Doctor Verified

Upper Respiratory Infections: स्मोकिंग से बढ़ता है सांस नली के इस इंफेक्शन का खतरा, डॉक्टर से जानें शुरुआती संकेत

Can Smoking Cause Upper Respiratory Infections In Hindi: स्मोकिंग की वजह से अपर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कई लक्षण नजर आते हैं, जैसे सीने में दर्द होना आदि।
  • SHARE
  • FOLLOW
Upper Respiratory Infections: स्मोकिंग से बढ़ता है सांस नली के इस इंफेक्शन का खतरा, डॉक्टर से जानें शुरुआती संकेत


Can Smoking Cause Upper Respiratory Infections In Hindi: यह बात हम सभी जानते हैं कि स्मोकिंग कई तरह की बीमारियों का घर है। डब्लूएचओ जैसी ऑर्गनाइजेशन भी बार-बार स्मोकिंग करने वालों को यह सलाह देती है कि उन्हें इसकी आदत छोड़ देनी चाहिए। यह हमारे शरीर को काफी कमजोरी बना देती है। स्मोकिंग की वजह से सांस से जुड़ी परेशानियां, कैंसर और लंग्स डिजीज हो सकते हैं। वहीं, महिलाओं के लिए स्मोकिंग और भी घातक है। इसकी वजह से उनके रिप्रोडक्टिव ऑर्गन पर बुरा असर पड़ता है, जिससे उन्हें कंसीव करने में दिक्कत आ सकती है। बहरहाल, यहां सवाल उठता है कि क्या स्मोकिंग के कारण अपर रेस्पीरेटरी इंफेक्शन भी हो सकता है? आइए, जानते हैं इसके शुरुआती लक्षण क्या हैं? इस बारे में हमने मुंबई स्थित जिनोवा शाल्बी हॉस्पिटल में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. तन्वी भट्ट से बात की।

क्या स्मोकिंग से ऊपरी श्वसन संक्रमण का खतरा बढ़ता है?- Can Smoking Cause Upper Respiratory Infections In Hindi

can smoking cause upper respiratory infections 1

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की मानें, तो स्मोकिंग लंग्स को कई तरह से प्रभावित करता है। जो लोग नियमित रूप से स्मोकिंग करते हैं, उनके लंग्स या रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इस हद तक प्रभावित हो जाता है कि वह संक्रमण से खुद का बचाव करने में असमर्थ हो जाता है। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या स्मोकिंग की वजह से अपर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन हो सकता है? इस बारे में डॉक्टर का कहना है, "अपर रेस्पिरेटी इंफेक्शन में ऊपरी रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट, जिसमें नाक, गला और साइनस के हिस्से कवर होते हैं। इस तरह का संक्रमण वायरस और बैक्टीरिया की वजह से होता है। ऊपरी रोस्पिरेटी इंफेक्शन होने पर गले में खराश, खांसी, बुखार और नाक बहने जैसे लक्षण नजर आते हैं। यही नहीं, ऊपरी श्वसन संक्रमण बहुत आसानी से एक से दूसरे व्यक्ति को हो सकता है। बहरहाल, स्मोकिंग की वजह से भी ऊपरी श्वसन संक्रमण हो सकता है। यह एक बड़ा फैक्टर माना जाता है।"

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण के दौरान भी कर रहे हैं स्मोकिंग? डॉक्टर से जानें इसका आपके फेफड़ों पर क्या असर पड़ता है

स्मोकिंग के कारण होने वाले ऊपरी श्वसन संक्रमण के लक्षण- Symptoms Of Upper Respiratory Infections In Hindi

1. सांस लेने में तकलीफ

स्मोकिंग की वजह से सीने में कंजेशन होने लगता है। ऐसे में सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। दरअसल, स्मोकिंग करने की वजह से लंग्स डैमेज होने लगते हैं। ऐसे में श्वासनली में सूजन हो जाती है, जिससे ऑक्सीजन सप्लाई पर बुरा असर पड़ने लगता है और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।

इसे भी पढ़ें: क्या स्मोकिंग छोड़ने से सीओपीडी (फेफड़ों का रोग) का जोखिम कम होता है? डॉक्टर से जानें

2. सीने में दर्द होना

जो लोग नियमित रूप से स्मोकिंग करते हैं, उन्हें सीने में दर्द की शिकातय भी रहती है। हालांकि, ऐसा शुरुआती दिनों में नहीं होता है। लेकिन, जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, सीने से संबंधित समस्याएं बढ़ने लगती हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

हाथों और पैरों की उंगलियों का बदलता रंग हो सकता है Raynaud's Syndrome का संकेत, जानें क्या है यह स्थिति

Disclaimer