मध्य प्रदेश के छतरपुर में व्यक्ति के मलाशय से निकली 16 इंच लंबी लौकी, दो घंटे तक चला ऑपरेशन

Doctors Remove 16 inch lauki from Mans Rectum: मध्य प्रदेश में डॉक्टरों ने व्यक्ति के मल द्रार से 16 इंच लंबी लौकी निकाली है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
मध्य प्रदेश के छतरपुर में व्यक्ति के मलाशय से निकली 16 इंच लंबी लौकी, दो घंटे तक चला ऑपरेशन

Doctors Remove 16 inch lauki from Mans Rectum: दुनियाभर में आए दिन अजीबो-गरीब मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 60 वर्षीय किसान के मलाशय से 16 इंच की लौकी निकाली गई है। जानकारी के मुताबिक खजुराहो के एक किसान को जिला अस्पताल में गंभीर हालत में लाया गया। दरअसल, किसान को पेट दर्द की शिकायत होने के बाद अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मरीज का अल्ट्रासाउंड कर मलाशय में से 16 इंच की लौकी होने की पुष्टि की। आइये जानते हैं पूरे मामले के बारे में। 

मलद्वार के अंदर मिली लौकी 

अस्पताल लाए जाने के बाद डॉक्टरों ने मरीज का अल्ट्रासाउंड किया, जिसमें यह पता लगा कि मरीज के मलद्वार के अंदर लौकी मौजूद थी। इसके बाद डॉक्टरों ने 2 घंटे तक इसकी सर्जरी कर मल द्वार से लौकी को सफलतापूर्वक निकाला। मामला काफी हैरान कर देने वाला था और अब तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आखिरकार लौकी मरीज के मल द्वार तक कैसे पहुंची। डॉ. नंदकिशोर जाटव के साथ अन्य डॉक्टरों ने मिलकर इस ऑपरेशन को पूरा किया। 

इसे भी पढ़ें - 4 तरह की होती है बवासीर, इनके लक्षणों से जानें आपको कौन सी है?

फट चुकी थीं नसें 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मल द्वार में लौकी जाने के कारण मरीज के मल के रास्ते की नसें तक फट चुकी थीं, जिसकी वजह से उसे काफी दर्द हुआ। फिलहाल मरीज खतरे से बाहर है और उसकी हालत में भी काफी सुधार है। यह मामला काफी संगीन और चौंका देने वाला है। 

 

Read Next

साल 2023 में करीब 40 मिलियन लोग हो चुके हैं HIV का शिकार, यूएन की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Disclaimer