बाल झड़ने की समस्या (Hair Fall) से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजमेरी ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। स्कैल्प इंफेक्शन के कारण भी बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। इससे छुटकारा पाने के लिए रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। रोजमेरी ऑयल में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। रोजमेरी ऑयल में विटामिन सी मौजूद होता है। जानते हैं रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल करने के तरीके। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के विकास नगर में स्थित प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉ मनीष सिंह से बात की।
बालों के लिए रोजमेरी ऑयल के फायदे
- बाल झड़ने की समस्या दूर होती है।
- बैक्टीरियल इंफेक्शन से छुटकारा मिलता है।
- डैंड्रफ की समस्या दूर होती है।
- खुजली से राहत मिलती है।
- बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
इसे भी पढ़ें- इन 8 समस्याओं में आपके लिए बहुत काम आ सकता है रोजमेरी ऑयल, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका
रोजमेरी ऑयल से मालिश करें
- बाल झड़ने की समस्या दूर करने के लिए रोजमेरी ऑयल से चंपी करें।
- रोजमेरी तेल को नारियल के तेल के साथ मिलाकर हल्का गरम करें।
- बालों पर तेल लगाकर अच्छी तरह से मालिश करें।
- 15 मिनट बाद सिर धो लें। इससे हेयर फॉल की समस्या दूर होगी।
रोजमेरी और मेहंदी पाउडर
- 2 से 3 चम्मच मेहंदी पाउडर लें।
- उसमें रोजमेरी ऑयल की 4 से 5 बूंदें मिलाएं।
- इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगा लें।
- 30 मिनट बाद शैंपू से सिर धो लें।
रोजमेरी से धोएं बाल
- रोजमेरी ऑयल से बालों को धोकर भी हेयर फॉल की समस्या को दूर कर सकते हैं।
- कोई भी माइल्ड शैंपू लें उसमें रोजमेरी ऑयल मिला लें।
- इस मिश्रण से बालों को धो लें।
- हफ्ते में 2 से 3 बार इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।
रोजमेरी ऑयल और त्रिफला पाउडर
- बाल झड़ने का इलाज करने के लिए 3 से 4 चम्मच त्रिफला पाउडर लें।
- त्रिफला पाउडर में रोजमेरी ऑयल की 4 से 5 बूंदें मिलाएं।
- इस मिश्रण को जड़ों में लगाकर छोड़ दें।
- 30 मिनट बाद सिर धो लें।
- हफ्ते में 1 से 2 बार इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रोजमेरी ऑयल और एलोवेरा
- बाल झड़ने की समस्या दूर करने के लिए एक बाउल में एलोवेरा लें।
- एलोवेरा में रोजमेरी ऑयल की 3 से 4 बूंदें मिलाएं।
- इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगा लें।
- 30 से 40 मिनट बाद सिर धो लें।
बाल झड़ने से रोकने के लिए साफ-सफाई पर गौर करें और ऊपर बताए उपायों को ट्राई करें। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।