Does Smoking Increase Mucus: कई लोगों के लिए स्मोकिंग फैशन का हिस्सा बन चुका है। युवाओं में इसकी लत लगातर बढ़ती जा रही है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि हमारे शरीर के लिए धीमे जहर की तरह होती है। इसके कारण शरीर में कई समस्याओं का खतरा एक साथ बढ़ जाता है। सिगरेट का धुआं शरीर के जाकर फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है। इसके कारण हार्ट डिजीज और हार्मोनल इशुज का खतरा भी रहता है। कई लोग मानते हैं कि इसके कारण सीने में बलगम बढ़ सकता है। लेकिन क्या वाकई यह बलगम बढ़ने की वजह बन सकता है? क्या इसके कारण बलगम की समस्या बढ़ सकती है? इस बारे में जानने के लिए हमने नोएडा एक्सटेंशन स्थित यथार्थ हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजी, इंटरवेंशन पल्मोनोलॉजी और स्लीप मेडिसिन के हेड डॉ पुनीत गुप्ता से बात की।
क्या धूम्रपान करने से बलगम की समस्या बढ़ सकती है? Does Smoking Increase Mucus Production
डॉ पुनीत कहते हैं धूम्रपान करने से रेस्पिरेटरी सिस्टम में म्यूकस प्रोडक्शन बढ़ सकता है। जब हम सिगरेट के धुएं को इनहेल करते हैं, तो इससे श्वास नलिका की परत इर्रिटेट होती है और बॉडी ज्यादा म्यूकस प्रड्यूज करती है।
स्मोकिंग करने से बॉडी में म्यूकस प्रोडक्शन कैसे बढ़ता है? How Does Smoking Affect Mucus Production
श्वास नलिका में जलन
सिगरेट के धुएं में हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं। जब इन्हें इनहेल किया जाता है, तो इस कारण श्वास नलिका में जलन पैदा हो सकती हैं। इस वजह से सीने में बलगम बढ़ सकता है।
सिलिया में परेशानी आने लगती है
फेफड़ों में मौजूद छोटे बाल जैसी संरचनाएं को सिलिया कहते हैं। ये श्वास नलिका में बलगम और गंदगी को साफ करने में मदद करती है। लेकिन धूम्रपान सिलिया को पैरालाइज कर सकता है, जिससे बलगम बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है। इसके कारण कंजेशन और कफ बिल्डअप हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- क्या स्मोकिंग के कारण लिवर सिरोसिस हो सकता है? जानें डॉक्टर से
रेस्पिरेटरी इंफेक्शन बढ़ सकते हैं
सीने में जमा बलगम बैक्टीरिया और वायरस बढ़ने की वजह बन सकता है। इसके कारण धूम्रपान करने वालों को निमोनिया और ब्रोंकाइटिस जैसे रेस्पिरेटरी इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।
क्रोनिक ब्रोंकाइटिस का खतरा
लंबे समय तक धूम्रपान करने से क्रोनिक ब्रोंकाइटिस का खतरा हो सकता है। इस स्थिति में लगातार सूजन के कारण बलगम बढ़ सकता है, जिससे क्रोनिक कफ और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- No Smoking Day 2025- क्यों मनाया जाता है नो स्मोकिंग डे? जानें इस दिन का इतिहास और महत्व
एक्सपर्ट टिप्स
- धूम्रपान छोड़ने से सिलिया को समय के साथ ठीक होने में मदद मिलती है, जिससे हमारे शरीर की बलगम को साफ करने की क्षमता बढ़ती है।
- हेल्दी डाइट फॉलो करने और हाइड्रेशन मेंटेन रखने से म्युकस पतला होने में मदद मिलती है। इससे लंग्स फंक्शन इम्प्रूव होता है।
- रोज एक्सरसाइज करने से लंग्स कैपेसिटी बढ़ती है और इससे बलगम कम होता है।
एक्सपर्ट से हमने जाना स्मोकिंग कैसे बलगम की समस्या को बढ़ाने की वजह बन सकती है। इससे भविष्य में फेफड़ों से जुड़ी गंभीर समस्याओं का खतरा भी हो सकता है। इस लेख में हमने आपको सामान्य जानकारी दी है। इस बारे में और अधिक जानने की लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version