Doctor Verified

क्या अमरूद के पत्ते सच में हेयर ग्रोथ बढ़ाते हैं? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

क्या अमरूद के पत्ते (Guava Leaves) बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं? जानें इसके तथ्य, फायदे और एक्सपर्ट की राय से समझें यह घरेलू नुस्खा कितना असरदार है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या अमरूद के पत्ते सच में हेयर ग्रोथ बढ़ाते हैं? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

अमरूद के पत्ते सच में बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं या नहीं? यह सवाल आजकल घरेलू नुस्खों और सोशल मीडिया ट्रेंड्स की वजह से काफी चर्चा में है। अमरूद के पत्तों (Psidium Guajava) में एंटीऑक्‍सीडेंट्स, व‍िटाम‍िन-सी, बी, फ्लेवोनोइड्स (Flavonoids) और फेनोलिक कंपाउंड होते हैं जो बालों के ल‍िए फायदेमंद माने जाते हैं। Dr. Sindhura Mandava, Consultant Dermatologist & Aesthetics At Yashoda Hospitals, Hyderabad ने बताया क‍ि कई मरीज हेयर थ‍िन‍िंग के नेचुरल उपायों के बारे में पूछते हैं और इसके ल‍िए अमरूद के पत्ते नेचुरल उपाय के रूप में मदद करते हैं। हालांक‍ि इसे हेयर ग्रोथ के ल‍िए पूरी तरह से असरदार नहीं कह सकते हैं।


इस पेज पर:-


क्या अमरूद के पत्ते सच में हेयर ग्रोथ बढ़ाते हैं?- Does Guava Leaves Really Works For Hair Growth

kya-guava-leaves-se-hair-growth-hoti-hai

Dr. Sindhura Mandava, Consultant Dermatologist ने बताया क‍ि अमरूद के पत्तों में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट्स जैसे क्वेरसेटिन (Quercetin) और गैलिक एसिड (Gallic Acid) ऑक्‍सीडेट‍िव स्‍ट्रेस को कम करते हैं, जिससे स्‍कैल्‍प में ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हेयर फॉल‍िकल्‍स को पोषण म‍िलता है। इससे बालों की ग्रोथ साइक‍िल बेहतर बनती है। हालांक‍ि अमरूद के पत्ते हेयर ग्रोथ के ल‍िए सीधे ज‍िम्‍मेदार नहीं हैं इसल‍िए बालों की ग्रोथ के ल‍िए अमरूद के पत्ते असरदार नहीं हैं। एमडीपीआई द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है क‍ि अमरूद के पत्तों का अर्क हार्मोन पर असर डाल सकता है, लेकिन इंसानों में हेयर ग्रोथ को साबित नहीं करता।

यह भी पढ़ें- अमरूद या आंवला, किसमें पाया जाता है ज्यादा Vitamin C? जानें डाइटिशियन से

अमरूद के पत्तों से बालों का झड़ना कम हो सकता है- Guava Leaves Prevents Hair Loss

hair-growth-and-guava-leaves

शुरुआती वैज्ञानिक अध्ययनों से संकेत मिलता है कि अमरूद के पत्तों का अर्क बालों के झड़ने में मदद कर सकता है। यह अर्क (5-अल्फा रिडक्टेस एंजाइम) को रोकने में मदद करता है। ये एंजाइम एंड्रोजेनिक एलोपेसिया (Androgenetic Alopecia) जो क‍ि सबसे कॉमन हेयर लॉस (Hair Loss) समस्‍या है, का कारण माना जाता है।

यह भी पढ़ें- बालों की कई समस्याओं को दूर करते हैं अमरूद के पत्ते, इस तरह से करें इस्तेमाल

बालों को यूवी क‍िरणों से बचाते हैं अमरूद के पत्ते- Guava Leaves Protect Hair From UV Rays

अमरूद के पत्ते अपने फिनॉलिक कंपाउंड के जरिए बालों की जड़ों तक ब्‍लड फ्लो को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। इससे जड़ें मजबूत हो सकती हैं और बालों का झड़ना कम हो सकता है। इन पत्तों में मौजूद व‍िटाम‍िन-सी, कोलेजन को बनाने में मदद करता है, जो केराटिन उत्पादन के लिए जरूरी है, जबकि लाइकोपीन बालों और स्‍कैल्‍प को यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है।

न‍िष्‍कर्ष:

बालों की सेहत के ल‍िए अमरूद के पत्ते फायदेमंद हैं। हालांकि, अभी तक इसके प्रमाण पारंपरिक घरेलू उपचारों पर आधारित हैं। इंसानों पर बड़े लेवल पर र‍िसर्च की कमी है इसल‍िए यह कहना गलत नहीं होगा क‍ि बालों की ग्रोथ के ल‍िए अमरूद के पत्ते सीधे तौर पर फायदेमंद नहीं हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

Read Next

हेयर वॉश करने से एक घंटे पहले या एक रात पहले ऑयलिंग करना, क्या है ज्यादा फायदेमंद? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 30, 2025 13:26 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS