Doctor Verified

क्या वाकई शैम्पू से बाल मजबूत हो सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

शैंपू की मदद से हेयर फॉल कम हो सकता है, जो कि बालों की मजबूती को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वाकई शैम्पू से बाल मजबूत हो सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय


Does Shampoo Make Hair Stronger Expert Tells In Hindi: बालों से जुड़ी समस्या से लगभग हर व्यक्ति दो-चार होता है। इससे बचने के लिए हर कोई तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करता है। जैसे, घरेलू उपाय आजमाना या  केमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट यूज करना । असल में, हर कोई चाहता है कि उसके बाल मजबूत, घने और खूबसूरत हों। लेकिन बढ़ते प्रदूषण, जीवनशैली से जुड़ी बुरी आदतें, खराब खानपान के कारण बालों की समस्या बनी रहती है। कई लोग तो बालों की मजबूती के लिए अच्छे शैंपू का यूज करते हैं? सवाल है क्या शैंपू की मदद से बाल मजबूत हो सकते हैं? इस संबंध में हमने दिल्ली स्थित जिविशा क्लिनिक के कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आकृति गुप्ता से बात की। आप भी जानिए, सच्चाई।

क्या शैंपू से बाल मजबूत हो सकते हैं? - Does Shampoo Make Hair Stronger

Does Shampoo Make Hair Stronger

सबसे पहले आप यह समझने की कोशिश करें कि शैंपू का क्या काम है? शैंपू आपके बालों और स्कैल्प को क्लीनिंग का काम करता है। कुछ विशेषज्ञ, तो यह भी कहते हैं कि शैंपू का काम सिर्फ और सिर्फ सिर की क्लिनिंग का है। ऐसे में भला शैंपू का बालों की मजबूती से क्या संबंध? इस बात को आप ऐसे समझें, शैंपू बनाने के लिए कई तरह के केमिकल्स के साथ-साथ उपयोगी सामग्री का भी यूज किया जाता है। जैसे कि  आंवला, नीम वगैरह। इस तरह की चीजों में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो बालों के लिए अच्छे माने जाते हैं। जब आप, प्राकृतिक सामग्री से बने शैंपू से हेयर वॉश करते हैं, तो सिर न सिर्फ अच्छी तरह साफ हो जाता है, बल्कि संक्रमण और फंगस जैसी समस्याओं का रिस्क भी कम हो जाता है। जब बाल साफ होते हैं, तो इससे हेयर फॉल कम होता है। जब हेयर फॉल कम होगा, तो बालों में मजबूती आएगी और शैंपू की मदद से बाल सिल्की और शाइनिंग भी बनते हैं। कुल मिलाकर, शैंपू से बालों की ग्रोथ पर अच्छा असर नजर आ सकता है।

इसे भी पढ़ें: बाल धोते समय शैंपू में डालें 3 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल, रुकेगा हेयर फॉल और बढ़ेगी हेयर ग्रोथ

शैंपू से बाल धोने के फायदे

  • शैंपू करने से बालों को कई तरह के फायदे मिलते हैं, जैसे-
  • सप्ताह में कम-से-कम दो बार शैंपू जरूर करना चाहिए। इससे बाल साफ होते हैं और सिर में मौजूद डेड सेल्स भी रिमूव होते हैं।
  • बालों को शैंपू करने के बाद कंडीशनर जरूर लगाना चाहिए। इससे बाल मॉइस्चराइज होते हैं, जो कि बालों को मुलायम बनाने में मदद करते हैं।
  • साफ-सुथर बालों के कारण, हेयर ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलता है। इससे बाल मजबूत और घने भी बनते हैं।
  • हालांकि, हर व्यक्ति को अपने बालों के टेक्सचर को ध्यान में रखते हुए सूटेबल शैंपू का चयन करना चहिए। इससे  बालों की बनावट और ग्रोथ में सुधार होता है।
  • हमारी स्कैल्प में नेचुरल तरीके से सीबम रिलीज होता है। यह एक तरह का प्राकृतिक तेल है, जो कि त्वचा की रक्षा करता है। हालांकि, समय-समय पर इसकी क्लिनिंग जरूरी है। ऐसा न किया जाए, तो बाल चिपचिपे हो सकते हैं, जिससे बालों का झड़ना और कमजोर होने जैसी समस्याएं हो सकती है। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए शैंपू जरूर किया जाना चाहिए।

image credit: freepik

Read Next

बालों की इन 5 समस्याओं को दूर करता है ओट्स का तेल, इस तरह से करें इस्तेमाल

Disclaimer