बालों को स्ट्रेट करने के लिए लगाएं अंडा और ऑलिव ऑयल, जानें तरीका

Hair Straightening at Home: अंडे और ऑलिव ऑयल न सिर्फ स्कैल्प को पोषण देते हुए बालों को स्ट्रेट बनाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को स्ट्रेट करने के लिए लगाएं अंडा और ऑलिव ऑयल, जानें तरीका

Egg and Olive Oil for Hair Straightening: आजकल बालों को स्ट्रेट करने का ट्रेंड लड़कियों के बीच तेजी से बढ़ रहा है। बालों को स्ट्रेट करने के लिए लड़कियां प्रेसिंग मशीन, हेयर प्रोडक्ट और ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं। ये सभी चीजें बालों को स्ट्रेट तो करती हैं, लेकिन एक समय के बाद बाल डैमेज होने लगते हैं। ऐसे में आप बालों को स्ट्रेट करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकती हैं। खास बात ये है कि बालों को स्ट्रेट के लिए इस नुस्खे की सभी चीजें किचन में ही मौजूद हैं, तो चलिए देर किस बात की है आइए जानते हैं इसके बारे में।

बालों को स्ट्रेट करने के लिए आप अंडे और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों ही चीजें न सिर्फ स्कैल्प को पोषण देने का काम करती है बल्कि हेयर को स्ट्रेट भी कर सकती है। आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका।

बालों को स्ट्रेट करने के लिए लगाएं अंडा और ऑलिव ऑयल

इसके लिए आप अंडे और ऑलिव ऑयल को हेयर मास्क, हेयर क्रीम या हेयर पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

सामग्री

ऑलिव ऑयल - 1 चम्मच

अंडे - 1 से 2 

इसे भी पढ़ेंः हरा नहीं चेहरे पर लगाएं लाल एलोवेरा जेल, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

How to Use Egg and Olive Oil for Hair Straightening in Hindi

बनाने का तरीका

सबसे पहले एक बाउल में अंडे को फोड़ लें।

अंडे में ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं।

आपको ये मिश्रण तब तक मिलाना है जब तक ये स्मूथ पेस्ट की तरह तैयार न हो जाए।

बालों को स्ट्रेट करने वाला अंडे और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क तैयार हो चुका है।

कैसे लगाए अंडे और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क - How to Use Egg and Olive Oil hair mask

इसे करने के लिए सबसे पहले बालों को कंघी की मदद से सुलझा लें।

अब मांग निकालते हुए स्कैल्प से लेकर नीचे तक ये पेस्ट लगाएं।

आप चाहें तो ब्रश पर इस पेस्ट को लगाकर बालों की कंघी कर सकते हैं।

जब हेयर मास्क पूरे बालों पर लग जाए तो इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें।

हेयर मास्क जब सही तरीके से सूख जाए तो बालों को ठंडे पानी से धो लें।

बालों को पानी से धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।

पहली बार लगाने के बाद से ही आपके बाल स्ट्रेट हो जाएंगे।

बालों को हमेशा स्ट्रेट रखने के लिए आप सप्ताह में 1 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंडे और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क के फायदे - Benefits of Egg and Olive oil on Hair Mask

बालों में ऑलिव ऑयल और अंडे लगाने से ये स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है, जिससे वो घने और लंबे बनते हैं।

ये हेयर मास्क बालों की खोई हुई शाइन को भी वापस लाने में मदद करता है। ऑलिव ऑयल के पोषक तत्व बालों का डैमेज खत्म करते हैं, जिससे वो चमकदार बनते हैं।

ऑलिव ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होता है, जो स्कैल्प की ड्राइनेस को खत्म करने डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है।

Pic Credit: Freepik.com

 

Read Next

रेशमी-मुलायम बाल पाने हैं तो घर पर ही करें ये 5 उपाय, पाएं पार्लर के झंझट से छुट्टी

Disclaimer