Does Facial Hair Increase with Age in Hindi: पुरुषों के चेहरे पर बालों की ग्रोथ बहुत तेज होती है। वहीं, महिलाओं के चेहरे पर हल्के-हल्के बाल होते हैं, जो ब्लीचिंग या थ्रेडिंग की मदद से निकल जाते हैं। लेकिन कुछ महिलाओं के चेहरे पर बालों की ग्रोथ ज्यादा देखने को मिलती है। कुछ महिलाओं के चेहरे पर बाल घने नजर आते हैं। ये बाल महिलाओं की खूबसूरती को खराब कर सकते हैं। वैसे तो चेहरे पर बालों की ग्रोथ ज्यादा होने के कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। लेकिन क्या उम्र के साथ चेहरे के बालों की ग्रोथ भी तेज होती है? आइए, अपोलो अस्पताल, सिकंदराबाद की वरिष्ठ सलाहकार और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. राज्य लक्ष्मी से जानते हैं कि बढ़ती उम्र में चेहरे के बालों की ग्रोथ क्यों बढ़ती है?
क्या उम्र के साथ चेहरे के बालों की ग्रोथ बढ़ती है?- Is Facial Hair Increasing With Age in Hindi
डॉ. राज्य लक्ष्मी बताती हैं कि उम्र के साथ बालों की ग्रोथ बढ़ सकती है। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। आइए, जानते हैं-
1. हार्मोनल बदलाव
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, चेहरे के बालों की ग्रोथ भी तेज हो सकती है। इसका मुख्य कारण, बढ़ती उम्र में शरीर में हार्मोनल बदलाव है। शरीर में हार्मोनल असंतुलन होने की वजह से चेहरे और ठुड्डी पर बाल ज्यादा नजर आ सकते हैं। खासकर, जब शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर कम और एंड्रोजन का उत्पादन अधिक होने लगता है।
2. पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम
पीसीओडी महिलाओं में होने वाली एक समस्या है, जिसकी वजह से पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं। पीसीओडी बांझपन का कारण भी बन सकता है। यह हार्मोनल बदलाव की वजह से होता है। पीसीओडी से पीड़ित महिलाओं को हार्मोनल अंसतुलन की वजह से चेहरे पर ज्यादा बाल नजर आ सकते हैं। इस स्थिति में शरीर में एंड्रोजन हार्मोन का स्तर अधिक हो जाता है।
3. एंड्रोजेनिक दवाइयां
एंड्रोजेनिक दवाइयां भी बढ़ती उम्र में फेशियल हेयर का कारण बन सकता है। आपको बता दें कि एंड्रोजेनिक दवाइयों का उपयोग, हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी या कुछ बीमारियों के इलाज में किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- महिलाओं के मुंह और ठुड्डी के आसपास बाल क्यों निकलने लगते हैं? डॉक्टर से जानें कारण और बचाव का तरीका
4. डिम्बग्रंथि ट्यूमर
डिम्बग्रंथि ट्यूमर, अंडाशय में विकसित होने वाली बीमारी है। इसमें कोशिकाओं की अंडाशयन में असामान्य वृद्धि होने लगती हैं। यह बीमारी बेहद घातक साबित हो सकती है। इस स्थिति में हार्मोनल असंतुलन भी हो सकता है। इसकी वजह से भी बढ़ती उम्र में चेहरे पर बालों की ग्रोथ तेज हो सकती है।
5. कुशिंग सिंड्रोम
कुशिंग सिंड्रोम में कोर्टिसोल हार्मोन का उत्पादन अधिक होने लगता है। जब शरीर में लंबे समय तक इस हार्मोन का स्तर अधिक बना रहता है, तो फेशियल हेयर ग्रोथ तेज हो सकती है। खासकर, अगर आपकी उम्र अधिक है, तो कुशिंग सिंड्रोम चेहरे के अधिक बालों का कारण बन सकता है।