Bihar Children Dies due To You Tube Guided Surgery by Doctor: दुनियाभर में ऐसे बहुत से मामले आते रहते हैं, जहां स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों की लापरवाही के कारण लोगों की जान जाती है। ऐसा ही एक मामला बिहार के छपरा से सामने आया है, जहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब से देखकर एक 15 साल के बच्चे की पथरी की सर्जरी कर दी। गालब्लेडर से पथरी हटाने की इस सर्जरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई है। बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा गांव में यह सर्जरी की गई। मिली जानकारी के मुताबिक सर्जरी करने के बाद आरोपी डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद करके फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पेट दर्द की शिकायत के बाद गया डॉक्टर के पास
परिजनों के मुताबिक बच्चे को पथरी की समस्या थी। पथरी के कारण हो रहे उल्टी और पेट दर्द के चलते वह डॉक्टर के पास गया। फर्जी डॉक्टर ने पेट से पथरी निकालने की बात कहकर सीधा बच्चे की सर्जरी कर दी। जिसके बाद उसकी तबियत अचानक बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी सहमति के बिना ही डॉक्टर ने बच्चे का ऑपरेशन करने लगा था। विरोध करने पर उसने कहा कि डॉक्टर आप हैं या मैं।
इसे भी पढ़ें - Maze Surgery: मेज़ सर्जरी क्या है? डॉक्टर से जानें हृदय रोगियों को कब पड़ती है इसकी जरूरत
हालत बिगड़ने पर ले गया बड़े अस्पताल
हैरानी की बात यह है कि सर्जरी असफल होने के बाद जब बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी थी तो झोलाछाप डॉक्टर उसे खुद बड़े अस्पताल ले गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे (गोलू शाह) ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद डॉक्टर बच्चे के शव को अपने क्लीनिक पर ले आया।
Conclusion - सही जानकारी के अभाव में देश में ऐसी कई घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए अगर आपके साथ इस तरह की कोई समस्या है तो ऐसे में किसी झोलाछाप डॉक्टर के पास जाने के बजाय सर्टिफाइड डॉक्टर से मिलें।
Read Next
दिल्ली में वयस्कों पर BCG वैक्सीन के असर को लेकर चल रहा ट्रायल, 50 हजार लोगों को लगाया गया टीका
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version