How To Use Rosemary Oil With Shampoo In Hindi: बालों को साफ सुथरा करने के लिए आप शैंपू से हेयर वॉश करते हैं। इससे बाल तो साफ हो जाते हैं, लेकिन बालों से पोषण भी निकल जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे शैंपू से अपने हेयर वॉश करें, जिससे आपके बालों को पूरा पोषण मिले ताकि बाल मजबूत और खूबसूतर बन सके। इसके लिए आप रोजमेरी के तेल में शैंपू मिक्स कर सकते हैं। मिक्स करने के लिए आपको कितनी सामग्री चाहिए और इससे आपको क्या लाभ मिलेंगे, जानने के लिए लेख को आगे पढ़ें।
रोजमेरी ऑयल शैंपू में कैसे मिक्स करें (How To Mix Rosemary Oil With Shampoo)
सामग्री
- शैंपूः दो से तीन चम्मच
- रोजमेरी ऑयलः 3 बूदें
रोजमरी ऑयल शैंपू लगाने का तरीका (How To Apply Rosemary Oil With Shampoo)
- रोजमेरी ऑयल शैंपू बनाने के लिए एक छोटी कटोरी लें।
- कटोरी में दोनों सामग्री आपस में मिक्स कलें।
- हेयर वॉश के दौरान रोजमेरी ऑयल शैंपू का अप्लाई करें।
- अच्छी तरह शैंपू से अपने स्कैल्प की मसाज करें।
- अब सादे पानी से हेयर वॉश कर लें।
- आप रोजमेरी ऑयल को कंडीशनर में भी यूज कर सकते हैं।
- कंडीशनर में मिलाने के लिए, उसी प्रक्रिया का अपनाएं, जिससे आपने इसे शैंपू में मिक्स किया था।
- रोजमेरी ऑयल कंडीशनर में लगाने के बाद करीब 3 से 5 मिनट तक इसे बालों में लगाए रखें।
- अंत में सादे पानी से हेयर वॉश कर लें।
इसे भी पढ़ें: नए बाल उगाने के लिए इन 4 तरीकों से करें रोजमेरी का इस्तेमाल, जल्द दिखेगा असर
रोजमेरी ऑयल शैंपू के फायदे (Benefits Of Using Rosemary Oil With Shampoo)
बालों को मजबूती मिलती है (Rosemary Oil With Shampoo For Hair Strength)
रोजमेरी ऑयल में शैंपू मिक्स करके सप्ताह में कम से कम दो बार इस्तेमाल करना चाहिए। इससे बालों को मजबूती मिलती है। इसके साथ ही, इसकी मदद से बालों का झड़ना कम होता है, बाल घने होते हैं और शाइनिंग होते हैं।
हेयर ग्रोथ होती है (Rosemary Oil With Shampoo For Hair Growth)
रोजमेरी ऑयल में शैंपू करके लगाने से हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। कई अध्ययन भी इस बात को साबित कर चुके हैं रोजमेरी आयल बालों के लिए बहुत उपयोगी है। यही नहीं, इसके इस्तेमाल से पुरुषों के गंजेपन को दूर करने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा, रोजमेरी बालों को पोषण देता है और स्कैल्प के पोर्स को हेल्दी बनाता है। इस तरह बालों की हेयर ग्रोथ भी होती है।
इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ के लिए लगाएं रोजमेरी ऑयल और टी-ट्री ऑयल का मिश्रण, मिलेंगे खास फायदे
स्कैल्प की खुजली कम होती है (Rosemary Oil With Shampoo For Scalp)
रोजमेरी ऑयल में शैंपू मिक्स करके लगाने से स्कैल्प की खुजली में भी कमी आती है। दरअसल, प्रदूषण, धूल-मिट्टी लगने की वजह से सिर में अक्सर खुजली होने की समस्या बन जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप स्कैल्प में रोजमेरी ऑयल में शैंपू मिक्स करके अप्लाई करें। रोजमेरी ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टी होती है, जिससे स्कैल्प शांत होती है और सिर में खुजली में कमी आती है।
इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों का इलाज है रोजमेरी ऑयल, जानें कैसे करें इस्तेमाल
बालों का झड़ना कम होता है (Rosemary Oil With Shampoo For Hair Fall)
रोजमेरी ऑयल में शैंपू के रेगुलर यूज करने से बालों का झड़ना भी कम होता है। रोजमेरी ऑयल में ऐसे पोषण होते हैं, जिससे स्किन प्रॉब्लम जैसे सोरायसिस या एक्जिमा जैसी समस्याएं कम होती है। इस तरह की समस्या सिर में होने की वजह से खुजली और बालों के झड़ने की वजह बनती है। रोजमेरी ऑयल में शैंपू का यूज कर आप इस तरह की समस्या से राहत पा सकते हैं।
डैंड्रफ खत्म होता है (Rosemary Oil With Shampoo For Dandruff)
रोजमेरी ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ और बालों से संबंधित अन्य समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही, रोजमेरी ऑयल दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में भी मदद करते हैं। अगर आप भी इस समस्या से पीड़ित हैं, तो इस उपाय को जरूर आजमाएं।
image credit: freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version