Types Of Water To Get Rid Of Dandruff: काले, लंबे और घने बाल सभी को पसंद होते हैं। लेकिन कई बार डैंड्रफ के कारण बाल तेजी से झड़ते हैं और बाल रूखे भी हो जाते हैं। लंबे समय तक बालों में डैंड्रफ रहने से बालों में खुजली की समस्या भी हो जाती है। डैंड्रफ बालों का एक प्रकार का इंफेक्शन है, जो ड्राई स्कैल्प में हो जाता है। ऐसे में डैंड्रफ को दूर करने के लिए कई लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में डैंड्रफ को दूर करने के लिए खास तरह के पानी से बालों को धोया जा सकता हैं। यह पानी एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल गुणों से भरपूर होते हैं, इन पानी से बालों को धोने से डैंड्रफ दूर होता है और खुजली की समस्या से भी राहत मिलती है। इन सभी तरह के पानी को घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं बालों से डैंड्रफ को हटाने के लिए कौन से पानी से बाल धोएं।
नीम का पानी
नीम शरीर के लिए फायदेमंद होता है। इसके उपयोग से बालों के डैंड्रफ को दूर किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को हटाने के साथ खुजली दूर करते हैं और स्कैल्प को भी साफ करते हैं। इस पानी को बनाने के लिए 20 से 30 पत्तों को 1 पैन में उबाल लें। जब पानी का रंग बदल जाएं, तो इसे छानकर गुनगुना होने के बाद इस पानी से बाल धोएं।
करी पत्ते का पानी
करी पत्ता शरीर की कई समस्याओं को दूर करता हैं। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण और विटामिन सी डैंड्रफ को दूर करने के साथ बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है। करी पत्ते का पानी बनाने के लिए 20 से 30 पत्तों को पानी में उबाल लें। जब पानी आधा रह जाएं, तो छानकर ठंडा होने पर शैंपू के बाद इस पानी से बाल धोएं।
इसे भी पढ़ें- बारिश के मौसम में लगाएं ये 3 हेयर मास्क, रूखे और बेजान बालों में आएगी नई जान
तुलसी का पानी
तुलसी का पानी कई बीमारियों मे लाभदायक होता है। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ को दूर करने के साथ खुजली की समस्या से भी राहत देते हैं। तुलसी का पानी बालों को हेल्दी रखने में भी मदद करता है। इस पानी को बनाने के लिए तुलसी की पत्तियों को लेकर पानी में उबाल लें। उसके बाद इस पानी को ठंडा होने के बाद छान लें और शैंपू के बाद इस पानी से बालों को वॉश करें।
हल्दी का पानी
हल्दी का पानी शरीर की कई समस्याओं में पीया जाता है। इस पानी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ को दूर करने के साथ इंफेक्शन से भी राहत देते हैं। इस पानी को बनाने के लिए कच्ची हल्दी को पीस कर पानी में उबालें। इस पानी को छानकर ठंडा होने पर बालों को धोएं।
बालों से डैंड्रफ को दूर करने के लिए इस तरह के पानी से बालों को धोया जा सकता हैं। हालांकि, अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो एक बार इस्तेमाल करने से पहले हेयर एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।
All Image Credit- Freepik