Homemade Herbal Shampoo For Oily Hair In Hindi: ऑयली बालों की समस्या से काफी लोग परेशान रहते हैं। खासतौर पर गर्मी के मौसम में पसीने से बाल बहुत ज्यादा तैलीय और चिपचिपे हो जाते हैं। ऑयली बाल हमारा पूरा लुक बिगाड़ देते है। इनके साथ कोई अच्छा हेयरस्टाइल भी नहीं बन पाता है। अक्सर लोग ऑयली बालों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के महंगे शैंपू यूज करते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले अधिकतर शैंपू केमिकल्स से भरे होते हैं। लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से बालों को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में आपको केमिकल बेस्ड शैंपू के बजाय हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसा हर्बल शैंपू बनाना सिखा रहे हैं, जो न सिर्फ आपके बालों से एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव करेगा, बल्कि बालों को सॉफ्ट और सिल्की भी बनाएगा। सबसे खास बात यह है कि इसमें प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आपके बालों को कई फायदे मिलेंगे। आइए, जानते हैं ऑयली बालों के लिए घर पर हर्बल शैंपू बनाने का तरीका -
ऑयली बालों के लिए घर पर हर्बल शैंपू बनाने का तरीका - How To Make Homemade Herbal Shampoo For Oily Hair In Hindi
सामग्री
- 50 ग्राम सूखा आंवला
- 50 ग्राम रीठा
- 50 ग्राम शिकाकाई
- 50 ग्राम मेथी दाना

विधि
- हर्बल शैंपू बनाने के लिए सभी चीजों को पानी से अच्छी तरह धो लें। फिर इन्हें दो गिलास पानी में रातभर के लिए भिगोकर रख दें। सुबह इन सबको हाथों से अच्छी तरह मसल लें।
- अब एक पैन में डालकर इन्हें धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें।
- जब पानी आधा रह जाए, तो गैस बंद कर दें और ठंडा होने के लिए रख दें।
- जब यह ठंडा हो जाए तो इसे छानकर बोतल में भर लें।
- हफ्ते में 2 से 3 बार इस शैंपू से अपने बालों को धोएं।
ऑयली बालों के लिए हर्बल शैंपू के फायदे - Herbal Shampoo Benefits For Oily Hair In Hindi
- आंवला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। यह स्कैल्प पर मौजूद गंदगी और डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो संक्रमण और डैंड्रफ का हटाने में मदद करते हैं। आंवला बालों की ग्रोथ और चमक बढ़ाने में भी फायदेमंद होता है।
- रीठा बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं का रामबाण इलाज है। यह बालों को झड़ने से रोकता है और उन्हें घना बनाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प के संक्रमण और डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं।
- बालों के लिए शिकाकाई बहुत फायदेमंद होती है। इसमें विटामिन-ए, विटामिन-सी, विटामिन-के और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो बालों को मोटा-घना बनाने में मददगार हैं। यह बालों से एक्स्ट्रा ऑयल और डैंड्रफ को रिमूव करने में भी मदद करती है।
- मेथी दाना बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन, प्रोटीन, पोटैशियम, आयरन और जिंक जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में काफी मददगार हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प पर मौजूद डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद करते हैं। मेथी दाना बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मददगार होता है।