Oats Oil Benefits For Hair: बढ़ता प्रदूषण और खराब खानपान के कारण बालों पर भी असर पड़ने लगता है। ऐसे में अगर बालों की देखभाल पर ध्यान न दिया जाए, तो बालों को नुकसान हो सकता है। बालों को अगर हेल्दी और शाइनी बनाए रखने के लिए सही पोषण के साथ सही देखभाल करना भी जरूरी है। लेकिन आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के कारण रोज बालों की देखभाल कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आप चाहे तो इन समस्याओं के लिए ओट्स के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ओट्स के तेल में आवश्यक गुण पाए जाते हैं, जो बालों की समस्याओं से राहत दे सकते हैं। लेकिन इसके लिए ओट्स के तेल का ठीक प्रकार इस्तेमाल करना भी जरूरी है। इस लेख के माध्यम से जानें बालों के लिए ओट्स के तेल के फायदे और इस्तेमाल करने का सही तरीका।
बालों पर ओट्स का तेल लगाने के फायदे- Oats Oil Benefits For Hair
स्कैल्प को हाइड्रेट करे
स्कैल्प के ड्राई होने के कारण डैंड्रफ और सिर में खुजली की समस्या हो सकती है। लेकिन ओट्स के तेल से मसाज करने से स्कैल्प में नमी बनाए रखने में मदद मिल सकती है। ओट्स के तेल में फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को हाइड्रेट करने में मदद कर सकते हैं।
स्कैल्प की खुजली से राहत दे
मौसम में बदलाव आने और बालों की देखभाल न करने के कारण स्कैल्प में खुजली हो सकती है। इन समस्याओं के लिए ओट्स का तेल इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हो सकता है। ओट्स में मौजूद मॉइस्चराइजिंग गुण स्कैल्प को नमी देने और स्कैल्प की खुजली कम करने में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- बालों पर इन 4 तरीकों से करें ओट्स का इस्तेमाल, ड्राई और बेजान बालों से मिलेगा छुटकारा
हेयर हेल्थ के लिए फायदेमंद
बालों की समस्याओं के लिए ओट्स लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे हेयर स्क्रब, हेयर मास्क और हेयर स्प्रे तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं ओट्स का तेल भी संपूर्ण बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-माइक्रोबियल गुण बालों की समस्याएं कम करने में मदद कर सकते हैं।
हेयर ग्रोथ में मदद करे
बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए ओट्स का तेल फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड होने के साथ एंटी-फंगल और एंटी-माइक्रोबियल गुण भी पाए जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी है। इसके साथ ही यह बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।
इसे भी पढ़े- Oats Oil For Skin: सॉफ्ट और एक्ने-फ्री स्किन पानी है, तो स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ओट्स ऑयल
बालों पर ओट्स का तेल कैसे इस्तेमाल करें- How To Use Oats Oil For Hair
बालों पर ओट्स के तेल का इस्तेमाल करने के लिए आप इन तरीको को अपना सकते हैं-
- स्कैल्प पर सीधा अप्लाई करने के ओटस के तेल की कुछ बूंदे अपने रेलुगर हेयर ऑयल में मिलाकर लगाएं।
- ओट्स के तेल की 4 से 5 बूंदे अपने कंडीशनर में मिलाकर बालों पर अप्लाई करें और कुछ देर बाद सिर धो लें।
- ओट्स के तेल की 4 से 5 बूंदे हेयर मास्क में मिलाकर लगाएं, इससे बालों को गहराई से पोषण मिलेगा।
- अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो आप कंडीशनर करने के बाद हल्के गीले बालों में ओट्स का तेल अप्लाई करें।
ओट्स के तेल को सीधा स्कैल्प में लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें, जिससे किसी भी तरह के साइ़ड इफेक्स से बचा जा सके।