बताने में देरी न करें।

लंबे ट्रीटमेंट के लिए तैयार रहेंः ध्यान रखें कि टीबी सामान्य बुखार या खांसी नहीं है। यह एक गंभीर बीमारी है, जो कि आसानी से एक से दूसरे व्यक्ति को फैल सकती है। इससे रिकवरी में व्यक्ति को समय लगता है। इसलिए, टीबी के मरीजों को खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लेना चाहिए कि इसका ट्रीटमेंट कई महीनों तक चल सकता है। कुछ लोगों के लिए यह ट्रीटमेंट 6 माह या इससे ज्यादा समय तक चल सकता है।

अन्य मरीजों से दूर रहेंः अगर किसी को टीबी है, तो उन्हें अपने स्वस्थ परिवारजनों से दूरी बनाए रखनी चाहिए। वहीं, अगर आपके घर में किसी को टीबी है, तो उन्हें कुछ समय के लिए एक कमरे में रहने के लिए कहें। याद रखें कि लंग्स और थ्रोट टीबी बहुत आसानी से एक से दूसरे व्यक्ति को हो सकता है। अगर किसी को टीबी है, तो हमेशा मास्क पहनें, छींकते या खांसते समय मुंह पर हाथ रखें और इसके बाद तुंरत हाथ धो लें। इस दौरान किसी का छुए नहीं। जो भी टिश्यू पेपर, मास्क आदि आप संक्रमित व्यक्ति यूज करे, उसे डिस्पोज कर दें।

इसे भी पढ़ें - टीबी (Tuberculosis) से जुड़ी इन अफवाहों को आप भी मानते हैं सच? एक्सपर्ट से जानें इन मिथकों की सच्चाई

निष्कर्ष

टीबी की एक गंभीर बीमारी है, जो कि आसानी से फैल जाती है। हालांकि, यह कहना सही नहीं होगा कि टीबी लार के जरिए फैल सकती है। इसके बावजूद, अगर किसी को टीबी है, तो उनसे उचित दूरी बनाए रखना आवश्यक है। साथ ही टीबी के मरीजों को अपना कंप्लीट ट्रीटमेंट करवाना चाहिए। आधा-अधूरा ट्रीटमेंट करने से टीबी दोबारा लौट सकता है। इसके बाद टीबी का ट्रीटमें और लंबा हो सकता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

बदलते मौसम में कान के इंफेक्शन का खतरा क्यों बढ़ जाता है? जानें डॉक्टर से बचाव के तरीके

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 31, 2025 10:05 IST

    Published By : Meera Tagore

TAGS