लगातार बढ़ रहे Mpox के मामले, WHO ने कहा- ड्रॉपलेट्स (लार की बूंदे) के जरिए कम फैलता है वायरस

Mpox Outbreak in Hindi: डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ड्रॉपलेट्स (लार की बूंदे) के जरिए एमपॉक्स बहुत कम फैलता है। आइये जानते हैं कैसे फैलता है एमपॉक्स।  
  • SHARE
  • FOLLOW
लगातार बढ़ रहे Mpox के मामले, WHO ने कहा- ड्रॉपलेट्स (लार की बूंदे) के जरिए कम फैलता है वायरस


Mpox Outbreak in Hindi: एमपॉक्स के मामले दुनियाभर में लगातार बढ़ रहे हैं। एमपॉक्स से बचने को लेकर देश-विदेश में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस वायरस को लेकर लोगों को लगातार सावधान कर रहा है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए डब्ल्यूएचओ ने एक एक्शन प्लान (WHO Action Plan for Mpox) तैयार किया है। हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने एमपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच कहा कि ड्रॉपलेट्स एमपॉक्स के फैलने का बहुत कम कारण बनता है। इस बयान से यह पता चलता है कि ड्रॉपलेट्स एमपॉक्स के फैलने का केवल एक मामूली जरिया है। 

ड्रॉपलेट्स से ज्यादा नहीं फैलता एमपॉक्स 

कोरोना वायरस में ड्रॉपलेट्स यानि लार की बूंदे संक्रमण के फैलने का एक अहम जरिया थे। कोविड में लार के संपर्क में आने से ही ज्यादातर मामलों में व्यक्ति संक्रमित हो जाता है। लेकिन एमपॉक्स के मामले में ऐसा नहीं है। ड्रॉपलेट्स एमपॉक्स के फैलने का कारण बहुत कम मामलों में ही बनता है। डब्ल्यूएचओ ने स्पष्ट कर कहा कि इसपर अभी और स्टडी करने की जरूरत है। कुछ समय पहले डब्ल्यूएचओ ने यह भी स्पष्ट किया था कि कोविड और एमपॉक्स के बीच आपस में कोई संबंध नहीं है। 

कैसे फैलता है एमपॉक्स? (How Does Mpox Spreads)

  • एमपॉक्स इंसानों में कई तरीकों से फैल सकता है। 
  • किसी भी निजी चीज जैसे टेबल, पेन, बोतल आदि के संपर्क में आने से एमपॉक्स फैल सकता है। 
  • कई बार त्वचा से त्वचा का संपर्क होना भी एमपॉक्स का कारण बन सकता है। 
  • अगर आप एमपॉक्स से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो इससे भी एमपॉक्स फैल सकता है। 
  • कई बार सांस लेने के दौरान मुंह से निकलने वाली लार के जरिए भी एमपॉक्स हो सकता है। 

एमपॉक्स के लक्षण (Mpox Symptoms)

  • एमपॉक्स होने पर शरीर में रैशेज होने के अलावा तेज बुखार भी हो सकता है। 
  • एमपॉक्स होने पर कई बार कमर और मांसपेशियों में भी दर्द हो सकता है। 
  • ऐसे में शरीर में एनर्जी कम होने के साथ ही सिर में भी दर्द हो सकता है। 
  • ऐसे में कई बार लिम्फ नोड्स में भी सूजन हो सकती है। 

Read Next

बुढ़ापे में इन 5 फलों का जरूर करें सेवन, 21 फीसदी तक कम होगा डिप्रेशन का जोखिम: स्टडी

Disclaimer