ऑयली बालों के चिपचिपेपन से हैं परेशान? जानें इसे दूर करने के 5 घरेलू उपाय

Home Remedies For Oily Hair: ऑयली बालों की समस्या को कम करने के लिए इन घरेलू उपायों को कर सकते हैं। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Mar 17, 2023 14:10 IST
ऑयली बालों के चिपचिपेपन से हैं परेशान? जानें इसे दूर करने के 5 घरेलू उपाय

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Home Remedies For Oily Hair: आज के समय में हर कोई सुंदर, घने और लंबे बाल चाहता है। लेकिन पोषक तत्वों की कमी, गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और खराब लाइफस्टाइल की वजह से आजकल बाल कम उम्र में ही झड़ने लगते हैं और असमय सफेद भी हो जाते हैं। वहीं कई लोग ऑयली बालों से काफी परेशान रहते है। ऑयली बाल शैंपू करने के थोड़े समय के बाद ही तैलीय नजर आते हैं। जिससे बालों की खूबसरती कम होती है और बालों में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। बालों ऑयली रहने से बालों में चिपचिपाहट महसूस होती है और बाल जल्दी झड़ते भी हैं। बालों के तैलीय होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे गर्मी के मौसम में, नियमित रूप से हेयरवॉश न करना, अत्यधिक पसीना आना और कई बाल बालों में अधिक तेल लगाने की वजह से भी तैलीय बालों की समस्या हो सकती हैं। कई लोग तैलीय बालों को ठीक करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन को कई बार नुकसान भी करते हैं। ऐसे में तैलीय बालों की समस्या को ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद लें सकते हैं। ये उपाय करने से बालों बाल मजबूत होने के साथ शाइनी भी बनेंगे। आइए जानते हैं ऑयली बालों की समस्या दूर करने के  घरेलू उपायों के बारे में।

नारियल तेल

जी हां, नारियल तेल की मदद से तैलीय बालों की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नारियल तेल लें और उसे गुनगुना कर लें। इस तेल से लगभग 15-20 मिनट तक सिर की से मसाज करें। इस तेल को बालों में 1 घंटे के लिए लगा रहने दें। उसके बाद बालों को शैंपू करें। नारियल तेल बालों में प्रोटीन को बढ़ाता है और ये बालों में अच्छे से अब्जॉर्व भी हो जाता है। ऑयली बालों की समस्या को दूर करने के लिए नारियल तेल को उपयोग किया जा सकता है।

सेब का सिरका

सेब का सिरका शरीर के साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण ऑयली बालों की समस्या को कम करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए दो से तीन चम्मच सेब का सिरका में 1 कप पानी में मिला लें। शैंपू करने के बाद इस पानी से बालों को वॉश करें। इसे 5 से 10 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से बालों को धोएं।

hair care

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल ओषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए टी ट्री ऑयल की 12 बूंदे और 3 चम्मच नारियल तेल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों में आधे घंटे के लिए लगा रहने दें। उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इसमें मौजूद एंटीफंगल गुण ऑयली बालों की समस्या को कम करता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में पिएं नमकीन लस्सी, सेहत को मिलेंगे को ये 5 फायदे

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल की मदद से भी तैलीय समस्या को भी कम किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक बाउल में एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को 1 कप पानी में मिलाकर बालों को शैंपू करने के बाद इसे बालों की मसाज करें। उसके बाद बालों को वॉश करे। नींबू बालों से एक्सट्रा तेल हटाकर उन्हे शाइनी बनाने में मदद करता है।

ग्रीन टी

ग्रीन टी शरीर के साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 से 3 टी बैग्स को पानी में उबाल लें। उसके बाद इसे गुनगुना होने पर बालों में इसे आधे घंटे के लिए लगा रहने दें। उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ग्रीन टीको बालों में लगाने से चिपचिपाहट से छुटकारा मिलेगा और बाल शाइनी बनेंगे।

ऑयली बालों की समस्या को दूर करने के लिए इन घरेलू उपायों को कर सकते हैं। लेकिन ध्यान बालों में लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Disclaimer